scorecardresearch facebook

बहुत कोशिशों के बावजूद भी आपका ब्रेस्ट फैट कम नहीं हो रहा, तो यहां है इसे कम करने का सबसे सही तरीका

महिलाओं की लाइफस्टाइल में ब्रा फैट एक बड़ी परेशानी बन जाता है। इससे उन्हें अपनी मनपसंद के कपड़े पहनने में समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इसके लिए हमने आज ऐसी 5 एक्सरसाइज को आपके लिए चुना है जिससे जल्द ही आपको अपने ब्रा फैट हटाने में मदद मिलेगी।
Updated On: 7 Mar 2025, 10:28 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
शरीर के कुछ हिस्‍से की जिद्दी चर्बी को कम करना बेहद मुश्किल हो जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

क्‍या आपको लंबे समय से जिम में पसीना बहाने के बावजूद भी कोई खास सफलता हाथ नहीं लग रही है। यदि आपको कड़ी मेहनत के बाद भी अच्छा रिजल्‍ट नहीं मिल पा रहा है तो कहीं न कहीं आप कुछ गलत कर रही हैं और यह एक्‍सरसाइज का गलत एक्सरसाइज भी हो सकती है। कभी-कभी एक्‍सरसाइज की मदद से आप अपना वजन कम करने की लगातार कोशिशें करती हैं, लेकिन आपको अपने शरीर के कुछ हिस्‍से की जिद्दी चर्बी को कम करना बेहद मुश्किल हो जाता है। पीठ के ऊपरी हिस्‍से की चर्बी जिसे ‘ब्रेस्ट फैट’ के नाम से भी जाना जाता हैं, उन हिस्‍सों में से एक है। लेकिन आपको इसे कम करने के लिए कोई मुश्किल एक्‍सरसाइज करने की जरूरत नहीं है।

वर्कआउट प्रोटोकॉल के सही विकल्प से भी आपको डिफरेंस मिल सकता है। आज हमने आपके लिए 3 ऐसी एक्‍सरसाइज को चुना है जिनकी मदद से आप ब्रेस्ट फैट को आसानी से कम कर सकती हैं। बहुत सी महिलाएं अपनी पीठ के ऊपरी हिस्से की चर्बी को हटाने के लिए संघर्ष करती हैं। हम आपको ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे जो आपको ऊपरी पीठ की मसल्‍स को टोन करने,और ब्रेस्ट फैट को दूर करने में आपकी मदद करेंगी।

jaane pet ki charbi ko kaise kam karti hai mountain climber
माउंटेन क्लाइंबर मदद करने के प्राथमिक तरीकों में से एक है कोर की मांसपेशियों को गहन रूप से सक्रिय करना। चित्र : अडॉबीस्टॉक

1. माउंटेन क्लाइंबर एक्‍सरसाइज

पोश्चर को सही करने और शरीर को टोन करने के लिए यह एक्सरसाइज बेहतर मानी जाती है। रोजाना इस एक्‍सरसाइज को करने से आपको ब्रेस्ट फैट से छुटकारा मिल सकता है। पुशअप एक्‍सरसाइज की तरह आप इसे भी आसानी से अपने घर पर ही कर सकती हैं।

कैसे करें एक्‍सरसाइज

इसे करते समय सबसे पहले आप प्लैंक पोजीशन लें ।
फिर एक-एक करके अपने घुटनों को चेस्‍ट तक ला जाएं।
इसके बाद पैरों को तेजी से आगे-पीछे चलाएं, इससे यह एक्‍सरसाइज और भी पावर फुल हो जाएगी। इसे कम से कम 10 बार करें।

Isse backfat kum hone lagta hai
पीठ की मसल्स को मज़बूत और टोन रखने के लिए बैक एक्सटेंशन को वर्कआउट रूटीन में शामिल करें।

2. सुपरमैन एक्‍सरसाइज

सुपरमैन एक्सरसाइज ब्रेस्ट फैट से छुटकारा दिलाने के लिए बेहद कारगार होती है। साथ ही यह पीठ की मसल्‍स को मजबूत करने में सहायक होती है।

कैसे करें एक्‍सरसाइज

इसे करने के लिए सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं और हाथों को सामने फैलाएं। आपका सिर आराम की स्थिति में होना चाहिए और पैरों का ऊपरी हिस्सा जमीन पर टच करा के रखें। फिर पैर और हाथों को जमीन से थोड़ा उपर उठाएं। जब हाथ और पैर जमीन से ऊपर हों तो 30 सेकंड के बाद उन्हें नीचे लाएं।

Push up challenge kya hai
पुशअप चैलेंज 30 दिन की एक ऐसी चुनौती को कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति को एक महीने में रोज़ाना पाँच से 50 पुशअप करने है।

3. पुशअप एक्‍सरसाइज

पुशअप करने से न सिर्फ आपकी पीठ के ऊपरी हिस्‍से में ताकत आती है बल्कि ब्रेस्ट फैट से भी पूरी तरह से छुटकारा भी मिलता है। इसे आप घर पर आसानी से कर सकती हैं।

Pollपोल
नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

कैसे करें एक्‍सरसाइज

इसे करने के लिए सबसे पहले अपने हाथ के दोनों पंजों को सामने लाएं और प्लैंक पोजीशन लें। अब अपने पंजों को 90 डिग्री नीचे की ओर लाएं। फिर चेस्‍ट को जमीन पर टच कराने की कोशिश करें। अगर पूरा पुश-अप आप नहीं कर पाती हैं तो हाफ पुशअप भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए दोनों घुटनों को जमीन पर टिकाएं और पंजों को सामने लाएं। फिर शरीर के ऊपरी हिस्से को जमीन से टच कराएं। ऐसा लगभग 10 से 12 बार करें।

Plank apki core muscles ko mazboot karta hai
यह कोर मसल्स को मजबूत बनाने वाला अभ्यास है। चित्र : अडोबीस्टॉक

4. प्लैंक एक्सरसाइज

प्लैंक एक कोर एक्सरसाइज है, जिसे करने से पूरे शरीर, खासकर पेट, पीठ और कंधों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। यह ब्रेस्ट फैट को कम करने और टोन करने में मदद करता है।

कैसे करें एक्सरसाइज

इसे करने के लिए पहले पेट के बल जमीन पर लेट जाएं और दोनों कोहनियों को कंधों के नीचे रख लें। अब शरीर को सीधा रखते हुए पैर की उंगलियों और कोहनियों पर बैलेंस बनाएं। इसे लगभग 1 मिनट तक करें। जल्द ही आपको इसका असर दिखाई देने लगेगा।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें
Romanian deadlift ke fayde
हैमस्ट्रिंग मसल्स और ग्लूट की मज़बूती के लिए रोमानियाई डेडलिफ्ट फिटनेस रूटीन में शामिल करें। इससे मसल्स में लचीलापन बढ़ने लगता है चित्र : अडॉबीस्टॉक

5. डम्बल इंक्लाइन एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज को करने से बाइसेप्स मजबूत होते हैं, कंधे के लचीलेपन सुधरता है साथ ही ब्रेस्ट फैट भी कम होता है।

कैसे करें एक्सरसाइज

इसे करने के लिए सबसे पहले इंक्लाइन बेंच को लगभग 80 डिग्री पर सेट करें। अब आप स्‍टेंडिंग डम्बल कर्ल में जितना वेट लेती हैं, उससे लगभग 1 या 2 किलो कम वेट के डम्बल लें। अब बेंच पर लेट जाएं और अपनी गर्दन और कंधों को बेंच से टच करा कर रखें। इसके बाद डम्बल उठाते वक्त सांस बाहर छोड़ें और डंबल नीचे करते समय सांस अंदर लें। आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि डंबल को उठाते और नीचे करते समय आपकी कलाइयां नहीं घूमनी चाहिए। आप इस एक्सरसाइज के लगभग 10-10 से 4 सेट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-पीरियड की डेट होली के साथ क्लैश कर रही है, तो ये 7 टिप्स हैं आपके लिए

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
रूबी शुक्ला
रूबी शुक्ला

रूबी शुक्ला युवा हिंदी कंटेट क्रिएटर हैं। वे स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्दी लाइफस्टाइल और पारंपरिक उपचार पद्धति के बारे में लिखती हैं।

अगला लेख