scorecardresearch

वजन कम करने के दौरान कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये 4 सबसे कॉमन गलतियां?

वेटलॉस जर्नी के दौरान हम रात की मील स्किप कर देते है। इसके चलते लेट नाइट मंचिग हमारी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। जानिए ऐसी कौन सी गलतियां है, जिन्हें करने से बचना चाहिए।
Published On: 26 Feb 2023, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
weight loss mei in galtiyon ko karne se bachein
अगर आप भी वज़न कम करने के दौरान इन गलतियों को कर रहे है तो इन बातों का ख्याल रखें। चित्र अडोबी स्टॉक

वज़न को कम करने के लिए लोग कई तरह की काशिशें करते हैं। कोई जिम  जा रहा है, कोई एरोबिक्स (aerobics) कर रहा है, तो कोई खाने में कटौती कर रहा है। सब लोग अलग-अलग तरीके से वज़न कम करने में जुटे हैं। कैलोरीज़ इनटेक (Calories intake) से लेकर एक्सरसाइज करने तक हर व्यक्ति की अपनी अलग राय और सुझाव हैं। जिसका परिणाम कई बार खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे में पोषण विशेषज्ञों की सलाह आपको सही रास्ते पर लाने में कारगर साबित हो सकती है। अगर आप भी वज़न कम करने के दौरान इन गलतियों को कर रहे है (mistakes to avoid during weight loss), तो कुछ खास बातों का ख्याल अवश्य रखें।

इस बारे में मनिपाल हास्पिटल गाज़ियाबाद में हेड ऑफ न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स डॉ अदिति शर्मा बता रही हैं कि वज़न कम करने के चलते लोग खाना बंद कर देते हैं। ऐसे में खाली पेट (Empty stomach) रहना सबसे बड़ी गलती है। जब हम एक मील स्किप कर देते हैं, तो उसके बाद अगली मील में बिना सोचे समझे खाने लगते हैं। इससे ओवरइटिंग(Overeating) होती है और न चाहते हुए भी एक्सेसिव कैलोरी इनटेक हो जाता है। इसके अलावा बेकरी प्रोडक्टस (Bakery products) यानि कुकीज़, केक, मफिंस और आइसक्रीम को खरीदने और खाने से बचें। इसकी जगह डाइट में फ्रूटस और वेजिटेबल्स को एड करें।

Weight loss
कुछ अच्छी आदतें अपनाकर वेट लॉस आसानी से किया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

क्या कहती है रिसर्च

डब्ल्यू एच ओ (WHO) की रिपोर्ट की मानें, तो विश्वभर के आंकड़े ये कहते हैं कि 1.9 अरब आबादी ऐसी है, जिसका वेट नॉर्मल वेट से ज्यादा आंका गया है।

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ (NIH) के मुताबिक जो लोग फैट, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन को सही प्रपोर्शन में अपनी डाइट में शामिल करते है। उनका वज़न भी कम हो सकता है। रिसर्च के अनुसार डॉक्टर अक्सर वजन नियंत्रण के लिए लो फैट या लो कार्बोहाइड्रेट वाली डाइट सजैस्ट करते हैं। रिसर्च में ये पाया गया है कि एक ही प्रकार की डाइट हर व्यक्ति के लिए सही साबित नहीं हो सकती है। स्टडीज की मानें, तो दो बायोलॉजिक्ल फैक्टर्स यानि मेटाबॉलिक प्रीडिसपोज़िशन और जेनेटिक प्रीडिसपोज़िशन डाइट की सक्सेस का कारण बनते हैं।

1 फिजिकल एक्टिविटीज के लिए टाइम न निकालना

मोटापे को कम करने के लिए डेली एक्सरसाइज़ (Exercise) ज़रूरी है। अगर आप जिम नहीं जाना चाहते हैं, तो नियमित तौर पर वॉक पर जाना आरंभ करें। कुछ मिनटों की वॉक शुरूआत में बॉडी के अंदर स्टेमिना बिल्ड (stemina build) करने का काम करती है। वॉकिंग के साथ आप जॉगिंग, रनिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकते हैं। चलने से न केवल तनाव से मुक्ति मिलती है बल्कि आसानी से आप वेटलॉस जर्नी में आगे बढ़ सकते हैं। वॉक करने से सेल्स को ऑक्सीजन मिलती है। इससे सेल्स की रिपेयरिंग (cells repairing) बेहतर होती है और मेटाबोलिज्म (metabolism) फ़ास्ट हो जाता है। इससे वेट लॉस में मदद मिलती है।

2 डाइट को नज़रअंदाज़ करना

इस बात का ख्याल ज़रूर रखें कि आप कब और क्या खा रही हैं। इस बात का ख्याल रखें कि अपनी डाइट में माइक्रो न्यूट्रीएंटस यानि सूक्ष्म पोषक तत्वों को ज़रूर एड करें। आपकी मील में जिंक, आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम और विटामिन्स होने ज़रूरी हैं। पोषाहार विशेषज्ञ की सलाह से आप अपनी डाइट को प्लान करें और समय के अुनसार खाना खाएं। इससे शरीर में कैलोरी इनटेक उचित तरीके से होने लगेगा। जो मोटापे को कम करने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा खाने का चबाचबाकर खाएं।

well balanced diet ka kare sevan
संतुलित आहार है बहुत ज़रूरी। चित्र : शटरस्टॉक

3 फैट्स को पूरी तरह छोड़ देना

ओमेगा 3 फैटी एसिड समेत अन्य गुड फैट्स को अपनी मील का हिस्सा बनाएं। इसके लिए डाइट में फिश, नट्स और पंपकिन, अल्सी, समेत अन्य प्रकार के सीड्स को डेली डाइट में लें। साथ ही खाना बनाने के लिए सीमित मात्रा में अलग अलग आयल का इस्तेमाल करें।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

4 कम पानी पीना

खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए वॉटर इनटेक को बढ़ाने की ज़रूरत है। इसके लिए रोज़ाना नियमबद्ध तरीके से 9 गिलास पानी पीने की आदत डालें। ध्यान रखें कि खाने के दौरान पानी पीने से बचें। साथ ही खाने से 30 मिनट पहले पानी पी लें। एक स्टडी में सामने आया है कि ऐसा प्रयोग करने से तीन महीनों में 44 फीसदी वज़न कम किया जा सकता है। दरअसल पहले पानी पीने से हमें भूख कम लगेगी क्यूंकि पेट पहले से ही भरा होगा। वेटलॉस जर्नी के दौरान नींबूं पानी और ग्रीन टी लें। वहीं जूस, सोडा, और अन्य पेश् पदार्थों से खुद को दूर रखें। खाना खाने के बाद पानी पीने से डाईजेस्टिव जूस डिल्यूट हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- झिझक छोड़ें, क्योंकि जरूरी है छोटे बच्चों को भी यौन शोषण के बारे में जागरुक करना, ये 6 एक्सपर्ट टिप्स करेंगे आपकी मदद

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख