टॉयलेट में हर रोज़ स्ट्रगल करना पड़ता है, तो पेट साफ करने में मदद करेंगे ये 5 योगासन

क्या आपको बहुत अधिक कब्ज है? पूप के लिए बहुत अधिक जोर लगाना पड़ता है ? यदि आपके साथ ऐसा है, तो एक्सपर्ट के बताये ये 5 योगासन कब्ज दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
balasana kabj door karne me madad kar sakte hain.
ताड़ासन, बालासन, कटि चक्रासन जैसे योग कब्ज दूर करने में मदद कर सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 23 Feb 2024, 11:00 am IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

पाचन तंत्र में गड़बड़ी के कारण कब्ज की समस्या आम है। कब्ज के कारण रोजमर्रा की रूटीन प्रभावित हो जाती है। मन में चिड़चड़ाहट भर जाती है। घर हो या ऑफिस सभी जगह काम प्रभावित होने लगते हैं। कब्ज दूर करने की दवाइयों के अपने साइड इफेक्ट हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि यदि नियमित रूप से योगासन किये जाएं तो बोवेल मूवमेंट आसानी से हो सकता है। आइये जानते हैं उन 5 योगासनों को, जो कब्ज दूर करने में मदद (yogasana for constipation) कर सकते हैं।

कैसे योगासन दूर कर सकते हैं कब्ज (How yogasana cure constipation)

कुछ योगासन ब्लड फ्लो में सुधार कर सकते हैं। इससे पाचन अंगों की मालिश अच्छी तरह हो सकती है। पाचन अंग रिलैक्स हो सकते हैं। आसन शरीर के माध्यम से मल की गति को सुविधाजनक (yogasana for constipation) बना सकते हैं। ताड़ासन, बालासन, कटि चक्रासन जैसे योग कब्ज दूर करने में मदद कर सकते हैं।

1 ताड़ासन (Mountain pose)

यह आसन पेट की मांसपेशियों को टोन करता है और निचले शरीर को मजबूत बनाता है।

कैसे करें ताड़ासन (How to do Tadasana)
. पैरों के बीच 2 इंच की दूरी रखते हुए सीधे खड़े हो जाएं।
. सांस लें और आर्म्स को कंधों के लेवल पर सामने की ओर उठायें।
दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में लॉक कर लें और फिर कलाई को धीरे-धीरे बाहर की ओर घुमाएं।
अब सांस भरें और हाथों को सिर के ऊपर उठाएं।

2 कटि चक्रासन (standing spinal twist pose)

यह सरल रूप से खड़े होकर किया जाने वाला आसन कमर को फैलाता है और इसे अधिक लचीला बनाता है।
कैसे करें कटि चक्रासन (How to do Kati chakrasana)

. सबसे पहले पैरों को आधा मीटर की दूरी पर रखकर सीधे खड़े हो जाएं।
बाहों को कंधे के स्तर तक उठाते हुए गहरी सांस लें।
अब सांस छोड़ें और शरीर को बाईं ओर मोड़ें।
दाएं हाथ को बाएं कंधे पर लाएं।
बाएं हाथ को पीठ के चारों ओर लपेटें।
अब बाएं हाथ को कमर के दाहिनी ओर ले आएं।

3 कोबरा पोज (Cobra Pose)

कोबरा पोज पाचन तंत्र को साफ करने में मदद करती है। फंसी हुई गैस को बाहर निकालती है और पेट की मांसपेशियों को मजबूत करता है।

Jaanein bhujangasan ke fayade
कोबरा पोज पाचन तंत्र को साफ करने में मदद करती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

कैसे करें कोबरा पोज (How to do Bhujangasana)

• पैर की उंगलियों को बाहर की ओर रखते हुए योगा मैट पर पेट के बल लेटें।
• हथेलियों को कंधों के बगल में फर्श पर दबाएं।
• कंधों और धड़ के साथ-साथ सिर और गर्दन को भी पीछे उठाएं।
• कुछ देर तक इस स्थिति में रहें और फिर अपने शरीर को वापस जमीन पर ले आएं।

4 बालासन (Child pose)

यह योग आसन शरीर के आंतरिक अंगों की मालिश और आराम करने और पाचन तंत्र में चीजों को गति देने में मदद करता (yogasana for constipation) है।

कैसे करें बालासन

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

योगा मैट पर हाथों और घुटनों के बल बैठें।

घुटनों को थोड़ा फैलाएं और पैरों को नीचे मोड़कर रखें।

आगे की ओर झुकते हुए सांस लें। दोनों हाथों की उंगलियों को तब तक हिलाएं जब तक माथा योगा मैट को न छू ले।

कुछ मिनट तक इसी स्थिति में रहते हुए सांस लेते और छोड़ते रहें।

5 विंड रिलीविंग पोज या पवनमुक्तासन ( Wind-Relieving Pose)

पवनमुक्तासन के नाम से भी जाना जाने वाला यह योगासन पाचन तंत्र से गैस को बाहर निकालने में बहुत प्रभावी (yogasana for constipation) है। इतना ही नहीं, यह अपच, एसिड रिफ्लक्स जैसे पाचन विकारों के इलाज के रूप में भी काम करता है।

Pawanmuktasan hai faydemand
पवनमुक्तासन पाचन तंत्र से गैस को बाहर निकालने में बहुत प्रभावी है। चित्र: शटरस्टॉक

कैसे करें पवनमुक्तासन (How to do Pawanmuktasana)

• योगा मैट पर पीठ के बल लेट जाएं।
• पैरों को शरीर से सटा लें।
• अब एक पैर को सीधा फैलाएं।
• इस स्थिति में 2 मिनट तक बने रहें और फिर पैर बदल लें।

यह भी पढ़ें :-  शरीर के बैलेंस को बनाए रखने के लिए इन 4 योगासनों को करें अपने रूटीन में शामिल

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख