scorecardresearch

वेट ट्रेनिंग क्या महिलाओं का शरीर पुरुषों जैसा कठोर बना देती है? फिटनेस एक्सपर्ट से जानते हैं इस सवाल का जवाब

जहां योग और कार्डिया करने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ने लगता है और थकान व आलस्य से राहत मिलती है। वहीं वेट ट्रेनिंग से बोन डेंसिटी में सुधार आने लगता है और मसल्स मास बढ़ने लगता है। रखें वेट ट्रेनिंग के दौरान इन बातों का ख्याल ।
Updated On: 28 Mar 2025, 12:27 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
weight training ke Tips
वेट ट्रेनिंग करने से बॉडी मूवमेंट उचित बनी रहती है और पोश्चर में बेहतर परिवर्तन आने लगता है! चित्र : शटरस्टॉक

एक उम्र के बाद शरीर में कई बदलाव आने लगते है। कभी कमर में दर्द, तो कभी पीठ में ऐंठन। इसके अलावा सीढ़िया चढ़ना और देर तक चलना भी कभी कभार मुश्किल लगने लगता है। ऐसे में अधिकतर महिलाओं को 40 के बाद करने की सलाह दी जाती है। मगर वज़न उठाने की इस प्रक्रिया को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं। जहां कुछ में चोटिल होने का डर बैठ जाता है, तो पुरूषों के ही समान बॉडी के मसकुलिन यानि मर्दाना दिखने से घबराने लगती हैं। जानते हैं इन धारणाओं के पीछे क्या है सच्चाई और वेट ट्रेनिंग के दौरान रखें किन बातों का ख्याल (weight training effect on body)।

वजन उठाने को लेकर बहुत से मिथ्स फैले हुए हैं। सबसे आम है वेट ट्रेनिंग से मसक्यूलिन और भारी दिखने का जोखिम। हांलाकि ये सच नहीं है, जब कि हर दिन वेट ट्रेनिंग करने और वेटलिफ्टिंग से मसल्स की मज़बूती बढ़ने लगती है। इस बारे में फिटनेस एक्सपर्ट मुकुल नागपॉल बताते हैं कि महिलाओं को वेट ट्रेनिंग से पहले इस बात को समझना होगा कि शरीर की क्षमता के अनुसार ही व्यक्ति को अलग वेट दिया जाता है। एक्सपर्ट के अनुसार फिटनेस लक्ष्यों तक पहुँचने और उन्हें पूरा करने के लिए वेट ट्रेनिंग (weight training effect on body) एक प्रभावी तरीका है।

जहां योग और कार्डियो करने से शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ने लगता है और थकान व आलस्य से राहत मिलती है। वहीं वेट ट्रेनिंग से बोन डेंसिटी में सुधार आने लगता है और मसल्स मास बढ़ने लगता है। शरीर को एक्टिव रखने के लिए पुशअप्स, पुलअप्स और चिनअप्स किए जाते है।

Weight training ke fayde
वेट ट्रेनिंग से बोन डेंसिटी में सुधार आने लगता है और मसल्स मास बढ़ने लगता है। चित्र : शटरस्टॉक

क्या वेट ट्रेनिंग महिलाओं के शरीर को पुरुषों जैसा बना देती है? (weight training effect on body)

सिंगापुर फिजिकल एक्टिविटी गाइडलाइन्स के अनुसार महिलाओं के शरीर में मांसपेशियों को बनाने वाले हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का केवल एक अंश ही बनता है। ऐसे में उनका शरीर मसक्यूलिन नहीं दिखता है। दरअसल, महिला बॉडीबिल्डर की तरह दिखने के लिए कई सालों तक खास ट्रेनिंग और डाइट दी जाती हैं। महिलाओं को सप्ताह में 2 या उससे ज़्यादा दिन मध्यम या हाई इंटैसिटी मांसपेशियों को मज़बूत करने वाली गतिविधियाँ करनी चाहिए। सभी मसल्स ग्रुप शामिल होने से शरीर को मज़बूती मिलने लगती है।

क्या है वेट ट्रेनिंग शुरू करने की सही उम्र (Right age to start weight training)

फिटनेस एक्सपर्ट शिखा सिंह बताती हैं कि वेट ट्रेनिंग से वेटलॉस में मदद मिलती है और हड्डियों की मज़बूती बढ़ने लगती है। आमातैर पर 10 साल की उम्र से इसे शुरू किया जा सकता है और 80 साल की उम्र तक इसे किया जा सकता है। इससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य उचित बना रहता है। इससे बॉडी के पोश्चर में सुधार होता है और अतिरिक्त फैट से मुक्ति मिल जाती है। इससे शरीर दिनभर एक्टिव और हेल्दी रहता है।

वेट ट्रेनिंग शुरू करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान (Tips to remember while doing weight training)

1. फिटनेस लेवल के मुताबिक वेट सेट करें

वेट को बॉडी वेट और फिटनेस लेवल के अनुसार चुना जाता है। एक्सपर्ट की देखरेख में ही वेट ट्रेनिंग करने से बॉडी मूवमेंट उचित बनी रहती है और पोश्चर में बेहतर परिवर्तन आने लगता है। शुरूआत लाइट वेट से करें। इससे जल्दी थकान होने से बचा जा सकता है। वज़न को शरीर की क्षमता के अनुसार ही उठाएं और रखें।

Weight se kandhon ki majbooti badhti hai
वेट को बॉडी वेट और फिटनेस लेवल के अनुसार चुना जाता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. सही फ़ॉर्म को चुनें

किसी भी तरह के नुकसान से शरीर को बचाने के लिए सही फॉर्म को चुनना ज़रूरी है। इससे चोटिल होने का जोखिम कम होने लगता है। इसके लिए पीठ को सीधा रखने, कोर की मांसपेशियों का इस्तेमाल करने और आगे की ओर झुकते समय शरीर का संतुलन बनाए रखने का प्रयास करें। वजन उठाते या व्यायाम करते समय लापरवाही से अनचाही चोट लग सकती है। वेट ट्रेनिंग से मांसपेशियों की ताकत में ज़्यादा वृद्धि होती है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

3. वजन को धीरे धीरे बढ़ाने का प्रयास करें

शुरुआत में शरीर के संतुलन को बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। ऐसे में वजन की मात्रा को धीमी गति से बढ़ाने का प्रयास करें। जब आप वज़न को उठाने में कंफर्टएबल महसूस करने लगते हैं, तो उस वक्त वेट को बढ़ाया जा सकता है। इससे मसल्स की मज़बूती को भी बढ़ावा मिलने लगता है।

weight kaise badhayein
शुरुआत में शरीर के संतुलन को बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। ऐसे में वजन की मात्रा को धीमी गति से बढ़ाने का प्रयास करें। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. अन्य एक्सरसाइज़ को वेट ट्रेनिंग के साथ जोड़ें

ताकत बढ़ाने और मसल्स की मज़बूती के लिए वेट ट्रेनिंग प्रभावी उपाय है। हांलाकि कार्डियो, बॉडीवेट मूवमेंट और डायनेमिक स्ट्रेचिंग जैसे अन्य व्यायामों को शामिल करने से वेटलॉस के अलावा शरीर को और भी कई अन्य फायदे मिलने लगते है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख