आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते, जिसके कारण हम कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए हम सभी अपनी सुबह की शुरुआत वर्कआउट सेशन से कर सकते हैं, जिससे हम फिट रहेंगे और कई बीमारियों का शिकार होने से बचेंगे और पूरे दिन ऊर्जावान बने रहेंगे।
आज के समय में ज्यादातर लोग कार्डियो वर्कआउट करना पसंद करते हैं, यह दिल से जुड़ी एक्सरसाइज है। आजकल ज्यादातर लोग वर्कआउट के लिए कार्डियो करना पसंद करते हैं। कोई भी वर्कआउट जो श्वसन दर और हृदय गति को बढ़ाता है उसे कार्डियो एक्सरसाइज कहते है। कार्डियो वर्कआउट हमारे फेफड़े, हृदय और रक्त संचार को स्वस्थ रखता है और वजन कम करने में काफी सहायक होता है। तो चलिए जानते है घर पर बिना किसी उपकरणों के कैसे करे एक्सरसाइज।
कार्डियो एक्सरसाइज दिल को स्वस्थ रखने के साथ-साथ रक्त संचार प्रणाली को भी मजबूत रखती है। रोजाना कार्डियो एक्सरसाइज करने से तनाव कम होता है, फेफड़े मजबूत होते हैं, इसके साथ ही न सिर्फ पेट संबंधी समस्याएं दूर होती हैं बल्कि वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
एक साथ पैरों को लाएं और खड़े हो जाएं
अपने बाएं पैर को पीछे ले जाएं और नीचे झुकें, दोनों घुटने 90 डिग्री पर मुड़े हुए हों, आपका पिछला दाहिना घुटना फर्श से ऊपर हो।
पैरों को हवा में घुमाते हुए, अपने सामने के बाएं पैर की एड़ी को ऊपर की ओर धकेलें।
धीरे से वापस लंज स्थिति में आएं, दायां पैर आगे की ओर। दाहिने पैर को आगे बढ़ाते हुए दोहराएं और बारी-बारी ऐसे ही करते रहें।
अपने पैरों को कंधे की चौड़ाई पर करके खड़े हो जाएं।
स्क्वाट के लिए नीचे जाते समय अपने कूल्हों को पीछे और नीचे धकेलें, अपनी एड़ियों पर वजन रखें।
अब हवा में उछलने के लिए अपने कूल्हों को फैलाते हुए अपने पैरों को फैलाएं।
वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए
बीएमआई चेक करेंअब अपने घुटनों को मोड़ें और धीरे-धीरे स्क्वाट पोजीशन में वापस आ जाएं।
प्लैंक स्थिति में शुरुआत करें, कंधे आपकी कलाइयों के ऊपर हों, कंधों से एड़ी तक एक सीधी रेखा बननी चाहिए।
अब अपने पैरों को ऊपर उठाएं ताकि आपके कूल्हे सीधे हवा में हो और उल्टे वी-आकार में आ जाएं।
अपने पैरों को वापस प्लैंक स्थिति में ले आएं और ऐसे ही बार बार दोहराते रहें।
दोनों पैरों के बीच दूरी रखते हुए खड़े होकर इसकी शुरूआत करें।
हल्की स्क्वाट स्थिति में आ जाएं और फिर अपने घुटनों को अपनी छाती तक ले जाते हुए हवा में उछालें।
अब घुटनों को मोड़कर धीरे से पीछे की ओर झुकें।
इस स्थिति को बार बार दोहराते हुए कूदते रहें।
पैरों को एक साथ लाकर खड़े हो जाएं।
एक घुटने को अपनी छाती की ओर ले जाएं, विपरित हाथ को आगे की ओर ले जाएं।
जल्दी से पैर को वापस नीचे रखें और दूसरे घुटने को ऊपर और विपरीत हाथ को आगे की ओर ले जाएं।
बारी बारी से एक एक पैर से ऐसे ही करें जैसे की आप एक ही जगह पर दौड़ रहे हों।
ये भी पढ़े- जानिए क्या है ’12-3-30′ ट्रेडमिल रूटीन, जिसे कुछ लोग ज्यादा प्रभावी एक्सरसाइज मान रहे हैं