डॉ. सीमा शर्मा पारस हेल्थ, गुरुग्राम में एसोसिएट डायरेक्टर- प्रसूति एवं स्त्री रोग विज्ञान हैं। पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत डॉ सीमा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (प्रसूति एवं स्त्री रोग), महिला स्वास्थ्य, प्रसूति संबंधी समस्याओं और पीसीओडी की विशेषज्ञ हैं। उन्होंने 1997 में पटना मेडिकल कॉलेज, पटना से एमबीबीएस, 2003 में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमएस – प्रसूति एवं स्त्री रोग और 2011 में वर्ल्ड लेप्रोस्कोपी हॉस्पिटल, गुरुग्राम, एनसीआर, नई दिल्ली से एफएएमएस पूरा किया। वे हरियाणा स्टेट मेडिकल काउंसिल की सदस्य भी हैं।