डॉ. प्रमोद भोर एक फेलोशिप-प्रशिक्षित आर्थोपेडिक सर्जन हैं, जिनके पास घुटने और कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी में उप-विशेषज्ञ प्रशिक्षण है। डॉ. भोर रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी के साथ-साथ घुटने की रिसर्फेसिंग सर्जरी भी करते हैं। डॉ प्रमोद भोर फॉर्टिस हॉस्टिपल, में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन हैं।