World Whisky Day : पिएं भले न, पर बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं व्हिस्की, जानिए क्या हैं इसके फायदे

अगर आपके बाल भी गर्मी के चलते हर वक्त ऑयली रहते हैं और नमी खो चुके हैं, तो व्हिस्की को इस तरह से बालों में अप्लाई करके आप कई समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं।
World Whisky Day par jaanein iske hair benefits
जानते हैं व्हिस्की को बालों में अप्लाई करने का तरीका और इससे होने वाले लाभ भी। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 19 May 2023, 08:58 pm IST
  • 141

अगर आपके पास व्हिस्की की बोलत है और आप इसका सेवन नहीं करते हैं, तो चिंतित न हो। आप अपने झड़ रहे बालों की समस्या को व्हिस्की से सॉल्व कर सकते हैं। बालों की कंडीशनिंग से लेकर हेयर मास्क तक हर चीज़ में व्हिस्की को सामान्य मात्रा में प्रयोग करके आप बालों की कई समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं। जानते हैं वर्ल्ड व्हिस्की डे (World Whisky Day) पर इसे बालों में अप्लाई करने का तरीका और इससे होने वाले लाभ भी।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर व्हिस्की बालों को मज़बूत बनाती है। इसके निरंतर इस्तेमाल से हेयर हाइड्रेटिड रहते हैं और उनमें चमक बनी रहती है। ये बालों को रिपेयर करते हैं। साथ ही रूखेपन से भी बचाते हैं। अगर आपके बाल भी गर्मी के चलते हर वक्त ऑयली रहते हैं और अपनी नमी खो चुके हैं, तो व्हिस्की को इस तरह से बालों में अप्लाई करके आप कई समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं।

वर्ल्ड व्हिस्की डे

दुनिया भर में बड़ी तादाद में लोग व्हिस्की का सेवन करते हैं। हर साल मई महीने का तीसरा शनिवार वर्ल्ड व्हिस्की डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन जहां लोगों को व्हिस्की के सेवन को लेकर जागरूक किया जाता है। व्हिस्की के शरीर पर होने वाले प्रभावों से लेकर इसके फायदों पर चर्चा की जाती है।

व्हिस्की कैसे है बालों के लिए फायदेमंद

1. व्हिस्की हेयर मास्क

कैमिकल युक्त प्रोडक्ट लगाकर अक्सर बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में व्हिस्की के इस्तेमाल से बालों का विकास तेज़ी से होने लगता है और लंबे होने लगते हैं। इसके लिए जैतून के तेल में एग योक और व्हिस्की के दो बड़े चम्मच मिलाएं और बालों में लगा लें। ये हेयर मास्क बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होता है। मास्क को पूरे सिर पर ब्रश की मदद से लगाने के बाद बालों को स्कार्फ या कैप की मदद से ढ़क लें। एक घण्टा रूकने के बाद बालों को धो लें। इस ब्यूटी ट्रीटमेंट को आप सप्ताह में 1 बार अवश्य करें। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और बाल स्मूद हो जाएंगे।

Whiskey kay hair benefits
व्हिस्की के इस्तेमाल से बालों का विकास तेज़ी से होने लगता है और लंबे होने लगते हैं।चित्र : शटरस्टॉक

2. व्हिस्की कंडीशनर

बालों की कंडीशनिंग के लिए व्हिस्की का इस्तेमाल सबसे फायदेमंद साबित होता है। इससे रूखे बाल मुलायम होने लगते हैं। दो चम्मच व्हिस्की में समान मात्रा में दही या अण्डा मिलाएं। उसके बाद इसे बालों पर लगा लें। 15 से 20 मिनट के बाद बालों को धो दें। इसके बाद कोई माइल्ड कंडीशनर का प्रयोग करें। इसे आप सप्ताह में 2 से 3 बार प्रयोग कर सकते है। इससे बालों की जड़े मज़बूत होती हैं।

3. व्हिस्की मसाज

बालों को किसी भी माइल्ड नेचुरल शैंपू या इंग्रीडिएंटस से धोने के बाद 2 से 3 चम्मच व्हिस्की लेकर उसमें कोई भी एसेंशियल ऑयल मिलाकर बालों में लगा दें। उससे बालों में हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद बालों को कंडीशन करें। इससे बालों में मौजूद बैक्टीरिया अपने आप खत्म होने लगता है। साथ ही बालों में होने वाली खुजली से भी राहत मिल जाती है। हर बाल बालों को धोने के बाद व्हिस्की से स्कैल्प मसाज बालों के वाल्यूम को भी बढ़ाती है। इससे फॉलिकल्स मज़बूत होते हैं।

Whiskey ko baalon par kaise lagayein
जानिए कैसे करना है सुंदर, चमकदार बालों के लिए व्हिस्की का इस्तेमाल। चित्र शटरस्टॉक।

4. बालों की रूटस में व्हिसकी लगाएं

अगर आप ऑयली बालों से परेशान हैं, तो बालों की रूटस में कॉटन से अल्कोहल को अप्लाई करें। इससे वो बालों में मौजूद ऑयल को सोख लेती है और बाल मज़बूत व शाइनी बनते हैं। इसके बाद बालों में लीव इन कंडीशनर लगाकर छोड़ दें। बाल एकदम हेल्दी और चमकदार लगने लगेंगे।

इसके अन्य फायदे

इसको नियमित तौर पर बालों में अप्लाई करने से बाल टूटने की समस्या अपने आप दूर हो जाती है।

इसके पैक को बालों में लगाकर फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है और समय से पहले सफेद होने वाले बाल काले और घने होने लगते हैं।

अगर आपके बालों में रूसी है, तो अल्कोहल का इस्तेमाल उसे पूरी तरह से खत्म करने में कारगर साबित होता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसमें मौजूद तत्व बालों को रिपेयर करने में भी विशेष भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें- Jawline: वॉटर रिटेंशन से भी गर्मी में सूजने लगता है चेहरा, ये 7 टिप्स दे सकते हैं आपको एक परफेक्ट जॉ लाइन

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख