सर्दियों में नमी की कमी से त्वचा रूखी हो जाती है। रूखी त्वचा पर उम्र बढ़ने के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। जैसे रेखाएं (Fine lines) , झुर्रियां (Wrinkles) और मुरझाई त्वचा (Dull skin)। यहां तक कि ऑयली त्वचा (Oily skin) की बाहरी परत भी रूखी (Dry) हो जाती है। इसलिए त्वचा को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। खासतौर पर तब जब आप सर्दियों में बाहर निकल रहीं हैं और पार्टी में शामिल होना है। क्रिसमय और न्यू ईयर पार्टी में एक्स्ट्रा ग्लो (Extra glow) के लिए आप शहनाज़ हुसैन के बताए ये विंटर फेस पैक (Winter face pack) ट्राई कर सकती हैं।
सर्दियों में त्वचा का पोषण महत्वपूर्ण है, क्योंकि पोषक पैक त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं। पौष्टिक पैक में शहद, संतरे का रस, दूध, दूध की मलाई, दही, बादाम का तेल, एलोवेरा जेल आदि तत्व हो सकते हैं। शहद (Honey) या एलोवेरा जेल (Aloevera gel) को लगाने से त्वचा हाइड्रेट होती है और पोषण मिलता है। फलों के पैक सर्दियों में भी उपयोगी होते हैं।
आधा चम्मच शहद में एक चम्मच शुद्ध बादाम का तेल और एक चम्मच सूखे दूध का पाउडर मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
सर्दियों में ऑयली और मुंहासे युक्त त्वचा पर भी नमी की कमी हो सकती है। एक चम्मच शहद, 2 चम्मच दूध और 3 चम्मच ओट्स मिलाकर पेस्ट बनाएं। होठों और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
2 चम्मच गेहूं की भूसी (चोकर) में एक चम्मच पिसे हुए बादाम, शहद, दही और अंडे की जर्दी या गुलाब जल मिलाएं। 20 से 30 मिनट बाद धो लें। यह हर तरह की त्वचा के लिए कारगर उपाय है।
एक केले को मैश करके उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। केला त्वचा को हाइड्रेट, पोषति करता है और त्वचा में कसावट लाता है, जबकि गुलाब जल टोन और मॉइस्चराइज़ करता है।
गाजर, पत्ता गोभी और शलजम को पानी में उबाल लें। छान कर पानी रख दें। इसका इस्तेमाल चेहरा धोने के लिए करें। सब्जियों को पल्प में मैश कर लें, 2 चम्मच दूध और 2 चम्मच ओट्स डालें।
चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट बाद धो लें। गाजर विटामिन ए से भरपूर होती है, जबकि गोभी खनिजों से भरपूर होती है और शलजम बेहतरीन क्लींजर है। सर्दियों में यह हर प्रकार की त्वचा के लिए बेहतरीन उपाय है।
फेस पैक के लिए गुलाब की ताजी और मुलायम पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक मुट्ठी गुलाब की पंखुड़ियां लें। धोकर पीस कर पेस्ट बना लें। एक-एक चम्मच दूध और शहद, साथ ही 2 बड़े चम्मच सूखे और संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं। होठों और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें। यह हर तरह की त्वचा के लिए बेहतर है।
मैरीगोल्ड कीटाणुनाशक होता है और इसका उपयोग फुंसियों और चकत्ते को कम करने के लिए किया जा सकता है। यह सामान्य, ऑयली और मिली-जुली हर तरह की त्वचा के लिए बेहतर है। गेंदे के फूलों को रात भर गर्म पानी में डालकर छोड़ दें। दही और चंदन का पेस्ट मिलाकर सॉफ्ट पेस्ट बना लें। होठों और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे धो लें।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह भी पढ़ें – ये 5 अनजाने कारण भी हो सकते हैं मुंहासों के लिए जिम्मेदार, चैक कीजिए ट्रिगर प्वाइंट