क्या डैंड्रफ की समस्या से निजात दिला सकता है योग ? चलिए पता करते हैं

आमतौर पर सब सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान होते हैं। लेकिन ब्यूटी टिप्स और घरेलू नुस्खों के बजाय हम बता रहें हैं कुछ प्रभावी योग जो डैंड्रफ से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे।
yoga
योगा और मेडिटेशन है जरूरी। चित्र : शटरस्टॉक
  • 118

डैंड्रफ सर्दियों में होने वाली आम समस्याओं में से एक है। जिस से छुटकारा पाने के लिए हम कई  कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे आजमा लेते हैं। इससे कुछ वक्त के लिए राहत तो मिलती है लेकिन थोड़े समय बाद फिर से रूसी सर से कंधों तक झड़ने लगती है। ऐसे में इसका परमानेंट इलाज खोजना जरूरी है! रूसी की परेशानी से निजात पाने का समय आ गया है। 

अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए आपने योग को जरूर अपनाया होगा। इसलिए योग की मदद से ही हम डैंड्रफ की परेशानी का हल बता रहें हैं। आज हम आपको दो योगासन के बारे में जानकारी दे रहें हैं जिसे फिटनेस रूटीन में शामिल करने से डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता है।

dandruff rokne ke gharelu nuskhe
सर्दी के मौसम डैंड्रफ एक आम समस्या है।चित्र:शटरस्टॉक

जानिए कैसे और क्यों होती है डैंड्रफ? 

डैंड्रफ सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस (seborrheic dermatitis) से संबंधित है, जो खुजली और परतदार त्वचा का कारण बनता है। लेकिन यह केवल सर पर होता है। एनसीबीआई (NCBI) के अनुसार यह इतना सामान्य है कि यह वैश्विक वयस्क आबादी के लगभग आधे हिस्से को प्रभावित करता है। कारण की बात करें तो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन कमजोर पड़ने पर डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न होने लगती है।

जब स्कैल्प को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं पहुंच पाता है तो उसमें कमजोरी आने लगती है। ऐसे में जड़ों से बाल रूखे होकर झड़ने लगते हैं। डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए योगासन काफी फायदेमंद है। यह शरीर के सात स्कैल्प में भी रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है। 

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इन योगासन का अभ्यास करें 

1 अधोमुख श्वानासन मुद्रा (Downward Dog Pose) 

योग में इस आसन को करने से बालों की जड़ों तक उचित मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है। इस मुद्रा को रोजाना 15 मिनट करने से बाल झड़ने की समस्या से निजात मिलता है। साथ ही डैंड्रफ की समस्याएं भी दूर होने लगती है। इस आसन को करने से आपके कोर भी मजबूत होते हैं और शरीर का संतुलन बेहतर होता है। 

अधो मुख श्‍वानासन (downward facing dog pose) . चित्र : शटरस्टॉक
अधो मुख श्‍वानासन (downward facing dog pose) . चित्र : शटरस्टॉक

आसन करने का तरीका 

सबसे पहले मैट पर सीधे खड़े हो जाएं। 

अब शरीर को कमर से मोड़ते हुए आगे की ओर झुके। 

अपने दोनों हाथों से धरती को छुएं।

इस बात का ध्यान रखें कि आपके हाथों और पैरों के बीच में करीब 2 फीट की दूरी होना आवश्यक है।  

अब अपने हाथों को आगे बढ़ाते हुए जमीन के पास ले जाएं। 

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

कोहनी और घुटने को मोड़ने नहीं और 30 से 40 सेकंड तक इसी मुद्रा में रहे और सीधे खड़े हो जाएं। 

दोबारा अपनी वापस मुद्रा में आते समय एकदम से शरीर को सीधा ना करें इसे धीरे-धीरे करें।

2 उत्तानासन (Uttanasana)

यह आसन आपकी डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने में सहायता कर सकता है। इसके साथ ही यह पैरों में दर्द और जकड़न की समस्या में भी फायदेमंद है। यह आसन घुटनों और रीढ़ की हड्डी को भी ताकत देता है। ब्लड सर्कुलेशन की प्रक्रिया में सुधार करता है उत्तानासन। जिसकी वजह से आपके जड़ मजबूत और बाल स्वस्थ रहेंगे। 

उत्तानासन : यह आसन थकान, तनाव और हल्के अवसाद के लक्षणों से निजात दिलाने में मददगार है। चित्र : शटरस्टॉक

आसन करने का तरीका

थोड़ा सा वार्म अप करने के बाद मैट पर सीधे खड़े हो जाएं। 

पैरों को आपस में जोड़ कर रखें और शरीर को नीचे की तरफ मोड़ें। 

घुटनों को सीधा रखें और दोनों हाथों को नीचे की तरफ ले जाएं। 

इतना नीचे जाए कि आपका पेट घुटनों से छुए।

अब अपनी हथेलियों को जमीन पर या एड़ी के पास रखने की कोशिश करें। 

इस अवस्था में कुछ सेकेंड तक रहें। 

शुरू में आप ज्यादा देर तक इस अवस्था में नहीं रह पाएंगे। 

हालांकि अभ्यास के साथ यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पढ़े : पीरियड्स और वर्कआउट! अगर आप भी इसे लेकर कन्फ्यूज हैं, तो सारा अली खान का ये वीडियो आपके लिए है

  • 118
लेखक के बारे में

सेहत, तंदुरुस्ती और सौंदर्य के लिए कुछ नई जानकारियों की खोज में ...और पढ़ें

अगला लेख