डॉ. राजीव ढल कोलकाता में पीयरलेस हॉस्पिटेक्स हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लिमिटेड में प्रसूति एवं स्त्री रोग में एक सलाहकार हैं। स्त्री रोग संबंधी ऑन्कोलॉजी से संबंधित सर्जिकल ऑपरेटिव कार्य सहित प्रमुख और मामूली प्रसूति और स्त्री रोग संबंधी संचालन और प्रक्रियाओं दोनों में अनुभवी हैं। सलाहकार स्तर पर (अतीत में लगभग तीन वर्षों के लिए विभाग के प्रमुख के रूप में भी कार्य किया गया)। नैदानिक कार्य, शिक्षाविदों और शोध कार्यों में गहराई से शामिल।