क्या आपको मालूम है, हल्दी की चाय या हल्दी पानी का सेवन आपकी वेट लॉस का साथी बन सकता है! यदि नहीं तो आपको बताएं की हल्दी में कई ऐसे कंपाउंड और पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है, जो वजन घटाने में आपकी सहायता कर सकते हैं। आमतौर पर हल्दी को भारतीय घरों में मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। परंतु असल में यह केवल एक मसाला नहीं है, इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए भिन्न रूपों में फायदेमंद हो सकते हैं (turmeric tea for weight loss)। अब आप सोच रही होंगी, आखिर हल्दी वजन कम करने में किस तरह फायदेमंद होती है? तो चिंता न करें, आज हम आपको बताएंगे वेट लॉस में टर्मरिक वॉटर के फायदे (turmeric tea for weight loss)।
हल्दी का पानी शुरुआत के लिए, हल्दी के तीखे स्वाद को बर्दाश्त किए बिना इसके लाभ पाने का एक शानदार तरीका है। इस जड़ी बूटी को वजन घटाने में सहायता करने के लिए जाना जाता है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।
अधिक वजन वाले लोगों ने डाइट के साथ 95 प्रतिशत कर्क्यूमिन (हल्दी में पाया जाने वाला एक कंपाउंड) युक्त 800 मिलीग्राम सप्लीमेंट लिया, जिसमें पहले 30 दिनों के दौरान बॉडी मास इंडेक्स में 2 प्रतिशत तक का बदलाव देखा गया, जो 60 दिनों के बाद 5-6 प्रतिशत तक बढ़ गया, जो 8 प्रतिशत से अधिक शरीर की फैट में कमी के बराबर है।
सूजन का संबंध मोटापे या शरीर में अत्यधिक फैट के जमाव से होता है। हल्दी एक एंटी इन्फ्लेमेटरी मसाला है, जो सूजन और संबंधित ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है, और इस प्रकार वजन कम करने में उपयोगी होता है।
एक अच्छा पाचन तंत्र वजन को कम करने की कुंजी है। हल्दी की चाय पेट की बीमारी जैसे गैस, सूजन से राहत दिलाने में मदद करती है, और मल त्याग को बेहतर बनाती है। जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है।
हल्दी की पानी का नियमित सेवन पेट में मौजूद पित्त उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। यह एक पाचक रस है, जो फैट को पायसीकृत करने और उसके मेटाबॉलिज्म में मदद करता है। यह प्रक्रिया इस मसाले को वजन कम करने का एक शानदार तरीका बनाती है।
हल्दी की चाय शुगर के स्तर को नियंत्रित करने और इंसुलिन प्रतिरोध को रोकने में मदद करती है। नतीजतन, आपके शरीर में अतिरिक्त फैट जमा नहीं होती।
हल्दी पाउडर
अदरक का पेस्ट
पानी
एक सॉस पैन में थोड़ा पानी डालें।
अदरक और हल्दी का पाउडर डालें और पानी को उबलने दें।
एक बार जब यह उबल जाए, तो तुरंत आंच बंद कर दें और इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें।
पीने से पहले इसे छान लें।
आप इसे हल्दी की चाय और पानी दोनों कह सकती हैं।
सालों से, हल्दी हमारे शरीर में कई बीमारियों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल होती चली आ रही है, और यह भारतीय मसालों के स्वाद का एक अनिवार्य हिस्सा है। अपने भोजन में एक चम्मच हल्दी पाउडर ऐड करें, इस प्रकार आप अतिरिक्त लाभों के लिए हर दिन हल्दी वाला पानी भी पी सकती हैं। आप नाश्ते से पहले या रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म हल्दी वाले पानी में एक चम्मच शहद डालकर पीएं।
वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए
बीएमआई चेक करेंयह भी पढ़ें : इम्यून सिस्टम मजबूत करने के 10 तरीके, डॉक्टर से जानिए कौन सी चीजें करती हैं इम्यूनिटी कमजोर