scorecardresearch

हेयर फॉल से परेशान हैं, तो हम बताते हैं कि कैसे घर पर बना सकती हैं प्‍याज का तेल 

आप कुछ आसान से उपाय अपना कर घर पर ही बना सकती हैं प्‍याज का तेल। जानिए के लिए इसे पढ़ें:
Updated On: 24 Nov 2023, 05:51 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Onion ke fayade
गर्मियों में लू लगने से बचा सकती है प्याज। चित्र: शटरस्‍टॉक

जब भारतीय व्यंजनों की बात आती है, तो ज्यादातर लोग अपने भोजन में स्वाद बढ़ाने के लिए सबसे पहले प्याज के उपयोग की बात करते हैं। पर क्‍या आप जानती हैं कि प्‍याज सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि आपके पूरे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद है। इसके एंटी बैक्‍टीरियल गुण संक्रमण से निपटने में मदद करते हैं। जबकि फाइबर सामग्री पाचन को नियंत्रित रखती है। इसके अलावा, प्याज में एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि शरीर मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से लड़ने में सक्षम है।

इन्हीं गुणों के कारण प्याज बालों की सेहत के लिए भी बेहतरीन है!

यह अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है! हाल ही में लोगों ने स्वस्थ बालों के लिए प्याज के चमत्कार की खोज शुरू कर दी है! वास्तव में, यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद माना जाता है, जो बालों के झड़ने और बालों के पतले होने से परेशान हैं। पबमेड सेंट्रल में प्रकाशित एक शोध में बालों के झड़ने के लिए प्याज के सामयिक अनुप्रयोग के सकारात्मक प्रभावों को देखा गया है।

बालों के लिए प्‍याज के रस से बेहतर और क्‍या हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

आज बाज़ार में मिलने वाला प्याज का तेल केमिकल और प्रिजर्वेटिव्स से भरपूर है, जिसके उपयोग से अच्छे से ज्यादा नुकसान हो सकता है। तो क्‍यों न इसे घर पर ही बनाया जाए?

प्याज, करी पत्ते और नारियल के तेल से बना यह नुस्‍खा आपके बालों को पोषण देगा और कुछ ही समय में आपके बालों की सभी समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा। 

आपको इसके लिए क्या चाहिए:

1.नारियल तेल के 200 मिलीलीटर

2.एक प्याज, कटा हुआ

3. 1 कप करी पत्ता (वैकल्पिक)

अब जानिए इसे बनाने का तरीका:

इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्याज आपके बालों के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसे तेल के रूप में उपयोग करने की सलाह दी जाती है, ताकि आपके सिर में जलन न हो।

1. प्याज को काट लें, और इसे ब्लेंडर में मिलाएं। इसके बाद,करी पत्ता डालें। बिना पानी मिलाए सामग्री को ब्लेंड करें, जब तक कि यह पेस्ट में न बदल जाए। बहुत अधिक प्याज का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह आपकी स्‍कैल्‍प को परेशान कर सकता है। 

2.इस पेस्ट को एक कढ़ाही में मिलाएं। इसके बाद उसी कढाई में नारियल का तेल डालें और धीमी आंच पर इस मिश्रण को गर्म करें।

3.लगभग 5-10 मिनट के बाद, आंच को बढ़ा दें और इस मिश्रण को उबलने दें। 

4.फिर से आंच कम करें और इसे 15 मिनट के लिए उबलने दें। प्रक्रिया के अंत तक, आप देखेंगे कि तेल थोड़ा गहरा हो गया है। 

5.इस मिश्रण को पूरी रात के लिए अलग रख दें। इससे सुनिश्चित होगा कि सभी इंग्रीडिएंट एक साथ मिल गए हैं या नहीं।

6.सुबह एक छलनी का उपयोग करके इस मिश्रण को छान लें। याद रखें कि यह मिश्रण थोड़ा गाढ़ा है, जिसका मतलब है कि छलनी से गुजरने में थोड़ा समय लगेगा। इसलिए, आपको धैर्य रखना होगा।

जब सारा तेल छन जाए तो इसे एक बोतल में डाल कर रख लें और सप्ताह में कम से कम एक बार इसे जरूर लगाएं। 

आइये जानते है आखिर प्याज का तेल कैसे है बालों के लिए फायदेमंद 

प्याज का तेल आपके बालों और स्केल्प को चमत्कार करता है क्योंकि यह उन यौगिकों में समृद्ध है जो रक्त परिसंचरण में मदद करते हैं। क्या अधिक है, इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट आपके बालों को आगे के नुकसान से बचा सकते हैं। इसलिए, यह बालों के झड़ने को कम करता है और रोम को पोषित करके बालों के विकास को रोकता है।

पिपरमेंट ऑयल स्‍कैल्‍प को मजबूती देता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
हेयर फॉल से बचाएगा प्याज़ का तेल। चित्र: शटरस्‍टॉक ।

इस नुस्खे में करी पत्ता भी हैं, क्योंकि यह प्याज की अप्रिय गंध को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें ऐसे गुण भी पाए जाते हैं जो बालों के झड़ने को कम करते हैं। जब बालों के स्वास्थ्य में सुधार की बात आती है, तो कड़ी पत्ते में प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन बहुत प्रभावी होते हैं।

नारियल तेल का उपयोग आप हेयर फॉल से निजात पाने के लिए कर सकती हैं। असल में यह किसी भी महंगे प्रोडक्‍ट से ज्‍यादा फायदेमंद है। 

तो, लेडीज, घर पर ही यह बिल्कुल प्राकृतिक और सुरक्षित प्याज का तेल बनाएं और हर सप्‍ताह अपने बालों पर लगाएं!

यह भी देखे:जानिए दो मुंहे बाल कैसे रोक देेते हैं आपके बालों की ग्रोथ, क्‍या हैं इससे बचने के उपाय 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख