35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ. (कर्नल) मनजिंदर संधू एक प्रसिद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं। सिविल प्रैक्टिस में शामिल होने से पहले, वे भारतीय सेना की मेडिकल कोर के साथ थे। डॉ संधू जटिल एंजियोप्लास्टी (आईवीयूएस, ओसीटी, रोटाब्लेशन, लेजर) और स्ट्रक्चरल हार्ट (टीएवीआर, मिट्राक्लिप) प्रोसीजर के एक्सपर्ट हैं। फिलहाल वे फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में प्रिंसिपल डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी हैं।