भागदौड़ से भरी जिंदगी में कभी-कभी फिटनेस के लिए भी समय निकालना मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ लोग अपनी फिटनेस के लिए रेगुलर जिम जाते हैं। पर ऑफिस जाने वाले ज्यादातर लोग सुबह की जल्दबाज़ी में जिम जाने का भी समय नहीं निकाल पाते। इसके कारण आपके महिलाओं के शरीर के कई हिस्सों में जिद्दी चर्बी जमा हो जाती है। मगर परेशान न हों, क्योंकि यहां हम उन उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप बिना जिम जाए भी फैट बर्न (tips to burn fat) कर सकती हैं।
जिद्दी चर्बी को हटाने या खत्म करने का सबसे पहला तरीका है कि आपको एक संतुलित आहार का ही सेवन करना है। बहुत अधिक तले हुए, मसालेदार खाने और प्रोसेस्ड फूड से आपको बचना बहुत जरूरी है। शरीर में चर्बी को बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार डीप फ्राइड फूड ही होता है।
आपको एक संतुलित आहार में लीन प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, स्वस्थ वसा और प्रचुर मात्रा में फल और सब्जियां शामिल करनी चाहिए। प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, मीठे स्नैक्स और अत्यधिक मात्रा में अस्वास्थ्यकर वसा से बचें या सीमित करें।
अपनी डाइट में फाइबर के सेवन को बढ़ाने से भी आपको शरीर में चर्बी को कम करने में मदद मिल सकती है। अधिक मात्रा में आहार में फाइबर को शामिल करने से वजन को कम करने में मदद मिलती है। फाइबर आपके पाचन तंत्र में धीरे पचता है और आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। जिससे आप कुछ भी अधिक और अनहेल्दी खाने के बचते है।
फल, सब्जियां, साबुत अनाज, मेवे, बीज और फलियां पौष्टिक और उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थों के उदाहरण है इनका सेवन आप अपने फाइबर को बढ़ाने वाली डाइट में कर सकते है।
चर्बी को कम करने के लिए आपको हल्की एक्सरसाइज के साथ प्रोटीन का सेवन करना चाहिए। यह आपको किसी भी तरह की क्रेविंग से बचाता है और आपकी भूख को भी कंट्रोल करता है।
यह वजन को कम रखने और शरीर से फालतू चर्बी को कम करती है। एक अध्ययन में पाया गया कि सुबह नाश्ते में उच्च प्रोटीन वाला आहार खाने से लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस हुआ। प्रोटीन से भरपूर आहार लेने से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन घ्रेलिन का स्तर कम हो सकता है।
जब भी शरीर की जिद्दी चर्बी खत्म करने की बात आती है, तो आपको नियमित रूप से पानी के सेवन से खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। कई अध्ययनों में यह सामने आया है कि यदि आप खाने के साथ पानी पीते हैं, तो इससे आपका पेट जल्दी भरता है और आपके आहार की कुल मात्रा और सेवन की जा रही कैलोरी की संख्या में भी कमी आती है।
याद रखें की हाइड्रेट रहने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक, रेडीमेड जूस का सेवन न करें क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा काफी अधिक होती है। जो आपकी कैलोरी को कम करने की जगह और अधिक बढ़ा सकती है। इसकी जगह आपको चाय या बिना चीनी वाले पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए।
वेट बढ़ने और फैट जमा होने का एक बड़ा कारण रात देर तक खाना खाना भी है। ज्यादातर लोग बिजी होने के कारण रात आठ, नौ या कभी-कभी दस बजे के बाद डिनर करते हैं। जिससे आपके शरीर को उसे पचाने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। नतीजतन इस आहार से शरीर को पोषण मिलने की बजाए वह जगह-जगह फैट के रूप में जमा होने लगता है। इसलिए अगर आप फैट बर्न करना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने डिनर का समय निश्चित करें। यह आपके सोने से कम से कम दो घंटे पहले होना चाहिए।
वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए
बीएमआई चेक करेंये भी पढ़े- गर्दन में दर्द है? तो जानिए इसके अलग-अलग कारण और क्विक रिलीफ टिप्स