डॉ. माला कनेरिया मुंबई के जसलोक अस्पताल और रिसर्च सेंटर में इन्फेक्शियस डिजीजेस की सलाहकार डॉक्टर हैं। उन्होंने 1990 में एमबीबीएस की पढ़ाई लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज और सायन अस्पताल से पूरी की। इसके बाद, 1993 में आंतरिक रोगों (Internal Medicine) में एमडी किया।
1994 में उन्होंने नायर अस्पताल में फैकल्टी के रूप में काम शुरू किया और वर्तमान में वे बी.वाई.एल. नायर चैरिटेबल हॉस्पिटल और टी.एन. मेडिकल कॉलेज तथा कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्फेक्शियस डिजीजेस में प्रोफेसर और यूनिट हेड के पद पर कार्यरत हैं।
उन्हें मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस, डेंगू, टाइफाइड, चिकनगुनिया और टीबी जैसे उष्णकटिबंधीय (tropical) इलाकों में होने वाले बीमारियों के निदान और इलाज का लंबा अनुभव है। उन्होंने हाइडेटिड डिजीज, सिस्टिसरकोसिस, अमीबायसिस, ट्रॉपिकल ईओसिनोफिलिया और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के अलावा ब्रूसेलोसिस और एपस्टीन बार वायरस जैसे दुर्लभ संक्रमणों का भी इलाज किया है।