डॉ. उज्ज्वला केसकर एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं जो पुणे के बाणेर में प्रैक्टिस करती हैं। उन्होंने 1991 में बी.जे. मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल से MBBS किया। इसके बाद, 1995 में उन्होंने बी.जे. मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल से बाल रोग में MD की डिग्री प्राप्त की। वह बी.जे. मेडिकल कॉलेज, MIMER मेडिकल कॉलेज और श्रीमती काशिबाई नवले मेडिकल कॉलेज में अंडरग्रेजुएट शिक्षक रही हैं। वह भारतीय बाल रोग अकादमी और भारतीय चिकित्सा संघ की आजीवन सदस्य हैं।