कोविड-19 से रिकवरी के बाद बाहुबली की हीरोइन तमन्ना बता रहीं हैं अपना फिटनेस रूटीन

इस महीने की शुरुआत में ही अभिनेत्री तमन्ना भाटिया कोविड-19 पॉज़िटिव पाई गईं थी। अब वे साझा कर रही हैं अपना फिटनेस और स्टैमिना दोबारा पाने का सफर।
बाहुबली फेम तमन्‍ना भाटिया कोविड के बाद अब फि‍र से फि‍टनेस रूटीन पर लौट रहीं हैं। चित्र : Facebook/Tamannaah
बाहुबली फेम तमन्‍ना भाटिया कोविड के बाद अब फि‍र से फि‍टनेस रूटीन पर लौट रहीं हैं। चित्र : Facebook/Tamannaah
Updated On: 10 Dec 2020, 01:38 pm IST

पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 तेजी से फैला है और इसने तमाम लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। व्यापारियों से लेकर खिलाड़ी और बॉलीवुड अभिनेता भी इससे बच नहीं पाए हैं। मलाइका अरोड़ा के बाद अब तमन्ना भाटिया भी इस वायरस की शिकार हो गईं।

‘बाहुबली’ की अदाकारा को हैदराबाद में शूटिंग के दौरान तेज बुखार आने लगा था, जिसके बाद टेस्ट करवाये जाने पर वह कोरोना पॉज़िटिव निकलीं। डायग्नोस होने के बाद वह कुछ समय अस्पताल में भर्ती भी रहीं।

अब जब तमन्ना स्वस्थ हो गई हैं, वह अपनी ताकत और स्टैमिना वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं हैं। अपने इस #बैक टू फिटनेस प्रोग्राम की झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैन्स को दी।

तमन्ना कहतीं हैं, “यह समय है छोटे-छोटे कदम उठाने का, जिससे मैं अपना खोया स्टैमिना पा सकूं। कोरोना वायरस से रिकवरी के बाद यह बहुत आवश्यक है। आगे भी बढ़ना है और शरीर का ध्यान भी रखना है।”

 

View this post on Instagram

 

It’s time to take baby steps and get back my stamina. This is an extremely important step after recovering from coronavirus. Keep going but make sure you listen to your body. @yogeshfitness #BackInAction #SlowAndSteady #DoItEveryday

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

यह है तमन्ना का फिटनेस रूटीन

जॉगर्स और V-नेक टी शर्ट पहने हुए तमन्ना अपने इंस्ट्रक्टर योगेश के साथ बाहर एक्सरसाइज करती हुई देखी जा सकतीं हैं। अपने वीडियो में वह साझा करती हैं कि यह पहली बार है जब वह कोविड-19 संक्रमण के बाद कोई भी एक्सरसाइज करने जा रही हैं।

वह वार्म अप के लिए पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग करतीं हैं। आर्म सर्कल से लेकर लंजेस तक वह सब करतीं हैं। और हर रेप के साथ वह बेहतर महसूस करती हैं। तमन्ना मानती हैं कि उन्हें लग रहा था कि वह इतना वार्म अप भी नहीं कर पाएंगी।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

उसके बाद तमन्ना योगा मैट पर कुछ प्लांक करती नजर आती हैं। वह मजाक करते हुए कहती हैं,”मुझे तो लग रहा है वायरस ने मुझे ज्यादा स्ट्रांग बना दिया है, क्योंकि अब यह एक्सरसाइज मुझे ज्यादा आसान लग रही हैं।”

बाहूबली फेम तमन्‍ना फि‍टनेस रूटीन पर लौट आईं हैं। चित्र : Insta/Tamannaah
बाहूबली फेम तमन्‍ना फि‍टनेस रूटीन पर लौट आईं हैं। चित्र : Insta/Tamannaah

वह अपने फैन्स और दर्शकों को एक्सरसाइज के दौरान हाइड्रेटेड रहने की सलाह भी देती हैं। जब आप एक्सरसाइज करते हैं, तो बहुत पसीना भी निकलता है। यही कारण है कि पानी पीते रहना चाहिए।

तमन्ना फिर लोअर बॉडी के लिए स्कवॉट्स करतीं हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह इस एक्सरसाइज को काफी एंजॉय कर रही हैं। इसके बाद वे पुशअप्स पर आती हैं। तमन्ना बताती हैं, “एक समय था जब मैं एक बार में 40 पुशअप करती थी, अब 4 भी नहीं कर पा रही हूं।”

कुल मिलाकर उन्होंने इस सेशन का खूब आनंद उठाया और वह खुश नजर आ रही थीं। तमन्ना वीडियो बन्द करने से पहले बस यही कहती हैं,”चलो घर चलकर कुछ खाया जाए।”

यह भी पढ़ें – इस स्‍टडी के अनुसार कई लोगों में तीन महीने तक दिखे हैं कोविड-19 के लक्षण

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख