बैकलेस ड्रेस पहननी है, तो क्या है बेहतर बॉडी वैक्स या बॉडी पॉलिशिंग, हम बताते हैं सही विकल्‍प

क्या जब भी आप बैकलेस पहनना चाहती हैं, शरीर के बाल आपको ऐसा करने से रोकते हैं? चिंता न करें, हम आपको बताते हैं पीठ को खूबसूरत बनाने का कारगर तरीका।
paseena apke kuchh body parts ko dark kar deta hai
पसीने के कारण शरीर के कुछ हिस्से अन्य हिस्सों से ज्यादा गहरे दिखते हैं। चित्र : शटरस्टॉक
विदुषी शुक्‍ला Updated: 10 Dec 2020, 10:49 am IST
  • 83

शादियों का सीजन आ चुका है और बैकलेस चोली पहनने का प्लान भी आपने कर ही लिया होगा। लेकिन आपके बैकलेस चोली से झांकते बाल और डेड स्किन सेल्स बिल्कुल नहीं जंचेंगे। चिंता मत करिए, हम समस्या का समाधान लेकर आये हैं।

पहले जान लेते हैं क्यों जरूरी है पीठ की देखभाल

हर रात क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग, हर हफ्ते एक्सफोलिएशन और हर महीने फेशियल। हम अपने चेहरे की देखभाल के लिए कितना कुछ करते हैं। लेकिन देखभाल की जरूरत तो आपके पूरे शरीर की त्वचा को है। हमारी त्वचा में छोटे-छोटे रोम छिद्र होते हैं जिनसे रोएं निकलते हैं। इन छिद्रों से पसीना और त्वचा का प्राकृतिक तेल भी निकलता है। सफाई न होने पर ये छिद्र बन्द हो जाते हैं। त्वचा पर डेड स्किन सेल्स की एक परत जम जाती है, जो न सिर्फ देखने में बेजान लगती है, बल्कि नए सेल्स को सांस लेने से भी रोकती है।

यही कारण है कि एक्सफोलिएशन और मॉइस्चराइजिंग आपके पूरे शरीर की त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है।

क्या होता है बॉडी वैक्स?

बॉडी वैक्स में आपके पूरे शरीर की वैक्सिंग की जाती है। इसमें आपकी पीठ पर भी वैक्स किया जाता है जिससे पीठ पर मौजूद छोटे छोटे बाल हट जाते हैं और साथ ही डेड स्किन सेल्स भी निकल जाते हैं।

क्या हैं वैक्स करवाने के फायदे?

1. वैक्स से अनचाहे बाल हट जाते हैं, जिससे त्वचा को इवन टोन मिलती है।

2. वैक्सिंग में बालों के साथ साथ डेड स्किन सेल्स भी निकल जाते हैं जिससे नई कोमल त्वचा बाहर निकलती है। यह त्वचा ज्यादा मुलायम, चमकदार और हेल्दी होती है।

3. आपकी पीठ चमकदार और खूबसूरत दिखती है।

क्या है बैक या बॉडी पॉलिशिंग?

पॉलिशिंग एक तरह से शरीर का फेशियल है। इसमें आपकी पूरी बॉडी को एक्सफोलिएट किया जाता है, डेड स्किन हटाई जाती है और त्वचा को मॉइस्चराइज किया जाता है। आप स्पा में बॉडी पॉलिशिंग ट्रीटमेंट अमूमन देखती होंगी।

बॉडी पॉलिशिंग के आपकी त्वचा के लिए अनेक फायदे हैं

1. ये डेड स्किन सेल्स की परत को हटाता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

2. बन्द पोर्स को साफ करता है और खोलता है जिससे त्वचा सांस ले पाती है।

3. सेल रीजेनरेशन को बढ़ावा मिलता है जिससे त्वचा स्वस्थ होती है।

4. पॉलिशिंग त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और चमक देता है।

5. त्वचा की मसाज होती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

बॉडी पॉलिशिंग तीन स्टेप्स में होता है- पहला ऑयल मसाज, दूसरा स्क्रब और तीसरा मॉइस्चराइजिंग। हालांकि इसे स्पा और पार्लर में किया जाता है, लेकिन आप किसी सहेली की मदद से घर पर भी बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं।

ये भी देखें- बैकलेस पहनने से झिझक रही हैं? हम बताते हैं कैसे घर बैठे पाएं खूबसूरत बैक

क्या है बेहतर विकल्प?

जैसे कि आप समझ गयी होंगी बॉडी पॉलिशिंग खूबसूरत पीठ पाने के लिए बेहतर विकल्प है। सबसे पहले तो वैक्सिंग आप खुद नहीं कर सकती हैं, इसके लिए आपको पार्लर जाना ही होगा। जबकि बॉडी पॉलिशिंग आप घर पर भी कर सकती हैं।
वैक्सिंग और बॉडी पॉलिशिंग, दोनों में ही डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं, लेकिन पॉलिशिंग में त्वचा मॉइस्चराइज भी होती है।

तो अब आप जानती हैं कि बैकलेस फ्लॉन्ट करने के लिए आपके लिए बॉडी पॉलिशिंग बेहतर विकल्प है। तो लेडीज, अब समय है अपनी बैकलेस चोलियों को फाइनली पहनने का।

  • 83
लेखक के बारे में

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते। ...और पढ़ें

अगला लेख