डॉ. कमल गुप्ता फरीदाबाद स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में प्रिंसिपल कंसल्टेंट – कार्डियोलॉजी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 2003 में मणिपाल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस, 2008 में बीएचयू, वाराणसी से एमडी, और 2013 में श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, बेंगलुरु से डीएम (कार्डियोलॉजी) की पढ़ाई पूरी की है। अपने एमडी और डीएम पाठ्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्हें दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों में काम करने का 16 वर्षों का अनुभव है।