Pelvic floor exercises : हर महिला के लिए जरूरी है पेल्विक फ्लोर मसल्स का ध्यान रखना, ये 5 एक्सरसाइज करेंगी आपकी मदद
नियमित रूप से पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज़ का अभ्यास करने से पेट और पेल्विक मसल्स को फायदा मिलता है। जानते हैं पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को हेल्दी बनाए रखने के लिए 5 तरह की एक्सरसाइज़
कभी पेट, कभी टांगों तो कभी बाजूओं पर दिखने वाले अतिरिक्त फैट्स को बर्न करने के लिए अक्सर लोग एक्सरसाइज़ की मदद लेते हैं। मगर दिनभर में कई बार होने वाला यूरिन लीकेज (Urine leakage) और अनियमित बॉवल मेंवमेंट पर उनका ध्यान नहीं जाता है। दरअसल, उम्र के साथ महिलाओं के पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियां (Pelvic floor muscles) में कमज़ोरी बढ़ने लगती हैं, जिससे ब्लैडर, बॉवल और यूटर्स पर उसका असर दिखने लगता है। ऐसे में व्यायाम की मदद से पेल्विक फ्लोर मसल्स को हेल्दी बनाए रखना बेहद आसान है। जानते हैं पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को हेल्दी बनाए रखने के लिए 5 तरह की एक्सरसाइज़ (exercises to strengthen your pelvic floor)।
क्यों जरूरी है पेल्विक फ्लोर मसल्स का मजबूत होना (Why is it important to strengthen the pelvic floor muscles?)
इस बारे में फिटनेस एक्सपर्ट पूजा मलिक बताती हैं कि पेल्विक फ्लोर मसल्स (Pelvic floor muscles) मांसपेशियों का एक ऐसा समूह है जो ब्लैडर, यूटर्स और बॉवल मूवमेंट को नियंत्रित करता है। ये मांसपेशियां प्यूबिक बोन और टेलबोन से जुड़ी हुई होती है। इन्हें मज़बूती प्रदान करने से न केवल यूटर्स को हेल्दी बनाकर यूरिन लीकेज (tips to deal with urine leakage) से बचा जा सकता है बल्कि बॉवल मूवमेंट को नियमित रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये सेक्सुअल हेल्थ को भी फायदा पहुंचाता है। वे महिलाएं, जो गर्भवती हैं, अगर वे अंडर गाइडेंस पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज़ करती हैं, तो उन्हें बेहद फायदा मिलता है।
इन एक्सरसाइज़ की मदद से करें पेल्विक फ्लोर मसल्स मज़बूत (Strengthen pelvic floor muscles with the help of these exercises)
1. हील स्लाइड (Heel slide)
इस एक्सरसाइज़ को करने के लिए मैट पर पीठ के बल लेट जाएं और टांगों को घुटनों से मोड़कर रखें। दोनों हाथों को पेट पर रख लें।
अब गहरी सांस लें और दाईं टांग को घुटने से मोड़ते हुए हिप के पास लेकर आएं। उसके बाद सांस छोड़ते हुए टांग को सीधा करें।
इस प्रक्रिया को 10 से 20 बार 2 से 3 सेट्स में दोहराने का प्रयास करें। इससे पेल्विक फ्लोर मसल्स की मज़बूत बढ़ने लगती है।
लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें