वेट लिफ्टिंग के समय क्यों जरूरी है रिस्ट बैंड पहनना, हम बताते हैं 5 कारण

अगर आप वर्कआउट या एक्सरसाइज के दौरान रिस्ट बैंड नहीं पहनती हैं, तो आपको ये जल्द से जल्द पहनना शुरू कर देना चाहिए।
वर्कआउट के दौरान रिस्‍ट बैंड आपको कलाई में चोट और तनाव से बचा सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 02:05 pm IST
  • 67

जब आप वजन उठाती ( lift weight) हैं, तो इसका 95% क्रेडिट आपके हाथों को जाता है। लेकिन दुर्भाग्य से, हम में से ज्यादातर फिटनेस की बुनियादी बात की ओर ध्‍‍‍‍‍यान नहीं देते। और वर्कआउट के समय रिस्‍ट बैंड ( wristband) या रिस्‍ट रैप (wrist wrap)  पहनना भूल जाते हैं।

वास्तव में, यदि आप क्रॉसफिट कर रहीं हैं तब भी आपको रिस्‍ट रैप का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत सारी रोप प्रैक्टिस और फ्लाेर एक्‍सरसाइज शामिल होती है। जिसमें आपकी कलाई पर काफी  दबाव पड़ता हैं। तो, यह सबसे अच्छा है कि आप शरीर के इस अंग की देखभाल पर भी ध्‍यान दें।

अब, आप जान लीजिए वे 5 कारण जिनसे आपको वर्कआउट के दौरान रिस्‍ट बैंड या रिस्‍ट रैप जरूर पहनना चाहिए-

1 चोट से बचने के लिए

रिस्‍ट बैंड (Wristbands)  और रैप (wraps) आपके कलाई जोड़ों को सही सपोर्ट देते हैं। जिससे झटका लगने और मोच के कारण हड्डी और मांसपेशियों के ऊतकों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। हिंदवी (Hindawi)  पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार अगर किसी को अपनी हड्डी घनत्व के साथ समस्याएं हैं तो उन्‍हें खेलने और वर्कआउट के दौरान रिस्‍ट बैंड जरूर पहनना चाहिए।

2 बेहतर ग्रिप के लिए

जब आपकी कलाई की हड्डी और मांसपेशियों को रिस्‍ट बैंड से सही सपोर्ट मिलता है, तो आप बारबेल और डंबल्‍स को बेहतर तरीके से पकड़ पाती हैं। ट्रामा मासिक  नामक एक पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन यह भी कहा गया है।

Mistakes you make while lifting dumbbell
रिस्‍ट बैंड डंबल्‍स पर आपकी पकड़ को मजबूत बनाता है। चित्र : शटरस्टॉक

3 मांसपेशियों के तनाव को कम करने के लिए

जब आप क्रॉसफिट या वेट प्रैक्टिस करती हैं तो आपकी मांसपेशियों को अधिकतम तनाव होता है। लेकिन अगर आप एक कलाई बैंड का उपयोग करते हैं तो यह आपकी कलाई पर ही नहीं, बल्कि बेहतर सपोर्ट होने के कारण मांसपेशियों पर भी तनाव को कम करेगा।

Orthopedic Journal of Sports Medicine में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग पावर लिफ्ट करते हैं उन्‍हें भी रिस्‍टबैंड और रिस्‍ट रैप का प्रयोग मांसपेशियों को तनाव और खिंचाव से बचाने के लिए करना चाहिए।

4 सही मूवमेंट के लिए

क्या कभी आपने बाइसेप कर्ल करते समय अपनी रिस्‍ट के मूवमेंट को देखा है? यदि नहीं तो कृपया इसे अपने ट्रेनर या विशेषज्ञ को दिखाएं और पूछें कि आपकी कलाई ठीक चल रही है या नहीं। अफसोस की बात है कि ज्यादातर मामलों में, आप पाएंगे कि आपकी मूवमेंट ठीक नहीं थी।  इसके कारण, पेनफुल मसल्‍स या टारगेट मसल्‍स में कम कॉन्‍ट्रेक्‍शन का अनुभव करेंगी।

हमा आपको एक सुझाव देते है: एक रिस्‍ट बैंड पहनें और अब अपने मूवमेंट को चैक करें। आपको एक बड़ा अंतर दिखाई देगा, क्योंकि यह छोटा सा रैप बेहतर सपोर्ट प्रदान करके इसे सुधारता है। फ्रंटियर इन ह्यूमन न्‍यूरोसाइंस में प्रकाशित एक अध्‍ययन भी इसकी पुष्टि करता है।

5 ज्‍यादा वजन उठाने के लिए

यदि आप मसल्‍स बनाने की कोशिश कर रहीं हैं तो आपको रिस्‍ट बैंड अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। क्‍योंकि आपको इसके लिए ज्‍यादा वजन उठाने की जरूरत होगी। एक सही रिस्‍ट बैंड आपको ज्‍यादा वजन उठाने के लिए सपोर्ट देगा।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें
workout neglected muscles for toned body
लेडीज, सही मूवमेंट के लिए रिस्‍ट बैंड पहनना हमेशा जरूरी है। चित्र : शटरस्टॉक

वास्तव में, जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन में प्रकाशित एक अध्ययन से यह भी पता चलता है कि यह वेट एक्‍‍‍‍‍‍‍‍सरसाइज में आपके समग्र प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करता है।

रिस्‍ट बैंड को यूज करने से पहले याद रखने वाली जरूरी चीजें:

  • इसे पहनने से पहले कलाई को थोड़ा वॉर्मअप करें।
  • यह भी ध्‍यान रखें कि यह ज्‍यादा टाइट न हो।
  • एक वेल्क्रो या एडजस्टिंग बैंड वाला रिस्‍ट बैंड बेहतर विकल्‍प होगा।

इसलिए, लेडीज अगली बार जब वर्कआउट करें तो यह जरूर ध्‍यान रखें कि आपने रिस्‍ट बैंड पहना है या नहीं।

  • 67
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख