क्या योगाभ्यास गर्भाशय को भी स्वस्थ रख सकता है? जवाब है हां, ये हैं हेल्दी यूट्रस के लिए 6 योगासन

पीसीओएस और पीरियड पेन से लेकर लो लिबिडो तक, गर्भाशय की देखभाल करना आपकी प्रजनन संबंधी सभी समस्याओं को हल कर सकती हैं ये एक्सरसाइज़।
garbhashay ke liye apnaaen yogasana
हार्मोन खासकर एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन नए फाइब्रॉइड के विकास और वृद्धि के प्रमुख कारणों में से एक हैं। चित्र : स्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 20 Jun 2022, 08:00 am IST
  • 120

अपने गर्भाशय को स्वस्थ रखना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जो हर महिला को करनी चाहिए। एक स्वस्थ गर्भाशय आपकी प्रजनन क्षमता को बढ़ाएगा और गर्भावस्था के दौरान किसी भी जटिलता को रोकेगा। एक स्वस्थ गर्भाशय के लिए आप जो सबसे बुनियादी चीजें कर सकती हैं, वे हैं अपनी स्वच्छता का ध्यान रखना और किसी भी समस्या से बचने के लिए अपने डॉक्टर से नियमित जांच कराएं। मगर, एक और बात है जिसका आप ध्यान रख सकती हैं। इसलिए गर्भाशय की देखभाल के लिए कुछ योग (Yoga poses for uterus) मुद्राएं आजमाएं।

हेल्थ शॉट्स ने अक्षर योग अनुसंधान और विकास केंद्र के संस्थापक, हिमालयन सिद्ध अक्षर से संपर्क किया, जिन्होंने गर्भाशय को स्वस्थ रखने के लिए 6 योगासन बताए।

“हर महिला को खुद को फिट और सक्रिय रखने के लिए नियमित योगा करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आप संतुलित आहार का सेवन करें जिसमें फल, सब्जियां और नट्स शामिल हों क्योंकि ये आपके गर्भाशय के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

अक्षर के अनुसार, गर्भाशय की देखभाल के लिए ये 6 योग मुद्राएं आपकी मदद कर सकती हैं :

1. बद्ध कोणासन (Baddha Konasana)

इस पोज़ के लिए आप अपने पैर को आगे की ओर फैलाकर बैठें और अपनी पीठ को सीधा रखें।

अपने पैरों को अपनी कमर के पास लाएं और अपने पैरों या पंजों को अपनी बाहों से पकड़कर अपने पैरों के तलवों को आपस में मिला लें।

अब अपने कूल्हों को स्ट्रेच करने के लिए सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें।

Baddha Konasana
बद्ध कोणासन (Baddha Konasana). चित्र : हिमालय सिद्धा अक्षर

2. हनुमानासन (Front Split Pose)

इस मुद्रा को स्पिलट के रूप में भी जाना जाता है, जिसे आप ताड़ासन में खड़े होकर शुरू कर सकती हैं और किसी भी पैर से पीछे हट सकती हैं।

सुनिश्चित करें कि आप पैर को जितना संभव हो सके पीछे की ओर खींचे और पैर की उंगलियों को नीचे रखें।

अब पैर की एड़ी को आगे की ओर धकेलना शुरू करें, जिससे आपकी हथेलियां पैर के दोनों ओर नीचे की ओर हों।

3. पश्चिमोत्तानासन (Seated Forward Fold)

इस मुद्रा को करने के लिए, आगे की ओर झुकें, अपने पैरों को आगे की ओर फैलाकर बैठें।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

सांस छोड़ें, आगे झुकें और अपने ऊपरी शरीर को अपने निचले शरीर पर रखने की कोशिश करें।

देखें कि क्या आप अपने पैर की उंगलियों को अपनी हाथों की उंगलियों से पकड़ सकती हैं।

4. हलासन (हल मुद्रा)

इस मुद्रा में आने के लिए अपनी पीठ के बल लेटकर शुरुआत करें। अपनी हथेलियों को अपने शरीर के बगल में फर्श पर रखें।

अपने पैरों को ऊपर उठाएं और अपने पैर की उंगलियों को अपने पीछे छोड़ने के लिए अपनी पीठ के निचले हिस्से को सहारा दें। इस आसन में कुछ देर रुकें।

5. सेतु बंधासन (Bridge Pose)

फर्श पर लेट जाएं, और अपने पैरों को फर्श पर रखते हुए अपने घुटनों को मोड़ें, एड़ियों को जितना हो सके करीब रखें।

सांस छोड़ते ही, अपनी टेलबोन को ऊपर की ओर धकेलें और नितंबों को फर्श से ऊपर उठाएं।

आप अपनी एड़ियों को हथेलियों से पकड़ सकती हैं। ऊपर उठाएं जब तक कि जांघें फर्श के समान न हों।

पुल की मुद्रा बनाने के लिए अपनी थोड़ी को ऊपर उठाएं।

bridge pose karne ke fayde
ब्रिज पोज़ करते समय ये गलतियाँ न करें. चित्र : शटरस्टॉक

6. कपालभाति प्राणायाम (KapalBhati Pranayama)

श्वास लें और श्वास छोड़ने पर ध्यान केंद्रित करें।

अब पेट से सांस लेते हुये अपनी श्वास पर ध्यान केंद्रित करें। और इस प्रक्रिया को बार – बार दोहराएं।

7. योनि मुद्रा (Womb Gesture)

इस मुद्रा का अभ्यास किसी भी स्थिर आसन जैसे सुखासन (आसान मुद्रा) या पद्मासन (कमल मुद्रा) में किया जा सकता है।

हाथों को गोद में लेकर आएं।

मध्यमा, अनामिका और छोटी उंगलियों को आपस में गूंथ लें।

अंगूठे और तर्जनी को एक साथ दबाएं।

आप किसी भी सप्लीमेंट के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करके अपने गर्भाशय के स्वास्थ्य का समर्थन कर सकती हैं जो आपकी मदद कर सकता है। आपको कैफीन का सेवन कम करने और धूम्रपान जैसी अनहेल्दी आदतों से छुटकारा पाने का भी प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें ; क्या आप जानती हैं वेजाइना को साफ करने का सही तरीका? ये 5 तरीके करेंगे आपकी मदद 

  • 120
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख