फिटनेस बनाए रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ हेल्दी बॉडी भी बेहद जरूरी है। जिसे अच्छी डाइट और फिटनेस रिजीम के साथ बनाए रखा जा सकता है। लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के कारण कई बार अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता। नतीजन हम बढ़ते वजन और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार होने लगते हैं। इसके साथ ही पूरा दिन डेस्क वर्क करने से हमारी मांसपेशियों में अकड़न और कमजोरी आने लगती है। जो कमर और कूल्हों से जुड़ी समस्याओं के रूप में सामने आती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 3 आसान हिप फ्लेक्सर एक्सरसाइज (Hip flexor exercise) जो आपको परफेक्ट और हेल्दी बॉडी बनाए रखने में मदद करेंगी।
हिप फ्लेक्सर्स सॉकेट जॉइंट और बॉल के बीच की मांसपेशियां होती है, जो पैरो को शरीर के ऊपरी भाग से जोड़े रखने में मदद करती हैं। यह शरीर के निचले हिस्से में मूवमेंट बनाए रखती है। अगर आपकी हिप फ्लेक्सर्स फिट और फ्लेक्सिबल हैं, तो इससे चोट और मांसपेशियों में अकड़न आने का खतरा कम होता है।
आपकी बॉडी में फ्लेक्सिबिलिटी लाने के लिए सिटिंग बटरफ्लाई एक्सरसाइज फायदेमंद साबित हो सकती है। यह एक्सरसाइज हिप्स के साथ जांघों और पीठ के निचले हिस्से को स्ट्रेच करने में मदद करता है। इसे जमीन पर बैठकर आसानी से किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – Post workout meal : एक्सरसाइज के बाद जरूरी है पोस्ट वर्कआउट मील, एक्सपर्ट बता रहीं हैं कारण
ब्रिज पोज मसल्स को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है। जर्नल ऑफ योगा के मुताबिक यह पोज आपके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और पीठ के निचले हिस्से को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है।
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक पैरों की मांसपेशियों को स्ट्रांग बनाने के लिए स्क्वैट्स करना एक बेहतरीन विकल्प है। यह फुल बॉडी फेट कम करने के साथ शरीर को सुडौल होने में मदद करता है। हिप्स का एक्स्ट्रा फेट कम करने के साथ हिप्स की शेप बनाए रखने में स्क्वैट्स फायदेमंद है।
यह भी पढ़े – हार्ट अटैक का कारण बन सकता है ज्यादा नमक, ये लक्षण बताते हैं कि आप ज्यादा नमक खा रहीं हैं