scorecardresearch

अभिनेत्री नेहा शर्मा का यह वर्कआउट वीडियो आपको फिट रहने के लिए करेगा प्रेरित

जिम खुलने से नेहा शर्मा बहुत खुश हैं और यह खुशी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वर्कआउट वीडियो साझा कर के जाहिर की।
Updated On: 10 Dec 2020, 01:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
नेहा शर्मा का यह वर्कआउट वीडियो आपको भी वर्कआउट के लिए प्रेरित करेगा। चित्र: Neha Sharma Facebook Page
नेहा शर्मा का यह वर्कआउट वीडियो आपको भी वर्कआउट के लिए प्रेरित करेगा। चित्र: Neha Sharma Facebook Page

इस लॉक डाउन में हम सभी घरों पर अपनी पसंदीदा व्यंजन बना रहे हैं और उनका आनन्द ले रहे हैं। और यह सच है कि इस कारण हम सभी ने थोड़ा वेट बढ़ाया है। और इस वजन बढ़ने की समस्या से हमारे बॉलीवुड के सेलेब्रिटी भी बचे नहीं हैं। ‘अनलॉक’ के बाद अब जिम और अन्य फिटनेस सेंटर खुल रहे हैं और वापस शेप में आने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अभिनेत्री नेहा शर्मा इस बात का साक्ष्य पेश करती हैं।

अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘क्रूक’ की अभिनेत्री नेहा शर्मा बैक रोलर से एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। अपने पोस्ट में वह लिखती हैं,”जिम आखिरकार खुल रहे हैं और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरे शरीर और दिमाग दोनों को बेहतर महसूस हो रहा है। अपने शरीर और दिमाग के स्वास्थ्य के लिए आपको एक्टिव रहना चाहिए।

हम सभी उनकी इस बात से सहमत हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों नेहा शर्मा बैक रोलिंग कर रही हैं? क्योंकि लम्बे ब्रेक के बाद एक्सरसाइज करने पर यह उनकी परफॉर्मेंस सुधारेगा।

आइये जानते हैं बैक रोलर के आप के लिए क्या फायदे हैं:

1. बैक रोलर आपके मूवमेंट की रेंज को बढ़ाता है। इससे न सिर्फ आप बेहतर एक्सरसाइज कर पाते हैं बल्कि आप चोट से भी बच जाते हैं।
2. यह वर्कआउट के बाद आपकी मांसपेशियों को रिलैक्स करता है।
3. नियमित रूप से बैक रोलर का इस्तेमाल करने से आप फैट कम कर सकते हैं। सेल्युलाईट जल्दी कम करने के लिए 30 मिनट बैक रोलर एक्सरसाइज करना फायदेमंद होगा।
4. एक लम्बे अंतराल के बाद एक्सरसाइज करने से मांसपेशियों में दर्द और अकड़न हो सकती है। बैक रोलर की मदद से आप अपनी मांसपेशियों को ज्यादा लचीला बना सकते हैं।
5. एक्सरसाइज स्किप करने से मांसपेशियां कठोर हो जाती हैं। इसके कारण आप वर्कआउट ठीक से नहीं कर पाते हैं। बैक रोलर एक्सरसाइज आपकी मांसपेशियों को वर्कआउट के लिए तैयार करती हैं।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

अब आप जानते हैं क्यों नेहा शर्मा बैक रोलर एक्सरसाइज कर रही हैं। हम आपसे यही कहेंगे, देखें, सीखें और करें।

यह भी पढ़ें – कूल्‍हों और जांघों के आसपास क्‍यों जम जाती है जिद्दी चर्बी, जानिए इस पर क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख