scorecardresearch

कर्ली और ड्राई हेयर पर मैंने ट्राय की डबल कंडीशनिंग तकनीक, जानिए क्‍या हुआ मेरे बालों पर इसका असर

मैं अपने रूखे और घुंघराले बालों से परेशान हो चुकी थी, फिर मैनें अपने बालों में डबल कंडीशनिंग विधि को ट्राय किया और इसने मेरे बालों को पूरी तरह से बदल दिया।
Updated On: 13 Dec 2020, 03:06 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
acche results ke liye balon ko acchi tarah se conditioning karna chahiye.
अच्छे रिजल्ट के लिए बालों को अच्छी तरह से कंडीशनिंग करना चाहिए। चित्र: शटरस्टॉक

मेरे बाल लंबे और घुंघराले हैं, साथ ही यह काफी रूखे-सूखे भी हैं। तो ऐसे में आप यह अंदाजा लगा सकती हैं, कि मुझे अपने बालों को मैनेज करने में जिंदगी भर कितनी परेशानी उठानी पड़ी है। हालांकि इसी के साथ, मैनें इसे बेहतर तरीके से मैनेज करने और अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स सीखने में कामयाबी हासिल की है। उनमें से एक है डबल कंडीशिनिंग विधि।

मैं बस अपने बालों को गीला करती थी, शैम्पू लगाती थी और उन्हें तब तक धोती थी जब तक कि मैं इंटरनेट पर इसकी एक ट्रेंडिंग वीडियो नहीं बना देती थी। लेकिन अब मैं यह जान चुकी हूं कि हमें इस तरह के वीडियो के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

पर एक नया वीडियो एक बार बाल धोने और उस पर दो बार कंडीशनर लगाने के बारे में था। सबसे पहले मुझे अपने बालों में इतनी बड़ी मात्रा में कंडीशनर लगाने को लेकर संदेह था। लेकिन, इंटरनेट मुझे कम से कम एक बार इस तरीके को आजमाने के लिए राजी करने में कामयाब रहा।

यह भी पढे: हर रोज पिएं किशमिश का पानी, इससे आपकी त्‍वचा और बालों को मिलेंगे ये 4 फायदे

क्या है इसे करने का तरीका

यदि आपके ड्राई और घुंघराले बाल हैं, तो आप शायद पहले से ही मेरी परेशानियों को समझती होंगी। सूखे और घुंघराले बालों को हाइड्रेटेड और मैनेज करने के लिए अतिरिक्त पोषण की आवश्यकता होती है। यह तरीका ठीक यही करता है। जानिए यह आपके बालों पर कैसे काम करता है।

  • अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएं।
  • थोड़ा सा कंडीशनर लेकर इसे हेयर टिप्स पर लगाएं। उसके बाद इसे अपने पूरे बालों पर लगाएं।
  • ठंडे पानी से धोने से पहले 10 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
  • अब अपने बालों को एक माइल्‍ड शैम्पू से धोएं।
  • धोने के बाद, बालों से पानी को धीरे से निचोड़ें। आप एक तौलिया का उपयोग भी कर सकती हैं।
  • अब, फिर से अपने बालों में कंडीशनर लगाएँ।
  • इसे धोने से पहले 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
पिपरमेंट ऑयल स्‍कैल्‍प को मजबूती देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
 डबल कंडीशनिंग से आपके बालों के टेक्सचर में सुधार आता है। चित्र- शटरस्टॉक।

जी हां, आपको यह सब करना है! अपने बालों को धोने की दिनचर्या में सिर्फ एक अतिरिक्त कदम शामिल करना यह सुनिश्चित करेगा कि आपके बालों को वह पोषण मिल रहा है, जिसकी उन्हें आवश्यकता है। मैं 4 महीने से यह अभ्यास कर रही हूं और मेरे बाल पहले से अधिक सॉफ्ट और सिल्‍की हो गए हैं। इससे ज्यादा क्या चाहिए, मेरे बाल पहले से ज्यादा स्मूद हैं और सबसे जरूरी बात यह कि वह काफी हेल्दी महसूस हो रहे हैं।

यह भी पढे: आपके बालों में भी हैं डैंड्रफ, तो इन तरीकों से आप भी अपने बालों को बना सकती हैं डैंड्रफ-फ्री

इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

डबल कंडीशनिंग के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले, कंडीशनर की मात्रा के साथ ओवरबोर्ड हों। दूसरा, एप्लिकेशन को केवल अपने बालों की टिप पर ही लगाएं, इसे स्‍कैल्‍प पर अल्‍पाई न करें।  स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से बाल गिर सकते हैं। तीसरा यह सुनिश्चित करें कि आप एक माइल्‍ड शैम्पू का उपयोग कर रही हैं। साथ ही हेयर टिप्स पर इसका बहुत अधिक इस्तेमाल न करें। क्योंकि यह ड्रायनेस का कारण बन सकता है।

इस विधि ने मेरे लिए जादू की तरह काम किया! उम्मीद है, यह आपके बालों के लिए भी वरदान साबित होगी।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख