फिटनेस ही नहीं स्किन का भी ग्लो बढ़ाता है योगाभ्यास, यहां हैं हेल्दी स्किन के लिए 3 योगासन

स्किन को सुंदर बनाने के लिए हर वक्त ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए वर्कआउट, योगा और व्यायाम ही काफी है। नीचे दिए गए तीन आसन की मदद से स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाया जा सकता है।
skin problems se bachav kre
स्किन को सुंदर बनाने के लिए हर वक्त ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। चित्र शटरस्टॉक
  • 112

सेंटर ऑफ अट्रैक्शन की जब बात आती है तो सुंदरता का बिंदु सबसे ऊपर होता है। इसे प्रभावित करने के लिए पॉल्यूशन, धूम्रपान, हेल्दी फूड्स का सेवन न करना, लाइफस्टाइल सही न होना जैसे कारक हैं, जिन्हें त्वचा को खराब करने का पूरा श्रेय जाता है। काम की अधिक व्यस्तता के कारण कई बार लोगों का ध्यान स्किन पर नहीं जाता है, अधिकतर बर्डन ज्यादा होने के कारण इसे नजरअंदाज भी किया जाता है।
नजअंदाज करने से फेस में डलनेस, ड्राईनेसख, पिंपल्स हो जाते हैं। जिससे उम्र से पहले शरीर बूढ़ा जैस दिखने लगता है। इससे बचाव के लिए आज से ही अपने स्किन की केयर करना शुरू कर दें। अट्रैक्टिव स्किन के लिए हेल्थ शॉट्स के साथ स्किन को बेहतर बनाने के टिप्स दे रहीं हैं योगाचार्य कंचन गुप्ता।

यह भी पढ़ें Skin Oiling : गर्मी में स्किन को नमी युक्त और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो इन 3 तेलों से करें अभ्यंगम

एक्सपर्ट का ये है कहना

कानपुर की योगाचार्य कंचन गुप्ता हेल्थ को बेहतर रखने के लिए योगा टिप्स दे रही हैं। कंचन कहती है योगा प्रतिदिन करने से कई लाभ शरीर को मिलते हैं। हर रोज़ 30 से 40 मिनट योग करने से स्किन में ग्लो आ जाता है। जितनी भी गंदगी होती है, वह पसीने के माध्यम से बाहर आ जाती है। इसके साथ तनाव भी कम होता है। आत्मविश्वास बढ़ता है, मेंटल हेल्थ भी सही रहती है। दिन भर थकावट के बाद रात के समय नींद भी अच्छी आती है। यदि आप स्किन को हेल्दी बनाने का प्रयास कर रही हैं तो उत्तानासन, पशिमोत्तासन और त्रिकोणासन को घर पर हर रोज़ कर सकती हैं।

yoga
प्रतिदिन योगाभ्यास करने से शारीरिक समस्याएं रहती हैं कोसों दूर। चित्र- अडोबी स्टॉक

यहां जानिए हेल्दी स्किन के लिए 3 आसन और उनके फायदे

1 उत्तानासन

जो लोग स्किन को हेल्दी बनाने के लिए योगा कर रहे हैं उनके लिए उत्तानासन लाभदायक साबित हो सकता है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

ऐसे करें उत्तानासन

स्टेप 1- सीधे खड़े हो जाएं
स्टेप 2- अब आगे की ओर धीरे-धीरे झुकें
स्टेप 3- अब अपनी हथेलियों को जमीन पर रखें और पैर के अंगूठे को छूने का प्रयास करें
स्टेप 4- अब आपकी आंखे आपके पैर के अंगूठे को देख रही हैं
स्टेप 5- इसी तरह 10 से 15 मिनट तक रहें और पांच मिनट के अंतराल इसके तीन सेट करें

2 पशिमोत्तासन

इस आसन को करने से त्वचा को हेल्दी रखने में मदद मिलती है मोटापा कम होता है। साथ ही कंधे, रीढ़ की हड्डी और मन को शांत करने में मदद मिलती है।

ऐसे करें आसन पश्चिमोत्तानासन

स्टेप 1- अपने पैरों को बाहर फैलाते हुए जमीन पर बैठ जाएं
स्टेप 2- पैर की उंगलियों को आगे और एक साथ रहें
स्टेप 3- लंबी सांस लें, हाथ को ऊपर उठाएं, और जितना संभव हो सके शरीर को आगे की ओर झुकाने का प्रयास करें
स्टेप 4- अब सांस को छोड़ दें
स्टेप 5- अंतिम स्टेप में दोनों पैर के तलवों को और नाक को घुटनों को छूने का प्रयास करें

vrikshasana benefits
त्वचा को हेल्दी बनाता है योगासन । चित्र : एडॉबीस्टॉक

3 त्रिकोणासन

चिंता, तनाव, एसिडिटी आदि की समस्या से जूझ रहे हैं अगर आप तो त्रिकोणासन आपको राहत दिलाने में मदद कर सकता है। इस आसन को करने स्किन के साथ सेहत को अन्य फायदे भी मिलते हैं।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

ऐसे करें आसन त्रिकोणासन

स्टेप 1– दोनों पैरों में 2 फुट का फासला लेकर खड़े हो जाएं
स्टेप 2- दायें पैर को दाहिनी ओर मोड लें
स्टेप 3- अब कंधे के बारबर दोनों हाथ को फैलाएं
स्टेप 4- गहरी और लंबी सांस लें और दायीं ओर झुकें, और दायां पैर छूने का प्रयास करें
स्टेप 5- अब दूसरी झुकें और बायां पैर छुएं, ऐसा तीन बार दोहराएं

यह भी पढ़ें Exercises for Sitting Job : सिटिंग जॉब है, तो फिटनेस के लिए कुर्सी पर बैठे हुए करें एक्सपर्ट के बताई ये 6 एक्सरसाइज

  • 112
लेखक के बारे में

कानपुर के नारायणा कॉलेज से मास कम्युनिकेशन करने के बाद से सुमित कुमार द्विवेदी हेल्थ, वेलनेस और पोषण संबंधी विषयों पर काम कर रहे हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख