scorecardresearch facebook

Dhanurasana : पाचन मजबूत कर गैस और एसिडिटी से राहत दिलाता है धनुरासन, यहां हैं इसके और भी फायदे

धनुरासन के अभ्यास से पेट की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस होता है, जिससे पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है। इसके अपर बॉडी को भी फायदा मिलता है, जिससे शरीर का पोश्चर संतुलित हो जाता है। जानते हैं धनुरासन करने की विधि और कुछ अन्य फायदे भी
सभी चित्र देखे Dhanurasana ke fayde
धनुरासन को करने के दौरान शरीर की स्थिति धनुष के समान हो जाती है। इससे मांसपेशियों में खिंचाव आता है। चित्र अडोबी स्टॉक
Published On: 25 Jul 2024, 08:00 am IST

मानसून के दिनों में पाचन संबधी समस्याएं बढ़ने लगती है। इसके लिए अधिकतर लोग आहार में बदलाव लेकर आते हैं। मील में चेंजिज़ के अलावा शारीरिक सक्रियता भी आवश्यक है। सुबह और शाम कुछ देर योगासन का अभ्यास पाचनतंत्र (digestion) को मज़बूती प्रदान करता है। धनुरासन का अभ्यास करने से पेट में दर्द, ब्लोटिंग (bloating) और एसिडिटी (acidity) से राहत मिलती है। इसके अलावा मसल्स को मज़बूती भी मिलने लगती है। रोज़ाना इस योगासन से शरीर मानसून में एक्टिव और हेल्दी रहता है। जानते हैं धनुरासन क्या है और इससे शरीर को क्या फायदे मिलते हैं (Dhanurasana benefits) ।

धनुरासन किसे कहते हैं (What is Dhanurasana)

इस बारे में बातचीत करते हुए योग एक्सपर्ट सुमिता गुप्ता बताती हैं कि धनुरासन (Bow pose) को करने के दौरान शरीर की स्थिति धनुष के समान हो जाती है। इससे मांसपेशियों में खिंचाव आता है और कंधों के मसल्स (shoulders muscles)  को मज़बूती मिलती है। वे लोग जो डाइजेशन संबधी समस्याओं से ग्रस्त है, उनके लिए ये योगासन कारगर है। इसके अलावा टांगों की स्टिफनेस को दूर किया जा सकता है। साथ ही शरीर के पोश्चर (Body posture) में सुधार आता है। सुबह उठकर इसका अभ्यास करने से एसिडिटी (acidity) और ब्लोटिंग (bloating) से राहत मिलती है।

Jaanein dhanurasan kise kehte hain
वे लोग जो डाइजेशन संबधी समस्याओं से ग्रस्त है, उनके लिए ये योगासन कारगर है। चित्र : शटरस्टॉक

जानें धनुरासन के फायदे (Benefits of Dhanurasana)

1. डाइजेशन को करे बूस्ट (Boost digestion)

मानूसन के दिनों में अधिकतर लोगों को पाचन संबधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अपच, ब्लोटिंग और पेटदर्द से बचने के लिए धनुरासन का अभ्यास करें। इससे पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आता है, जिससे पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है।

2. शरीर में लचीलापन बढ़ाए (Increase Flexibility)

मांसपेशियों में बढ़ने वाली स्टिफनेस को दूर करने के लिए धुनरासन को रूटीन में शामिल करें। इससे शारीरिक अंगों में होने वाले दर्द से बचा जा सकता है। साथ ही रीढ़ की हड्डी को मज़बूती मिलती है। इसका नियमित अभ्यास शरीर को फलेक्सीबल बनाए रखने में मदद करता है।

Yoga se shareer mei flexibility badhaayein
मांसपेशियों में बढ़ने वाली स्टिफनेस को दूर करने के लिए धुनरासन को रूटीन में शामिल करें।

3. पोश्चर में लाए सुधार (Improved Posture)

रोज़ाना धनुरासन का अभ्यास करने से कंधों के मसल्स में खिंचाव बढ़ता है, जिससे शरीर के उपरी हिस्से को मज़बूती मिलती है। इसके अलावा बॉडी पोश्चर (body posture) में भी सुधार आने लगता है। लगातार बैठने से कंधों में आने वाले झुकाव को कम करके अपर बॉडी को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

4. रीढ़ की हड्डी को मिलती है मज़बूती (Spine gets strength)

योग से दिन की शुरूआत करने से शारीरिक अंगों में बढ़ने वाले दर्द से बचा जा सकता है। धनुरासन का अभ्यास करने से पेट की मांसपेशियों के अलावा रीढ़ की हड्डी (Spine bone) को मज़बूत बनाने में मदद मितली है। इससे शारीरिक थकान दूर होती है और लोअर बैक पेन से राहत मिल जाती है।

5. ब्रेस्ट के मसल्स में लाए कसावट (Uplift the breast)

इस योगासन को रोज़ाना करने से शरीर के मसल्स स्ट्रेच (muscles stretch) होने लगते हैं, जिससे अपर बॉडी को फायदा मिलता है। इससे कंधों की मज़बूती के अलावा महिलाओं में सैगी ब्रेस्ट यानि स्तनों के लटकने की समस्या भी हल हो जाती है। इसके नियमित प्रयास से ब्रेस्ट अपलिफ्ट होने लगती है। 

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?
yoga ke fayde
इस योगासन को रोज़ाना करने से शरीर के मसल्स स्ट्रेच (muscles stretch) होने लगते हैं, जिससे अपर बॉडी को फायदा मिलता है। चित्र ; अडोबी स्टॉक

धुनरासन करने के स्टेप्स (Steps of Dhanurasana)

  • इस योगासन को करने के लिए पेट के बल लेट जाएं। अब टांगों को एकदम सीधा कर लें और गर्दन को आगे की ओर रखें।
  • घुटनों को मोड़ लें और उपर की ओर लेकर आएं। अब दोनों बाजूओं को पीछे लेकर जाएं और टांगों को पकड़ने का प्रयास करें।
  • इसके बाद गर्दन को उपर उठाएं और अपर बॉडी को स्ट्रेच करें। आसमान की ओर देखें और गहरी सांस लें व छोड़ें।
  • 30 सेकण्ड तक इस योगासन का अभ्यास करने के बाद शरीर को ढ़ीला छोड़ दें।

ये भी पढ़ें- लोअर बैली फैट से हैं परेशान, तो इन योगासनों से करें अपने दिन की शुरुआत

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख