डॉ. पंकज वर्मा वर्तमान में नारायणा हॉस्पिटल गुरुग्राम में सीनियर कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स नई दिल्ली) से एमबीबीएस और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से इंटरनल मेडिसिन में एम.डी किया। एमडी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 3 साल तक एम्स, नई दिल्ली में काम किया। फिर वह जयपुर चले गए और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल हो गए। डॉ. पंकज डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, तपेदिक आदि रोगों के विशेषज्ञ हैं।