आपके मस्तिष्क को हेल्दी रख बेवजह के तनाव से बचाते हैं ये 4 योगासन, हर रोज़ करें इनका अभ्यास

योग आपके शरीर को स्वस्थ रखने और अपकी जीवनशैली को हेल्दी बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन आपको अपने शरीर के साथ-साथ अपनी ब्रेन हेल्थ पर भी ध्यान देना होगा।
heart health ke liye yoga
ब्रेन के हेल्थ को बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको उनमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।। चित्र शटरस्टॉक।
Updated On: 19 Jan 2024, 09:33 am IST
  • 130

शारीरिक गतिविधियों को बनाए रखने के लिए आपको व्यायाम और योग करना बहुत जरूरी है। आपके शरीर को एक्टिव रखने के लिए योग और एक्सरसाइज करना आपकी मदद कर सकती है। लेकिन अगर आपको अपने दिमाग को भी एक्टिव रखना है, तो आपको अपने ब्रेन के लिए एक्सरसाइज करनी चाहिए।

सीधे शब्दों में कहें, तो ब्रेन एक्सरसाइज ऐसी गतिविधियां हैं जो आपके मस्तिष्क को व्यस्त रखती हैं। इनमें पहेली खेलना और पढ़ने से लेकर खेल खेलना और लोगों से बात करना तक सब कुछ शामिल है।

ब्रेन के हेल्थ को बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको उनमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। आपको उन चीजों में अधिक शामिल होना चाहिए जिसमें आपका दिमाग अधिक व्यस्त हो। कुछ ऐसे योगासन हैं, जिनकी मदद से आप अपने ब्रेन में ब्लड फ्लो को बढ़ा सकती हैं और दिमाग को बूस्ट कर सकती हैं।

breathing par dhyan dene se stress door hota hai.
ब्रेन एक्सरसाइज ऐसी गतिविधियां हैं जो आपके मस्तिष्क को व्यस्त रखती हैं। चित्र-अडोबी स्टॉक

यहां हैं वे योगासन जो आपके मस्तिष्क के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं (Yoga to keep brain healthy)

1 भ्रामरी प्राणायाम (Bee breathing)

अपनी रीढ़ सीधी करके आराम से बैठें। आप फर्श पर या कुर्सी पर तब तक बैठ सकते हैं, जब तक आपकी पीठ को सहारा मिले।

अपनी आंखें बंद करें और अपने चेहरे की मांसपेशियों, विशेषकर अपने जबड़े को आराम देने के कुछ समय लें। अपने होठों को हल्का सील रखें लेकिन दांत अलग रखें।

अपनी नाक से धीमी और गहरी सांस लें। अपने फेफड़ों को पूरी तरह हवा से भरें।

जैसे ही आप साँस छोड़ते हैं, अपने कानों को अपने अंगूठे से बंद कर लें, अपनी उंगलियों को अपने माथे के किनारों पर रखकर धीरे से अपनी आंखों को ढक लें।

पोल

नवरात्रि उपवास वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं?

सांस छोड़ते समय मधुमक्खी की भिनभिनाहट जैसी आवाज निकालें। –अपने सिर और चेहरे पर कंपन महसूस करें।

2 पश्चिमोत्तानासन (seated forward bend)

अपने पैरों को अपने सामने सीधा फैलाकर फर्श पर बैठे। आपकी रीढ़ सीधी हो और आपकी पैल्विक जमीन पर टिकी हो। आपकी एड़ियां चटाई पर हों।

सांस लें, अपनी भुजाओं को ऊपर की ओर ले जाएं। अपनी रीढ़ को लंबा करें और अपनी छाती को ऊपर उठाएं।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

सांस छोड़ते हुए, अपनी रीढ़ की हड्डी को लंबा रखते हुए, अपनी पीठ के निचले हिस्से से आगे की ओर झुकें।

अपनी पीठ को गोल करने के बजाय सीधा रखें। आपने पैरों की उंगलियों को हाथों से पकड़ने की कोशिश करें।

गहरी सांस लें और 30 सेकंड से एक मिनट तक इसी स्थिति में रहें।

3 सेतुबंधासन (Bridge Pose)

योगा मैट पर अपनी पीठ के बल लेटकर शुरुआत करें। अपने घुटनों को मोड़ें और अपने।

आपनी भुजाएं आपने बगल में रखें, आपकी हथेलियां नीचे की ओर हों।

आपके पैर सीधे आपके घुटनों के नीचे हों और आपकी टखने आपके घुटनों की सीध में हों।

अपने पैरों को एक दूसरे के सीधा रखें।

पैरों को मजबूती से दबाएं, अपने ग्लूट्स और कोर भी शामिल करें।

अपने कूल्हों को छत की ओर उठाते हुए सांस लें। अपने कूल्हों को तब तक उठाते रहें जब तक कि आपकी जांघें फर्श के समानांतर न हो जाएं। आपकी छाती आपकी ठुड्डी तक पहुंचनी चाहिए।

अपनी भुजाएं सीधी रखें और अपनी कोहनियों को बाहर निकलने से रोकें। अपने कूल्हों को ऊंचा उठाने के लिए अपनी जांघ की मांसपेशियों को शामिल करें।

गहरी और लगातार सांस लेते हुए 30 सेकंड से एक मिनट तक इसी मुद्रा में रहें।

sexual health ke liye yogasana
आपको उन चीजों में अधिक शामिल होना चाहिए जिसमें आपका दिमाग अधिक व्यस्त हो। चित्र : शटरस्टॉक

4 सर्वांगासन (Shoulder pose)

अपनी पीठ के बल लेटकर अपनी बाहों को अपने शरीर के साथ और हथेलियों को नीचे रखें।

अपने घुटनों को अपनी छाती की ओर लाएं और अपने हाथों का उपयोग अपनी पीठ के निचले हिस्से को सहारा देने के लिए करें।

सांस लें और अपने पैरों को सीधा रखते हुए छत की ओर उठाएं। आपका वजन आपके कंधों पर होना चाहिए, आपकी गर्दन पर नहीं।

अपनी कोहनियों को पास-पास रखते हुए, अपने हाथों से अपनी पीठ के निचले हिस्से को सहारा दें।

अपने पैरों और धड़ को तब तक उठाते रहें जब तक कि आपका शरीर फर्श से सीधी रेखा में न आ जाए।

अपनी रीढ़ को सहारा देने के लिए अपने पेट की मांसपेशियों को शामिल करें और अपने पैरों को सीधा रखें।

यदि आरामदायक हो, तो आप अपने हाथों को अपनी पीठ के निचले हिस्से से हटा सकते है।

गहरी और समान रूप से सांस लेते हुए 30 सेकंड से एक मिनट तक इसी मुद्रा में रहें।

ये भी पढ़े- जितनी अच्छी होगी गट हेल्थ, उतना आसानी से होगा वेट लॉस, जानिए क्या है दोनों का कनैक्शन

लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख