अनचाहे बाल आपके शरीर के हर हिस्से पर मौजूद होते हैं। पर कुछ जगह ऐसी होती हैं, जहां से आपको सबसे ज्यादा इरिटेट करते हैं। नहीं, हम चेहरे या आपकी बाजुओं की बात नहीं कर रहे। हम बात कर रहे हैं आपकी कमर और पेट के हिस्से की। खासतौर से तब जब आप साड़ी, लहंगा या कोई लो वेस्ट ड्रेस पहनने वाली हों, तब आप जरूर जानना चाहेंगी कि इन अनचाहे बालों को कैसे मैनेज किया जाए। वैक्सिंग और ब्लीचिंग दो सबसे लोकप्रिय तरीके हैं। पर इनमें से आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा, आइए पता करते हैं।
आपको सुंदर दिखने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं, हम जानते हैं। फिर भी जब बात किसी खास पार्टी या खास त्योहार की हो, तो आप भी स्पेशल दिखना चाहती हैं। इन दिनों आपकी तैयारियों में करवा चौथ शामिल हो सकता है। पर इन तैयारियों के बीच आपके पेट या कमर पर पाए जाने वाले अनचाहे बाल आपके कॉन्फीडेंस को कम कर सकते हैं।
यह एक ऐसी परेशानी है, जिससे बहुत सी महिलाएं जूझती हैं। साफ-सुथरी और टोंड कमर का सपना हर औरत देखती हैं। करवा चौथ के अवसर पर उसे बेशक हासिल करना चाहती हैं। लेकिन क्या आप इसे पाने के विभिन्न तरीकों के बीच कन्फ्यूज़ हैं? तो हम बता रहें हैं कि कैसे ब्लीचिंग या वैक्सिंग से आप अपनी फेवरिट हेरोइन की तरह खूबसूरत और आकर्षक कमर पा सकती हैं।
पेट तथा कमर के बाल हटाने के कई तरीके हैं। ये तरीके बजट के मामले में बहुत भिन्न होते हैं। साथ ही यह कितने समय तक चलती हैं, इस बात को तय करता हैं कि आप कौन सा तरीका अपनाएं।
आम तौर पर सभी विधियों को सुरक्षित माना जाता है। आपकी स्किन टाइप, व्यक्तिगत पसंद, दर्द सहनशीलता और बजट के आधार पर, आप यह तय कर सकते हैं कि पेट से अनचाहे बालों को हटाने के लिए कौन सा तरीका आपके लिए सबसे अच्छा काम करता है।
वैक्सिंग की प्रक्रिया में त्वचा पर वैक्स लगाना और फिर बालों को हटाना शामिल है। शुगरिंग, चॉकलेट वैक्सिंग, रिका वैक्सिंग आदि इसके कई प्रकार हैं। आप पार्लर में भी एक्सपर्ट द्वारा वैक्सिंग करवा सकती हैं। हेयर रिमूवल का यह तरीका आम तौर पर सस्ता माना जाता हैं।
अगर आप वैक्सिंग के लिए आगे बढ़ रहीं हैं, तो इसके फायदे और नुकसान भी जान लें –
ब्लीचिंग बालों के मेलेनिन (melanin) के स्तर को कम कर उन्हें स्थायी रूप से हल्का करने का काम करती है। कमर और पेट के बालों के शेड को हल्का करने के लिए कुछ सक्रिय केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता हैं। इनमें से एक हाइड्रोजन पेरोक्साइड (hydrogen peroxide) हैं। इसका उपयोग सिर के बालों को हल्का करने के लिए भी किया जाता है।
तो लेडीज, इन दोनों तरीकों को अच्छे से परखें और सही विकल्प को ही अपनी हेयर रिमूवल रूटीन का हिस्सा बनाएं। हमारी मानें, तो आप नेचुरल ही सबसे सुंदर हैं।
यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर पाना है कुदरती निखार, तो मेरी मम्मी की तरह इस देसी उबटन पर करें भरोसा
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें