उबले चावल का पानी कम कर सकता है वजन, जानिए ये कैसे काम करता है

चावल को उबालकर अलग किया गया पानी शरीर को हाइड्रेट रखने के अलावा वेटलॉस में भी मदद करता है। आमातौर पर लोग इसे राइज़ कांजी के रूप में पीते है। इससे शरीर को प्रोबोयाटिक्स की भी प्राप्ति होती है। अगर आप सामान्य चावल का पानी पीती है, तो बढ़ते वज़न को भी रोका जा सकता है।
Weight loss ke liye rice water
अगर आप सामान्य चावल का पानी पीती है, तो इससे शरीर को विटामिन ई, मैग्नीशियम, फाइबर और जिंक की भी प्राप्ति होती है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 24 Jan 2025, 08:00 am IST

अधिकतर लोग चावल पकाने के बाद उसका बचा हुआ पानी स्टार्च के कारण फेंक देते हैं। हांलाकि इन दिनों स्किन केयर को लेकर कोरियन ब्यूटी टिप्स के रूप में चावल का पानी खूब इस्तेमाल किया जाता है। इससे जहां स्किन को फायदा मिलता है, तो वहीं इसका सेवन करने से वेटलॉस में भी मदद मिलती है। पोषक तत्वों से भरपूर उबले हुए चावल के पानी में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इससे इम्यून सिस्टम और डाइजेशन बूस्ट होता है। जानते हैं चावल वेटलॉस में किस तरह से होता है मददगार साबित (Rice water for weight loss)।

जर्नल ऑफ फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री के अनुसार इसके सेवन से शरीर को 80 फीसदी कार्ब्स, 8 फीसदी प्रोटीन, 3 प्रतिशत फैट्स और 3 फीसदी ही फाइबर की प्राप्ति होती है। चावल को ग्रेन ऑफ लाइफ या फिर फूड फॉर एशिसन्स भी कहा जाता है।

Winter weight loss
चावल को उबालकर अलग किया गया पानी शरीर को हाइड्रेट रखने के अलावा वेटलॉस में भी मदद करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

चावल के पानी से कैसे करें वेटलॉस (Rice water for weight loss)

इस बारे में डायटीशियन मनीषा गोयल बताती हैं कि चावल को उबालकर अलग किया गया पानी शरीर को हाइड्रेट रखने के अलावा वेटलॉस में भी मदद करता है। लोग इसे राइज़ कांजी के रूप में पीते है। इससे शरीर को प्रोबोयाटिक्स की भी प्राप्ति होती है। अगर आप सामान्य चावल का पानी पीती है, तो इससे शरीर को विटामिन ई, मैग्नीशियम, फाइबर और जिंक की भी प्राप्ति होती है।

एक्सपर्ट के अनुसार हेल्दी और हॉट ड्रिंक का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे शरीर में कैलोरी को स्टोर होने से रोका जा सकता है। रोज़ाना इसका सेवन करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं और बढ़ते वज़न को भी रोका जा सकता है।

Rice water weight loss mei kaise madad krta hai
रोज़ाना इसका सेवन करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं और बढ़ते वज़न को भी रोका जा सकता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

चावल का पानी वेटलॉस में कैसे करता है मदद (Rice water for weight loss)

1. शरीर को हाइड्रेट रखता है

इस हाइड्रेटिंग एजेंट की मदद से सर्दियों में बढ़ने वाली निर्जलीकरण की समस्या हल होने लगती है और इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा उचित बनी रहती है। इसके अलावा शरीर में ऊर्जा का उचित स्तर बना रहता है। इसके सेवन से शरीर को फाइबर के अलावा कार्ब्स और विटामिन न मिनरल की भी प्राप्ति होती है।

2. मेटाबॉलिज्म को करे बूस्ट

फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन की रिसर्च के अनुसार उबले चावल के पानी को हाइड्रेट रखने से क्रेविंग्स शांत होने लगती हैं। भूख कम लगने से मेटाबॉलिज्म को बढावा मिलता है। ऐसे में वजन घटाने के लिए चावल का पानी पीना एक बेहतरीन विकल्प है। इससे कैलोरीज़ बर्न होती है और पोषण की प्राप्ति होती है।

3. पाचनतंत्र को बनाए मज़बूत

इसका सेवन करने से पेट में हेल्दी एंजाइम्स की मात्रा बढ़ने लगती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, चावल के पानी में मौजूद स्टार्च पाचन संबंधी समस्याओं को हल करने में मदद करता है। वे लोग जिन्हें ब्लोटिंग, अपच या दस्त की समस्या है, चावल को उबालकर तैयार किए गए पानी का सेवन कर सकते हैं। दरअसल, पानी में स्टार्च की मात्रा शरीर के लिए एक बाइंडिंग एजेंट का काम करती है। फ्रंटियर्स इन माइक्रोबायोलॉजी की रिसर्च के अनुसार इसमें पाई जापे वाली स्टार्च न केवल पाचन में मदद करती है बल्कि एबजॉर्बशन में भी मददगार साबित होती है।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?
gut health ko kaise rakhein healthy
इसके सवेन से कब्ज से राहत मिलती है और बॉवल मूवमेंट नियमित बना रहता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. गट हेल्थ में लाए सुधार

नेचुरल प्रोडक्ट रिसर्च के अनुसार चावल का पानी जहां कैलेरी स्टोरेज को रोकता है, तो वहीं इससे आंतों से जड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके सेवन से शरीर को हेल्दी बैक्टीरिया की प्राप्ति होती है, जिससे वेटगेन की समस्या से बचा जा सकता है। इससे गट की लाइनिंग व माइक्रोबायोम स्वास्थ्य को फायदा मिलता है। है और पुरानी बीमारियों को रोकने में भी मदद कर सकता है।

5. भूख को करे नियंत्रित

नियमित रूप से खाली पेट चावल उबालकर तैयार किए गए पानी को पीने से पेट भरा हुआ महसूस होता है। इसमें मौजूद फाइबर और कार्ब्स संतुष्ट रखने में मदद करते हैं। इससे पेट भरा हुआ महसूस होने लगता है। इससे एपिटाइट नियंत्रित होने लगता है और वेटलॉस को आसान बनाया जाता है। इसे आहार में शामिल करने से शरीर को पोटेशियम और मैग्नीशियम की प्राप्ति होती है।

कैसे करें उबले चावल का पानी आहार में शामिल (How to add rice water in diet)

1. पानी को उबालकर पानी पीएं

चावल को पकाने के बाद उसके बचे हुए पानी को हल्का गर्म करने के बाद पीएं। इससे वेटलॉस की समस्या हल होने लगती है। खाली पेअ इसका सेवन करने से शरीर को फायदा मिलता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

2. चावल की कांजी

उबले हुए चावल के पानी को पानी समेत रख देने से प्रोबोयोटिक्स की मात्रा बढ़ जाती है। इससे गट हेल्थ मज़बूत बनने लगती है। इसके आवा चावल की कांजी में अपने अनुसार प्याज, हरी मिर्च और मसालों को एड कर सकते हैं।

Rice kanji ke fayde
चावल में दही को मिलाकर तैयार की जाने वाली इस प्रोबायोटिक रेसिपी से गुड बैक्टीरिया को बढ़ाकर कैलोरी स्टोरज़ से बचा जा सकता है । चित्र अडोबीस्टाॅक

3. आटे में डालकर गूंथ लें

इसमें जहां कार्ब्स की मात्रा है, तो वहीं विटामिन और मिनरल की प्राप्ति होती है। आटे को गूंथने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आटा मुलायम व हेल्दी बन जाता है।

4. सूप में करें एड

सभी सब्जियों को पकाकर पैन में डालें और सामान्स पानी की जगह सूप में इसे एड कर दें। इससे पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है और इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होता है। इससे संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- तंदुलोदक : चावल के पानी से बनाएं यह आयुर्वेदिक ड्रिंक और पाएं यूटीआई से लेकर एसिडिटी तक से छुटकारा

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख