scorecardresearch facebook

Toned Butt : एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल के ये 6 टिप्स हिप फैट कर आपको दे सकते हैं टोन्ड बट

कूल्हे की चर्बी कि अधिकता केवल कपड़ों की फिटिंग ही नहीं वल्कि आपकी सेहत को भी खराब कर सकती है। जब आप कैलोरी बर्न करने और कुल वजन कम करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो इस बात का भी ध्यान रखें कि कूल्हे की चर्बी कैसे कम करें!
Butt kicks ke fayde
ये एक कार्डियो एक्सरसाइज हैं, जिससे हैमस्ट्रिंग और ग्लूट्स को मजबूती मिलती हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 27 Aug 2024, 08:00 am IST

जब महिलाएं वेट गेन करती हैं, तो सबसे पहले पेट और कूल्हे यानि की हिप के आसपस के हिस्सों में चर्बी नज़र आती है। यदि इन्हे समय रहते नियंत्रित न किया जाए तो यह और ज्यादा बढ़ते जाते हैं। हालांकि, कूल्हे की चर्बी बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं। जिसमें अनहेल्दी डाइट, शारीरिक स्थिरता, जेनेटिक स्ट्रक्चर या यहां तक ​​कि हार्मोनल असंतुलन भी शामिल है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ये एक स्वस्थ संकेत नहीं है। इसकी अधिकता केवल कपड़ों की फिटिंग ही नहीं वल्कि आपकी सेहत को भी खराब कर सकती है। जब आप कैलोरी बर्न करने और कुल वजन कम करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो इस बात का भी ध्यान रखें कि कूल्हे की चर्बी कैसे कम करें!

कामिनेनी हॉस्पिटल्स, हैदराबाद के सीनियर जनरल फिजिशियन, डॉ. हरिकिशन ने कूल्हे की चर्बी को बर्न करने और इन्हे टोन करने के कुछ हेल्दी टिप्स दिए हैं (lifestyle tips for a toned butt)। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से।

इस तरह टोन करें अपनी बट मसल्स (lifestyle tips for a toned butt)

1. कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज

कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज कैलोरी बर्न करने में मदद करती है और कूल्हे के क्षेत्र सहित समग्र बॉडी में फैट बर्निंग कैपेसिटी को बढ़ा देती है। अपनी नियमित दिनचर्या में रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग या वॉकिंग जैसी गतिविधियों को शामिल करें। मध्यम इन्टेन्सिटी वाले कार्डियो में शामिल होने के लिए हर हफ्ते कम से कम 150 मिनट कार्डियो एक्सरसाइज करें।

Jaanein seediyaan chadne ke fayde
सीढ़ि‍यां चढ़ना एक बेहतरीन एक्‍सरसाइज है। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. लिफ्ट की जगह करें सीढ़ियों का इस्तेमाल

लिफ्ट और एस्केलेटर से जितनी हो सके कैलोरीदुरी बनाए रखें, फैट बर्न करने और फिटनेस में सुधार के लिए जब भी संभव हो सीढ़ियों का प्रयोग करें। ब्रिटिश जर्नल ऑफ़ स्पोर्ट्स मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार कुछ सीढ़ियां चढ़ने से युवा महिलाओं के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिला। सीढ़ियां चढ़ने से आपके पैरों पर प्रेशर बनता है, जिससे की नितंब के आस पास का फैट कम होता है, साथ ही आपके पैर टोन होते हैं।

यह भी पढ़ें : Yoga Butt : जानिए क्या है “योग बट” जो गलत अभ्यास के कारण हो सकता है

3. चेयर पोज़

बैठना नितंब की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए अच्छा नहीं है, पर केवल तब जब आप हवा में बैठी हों। ताकत बढ़ाने के लिए, स्क्वाट की तरह चेयर पोज को आजमाएं:

अपनी पीठ को दीवार पर टिका लें।
अपने पैरों को कूल्हे की चौड़ाई के बराबर दूरी पर रखें।
अपनी बाहों को क्रॉस करके, उन्हें अपने शरीर से दूर उठाएं।
धीरे-धीरे अपनी पीठ को दीवार से नीचे खिसकाएं, जब तक कि आपके घुटने 90 डिग्री के कोण पर न आ जाएं।
अपने घुटनों को अपने पैर की उंगलियों से आगे न जाने दें और इन्हे पैर की उंगलियों के साथ सीधा रखें।
30 सेकंड तक इसी मुद्रा में बानी रहें, जैसे की आप किसी कुर्सी पर बैठी हों।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?
Chair pose back fat ko kum karne mei hai kaargar
इससे शरीर के पोश्चर में भी सुधार आने लगता है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4. हेल्दी खाने की आदत बनाएं

“फैट घटाने में पोषक तत्व एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में एक संतुलित आहार अपनाएं, जिसमें फल, सब्जी, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज जैसे संपूर्ण खाद्य पदार्थ शामिल हों। खाने की मात्रा का ध्यान रखें जिससे की कैलोरी को सिमित करने में मदद मिलेगी। कैलोरी इंटेक को कम करना महत्वपूर्ण है, अपने आहार में एवोकाडो, नट्स और ओलिव ऑयल जैसे हेल्दी फैट के स्रोतों को शामिल करें। ये फैट आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखते हैं, जिससे की आप अनचाहे कैलोरी इंटेक को अवॉयड कर पाती हैं।

साथ ही, अपनी भूख और संतुष्टि के संकेतों के प्रति सचेत माइंडफुल ईटिंग की कला का अभ्यास करें। इमोशनल ईटिंग से बचें और हर निवाले का स्वाद लेते हुए धीरे-धीरे खाएं ताकि ज्यादा खाने से बचा जा सके।

5. सिमित रखें प्रोसेस्ड फूड्स और चीनी का सेवन

प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ और अतिरिक्त चीनी एक्स्ट्रा कैलोरी इंटेक में योगदान करते हैं। संपूर्ण, पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों पर ध्यान दें और मीठे स्नैक्स, सोडा और रिफाइंड खाद्य पदार्थों का सेवन सीमित करें। फल, मेवे और दही जैसे स्वस्थ विकल्प चुनें।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें
hamesha processed food khane se bachen.
सही तरीके से आहार लेने पर वजन कम करने में मदद मिलती है। इससे शरीर को पर्याप्त फाइबर प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।

6. लगातार लंबे समय तक न बैठें

यदि आप नियमित रूप से ऑफिस या वर्क फ्रॉम होम में काम करते हुए लगातार बैठी रहती हैं, तो यह आपके नितंबो में फैट को बढ़ा देता है। इसलिए काम के बिच में खड़े होना और अपनी बॉडी को मूव और स्ट्रेच करना बहुत जरुरी है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और आपकी एक्टिविटी कैलोरी और फैट को बर्न करने में मदद करेगी। इसे अपनी आदत बनाएं, इसका अभ्यास बट मसल्स तो टोन करने में आपकी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें : Office chair butt : जानिए क्या है डेस्क जॉब के कारण होने वाली ये परेशानी और इससे कैसे बचना है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख