योग का सबसे महत्वपूर्ण काम ये है कि आप अपनी सांस पर ध्यान केंद्रित करें। सांस के साथ साथ बॉडी पॉश्चर का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। यदि आप नए नए योगा की शुरूआत कर रहें है तो उसके लिए आपको सबसे पहले बहुत ही सरल व्यायाम और योगा के पोज करने चाहिए, ताकि आपको इसमें ज्यादा परेशानी न हो। आज आपको बताते है योगा के कुछ पोज जिन्हे आप आसानी से कर सकते है।
योगा आपकी बॉडी को लचीला बनाने और शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मदद करता है। इससे आपको शरीर को कई हिस्सो को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलती है। हमारी प्राचीन परंपरा की इस अद्भुत विरासत का हम पर कई गुना प्रभाव पड़ता है। योग आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने का काम करता है।
अपनी हथेलियों को अपने कंधों के नीचे रखें और अपने पैरों को चटाई पर 90 डिग्री की स्थिति पर मोड़कर रखें।
अपनी हथेलियों को दबाकर, अपने पैर की उंगलियों को नीचे की ओर मोड़कर और अपने कूल्हों को छत की तरफ ऊंचा उठाकर इस मुद्रा को शुरू करें।
अपनी एड़ियों को ज़मीन की ओर दबाएं और अपनी पीठ के ऊपरी हिस्से और पैरों के पिछले हिस्से में एक स्ट्रेच महसूस करें
स्ट्रेच बढ़ाने के लिए अपने पैरों पर एक-एक करके धीरे-धीरे पैडल मारें।
अपनी योगा मैट के ऊपर पर खड़े हो जाएं और अपने पैरों को एक साथ रखें।
अपनी उंगलियों को अलग करें और धीरे से अपनी भुजाओं को अपनी कमर से लगभग 5 इंच दूर ले जाएं।
सीधे खड़े हो जाएं, अपने पैरों को अपने नीचे ज़मीन पर मजबूती से रखें, अपनी नाक से सांस लें और अपने मुंह से एक अच्छी लंबी सांस छोड़ें।
अपने पैरों को कूल्हे के जितना अलग रखते हुए खड़े होकर इस योग को शुरू करें।
एक पैर पीछे ले जाएं, सामने का घुटना मुड़ा हुआ और पिछला पैर सीधा रखें।
अपने कूल्हों को चटाई के सामने की ओर सीधा रखें।
अपनी भुजाओं को ऊपर की ओर उठाएं, अपनी उंगलियों से ऊपर की ओर जाएं।
अपनी आंखे आगे की ओर रखें और गहरी सांस लेते हुए मुद्रा में बने रहें।
अपने पैरों को फैलाकर खड़े होकर इस पोज को शुरू करें।
एक पैर को बाहर की ओर और दूसरे पैर को थोड़ा अंदर की ओर मोड़ें।
सामने के घुटने को मोड़ें, इसे सीधे टखने के ऊपर रखें।
अपनी भुजाओं को फर्श के समानांतर फैलाएं, हथेलियां नीचे की ओर होनी चाहिए।
सामने की उंगलियों पर नजर रखें।
अपने पैरों को चौड़ा रखें और अपने अगले पैर को आगे की ओर और अपने पिछले पैर को सीधा रखें।
अपने आप को संतुलित रखते हुए, अपने बाएं हाथ को अपने सामने वाले पैर पर लाएं।
अपने धड़ को घुमाएं ताकि आपका दाहिना हाथ छत की ओर ऊपर हो, और सुनिश्चित करें कि आप अपने हाथ की ओर देखें।
कई गहरी सांसें लें और मुद्रा बनाए रखते हुए अपना संतुलन बनाए रखें।
येे भी पढ़े- घुटनों का दर्द कम कर सकती है रेट्रो वॉकिंग, जानिए इसके और भी फायदे
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।