कई लोगों के दिन की शुरुआत एक कप कॉफी के बिना नहीं होती है। ये सिर्फ हमारा मूड रिफ्रेश कर सकती है बल्कि काम की सारी थकान एक बार में दूर कर सकती है। कॉफी न सिर्फ एक बेहतरीन ड्रिंक है बल्कि, यह आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (beauty products) में इस्तेमाल की जाने वाली कॉफी त्वचा संबन्धित कई समस्याओं में फायदेमंद साबित हो सकती है (benefits of coffee for skin)।
कॉफी स्क्रब का नियमित उपयोग मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ कॉफी सेल्युलाईट को भी कम करती है (can coffee reduce cellulite growth)। यदि आप भी कुछ ऐसे ही फायदों के बारे में जानना चाहती हैं तो यह लेख आपके लिए है।
आज हम बताने जा रहे हैं कॉफी से जुड़े कुछ खास स्क्रब (coffee scrub at home) के बारे में जो बड़ी आसानी से घर पे तैयार कर सकती हैं। कॉफी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के लिए आपको बाहर के महंगे कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है। जब आप घर पर ही इन्हें आसानी से तैयार कर सकती हैं।
कॉफी के फ़ायदों और इसके इस्तेमाल के बारे में और विस्तार से जानने के लिए हमने सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रीसर्च सेंटर की, त्वचाविज्ञान विभाग में सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ – डॉ. सोनाली कोहली से बात की। उनका कहना है कि ”कॉफी में मौजूद कैफीन (caffeine rich coffee) जो हमें एनर्जी देने का काम करता है। वही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें पॉलीफिनोल नमक एंटीऑक्सीडेंट होता है।”
डॉ. सोनाली बताती हैं कि ”कॉफी स्क्रब सेल्युलाईट ग्रोथ (cellulite growth) को कम कर सकती है क्योंकि कैफीन रक्त वाहिकाओं को डायलेट करने के लिए जानी जाती है। इसकी वजह से त्वचा के गड्ढे और चकत्ते भी कम हो जाते हैं। यह त्वचा को कसने में मदद करती है और एंटीऑक्सिडेंट प्रदान करती है।”
सेल्युलाईट कम करने वाला कॉफी स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए – कॉफी, पिसी हुई चीनी और नारियल तेल।
दो बड़े चम्मच पिसी हुई कॉफी के साथ एक बड़ा चम्मच चीनी और नारियल का तेल लें और उन्हें एक साथ मिलाएं। यदि मिश्रण बहुत अधिक सूखा लगता है, तो आप अपनी पसंद के आधार पर नारियल के तेल की मात्रा बढ़ा सकती हैं।
इस मिश्रण को अपने हाथों और पैरों पर लगाएं, लेकिन चेहरे से बचें।
अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए हाथों से गोल – गोल मसाज करें और इसे गर्म पानी से धो लें। इसके बाद बॉडी लोशन लगाना न भूलें।
अगर आपकी त्वचा बेजान दिखने लगी है, तो कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करना वाकई मददगार हो सकता है। डॉ. सोनाली के अनुसार कैफीन डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और त्वचा के नीचा जमा ब्लड वेसल्स को कम करता है।”
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए स्क्रब तैयार करें जिसके लिए आपको चाहिए – कॉफी, हल्दी, दही।
एक छोटी कटोरी में कॉफी पाउडर और हल्दी पाउडर लें। इसमें दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
मिश्रण लें और इसे अपने चेहरे पर गोलाकार गति में मसाज करें। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और गर्म पानी से धो लें।
इस स्क्रब के नियमित इस्तेमाल से आपको दमकती त्वचा मिलेगी।
कॉफी में मौजूद कैफीन न सिर्फ आपके आंखों के नीचे काले घेरों में बल्कि आंखों पर आ रही पफिनेस को भी कम कर सकता है। कॉफी आंखों के नीचे लगाने से पफिनेस कम हो सकती है। डॉ. सोनाली बताती हैं कि – ”कॉफी में मौजूद विटामिन B3 किसी भी तरह की स्किन ग्रोथ को कम कर सकता है और कैंसर से भी बचाता है।”
काले घेरों को कम करने के लिए स्क्रब तैयार करें जिसके लिए आपको चाहिए – कॉफी, कोकोनट शुगर, ऑलिव ऑयल, नींबू का रस
एक छोटी कटोरी लें। 1 टीस्पून कॉफी पाउडर,1 टीस्पून कोकोनट शुगर और 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं।
मिश्रण लें और इसे अपने चेहरे पर गोलाकार गति में मसाज करें।
इसे अच्छी तरह से धो लें और मॉइस्चराइज़र अप्लाई करें।
1. जब हम कॉफी या किसी भी और घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें, तो सबसे पहले एक पैच टेस्ट ज़रूर कर लें, क्योंकि कर स्किन की अपनी अलग सेन्स्टिविटी होती है।
2. साथ ही जब आप कॉफी का इस्तेमाल त्वचा पर करने जा रही हों तो बारीक पिसी हुई कॉफी का ही इस्तेमाल करें। यदि दाना ज़्यादा मोटा रहा तो यह आपकी स्किन को इरिटेट कर सकता है।
यह भी पढ़ें : ऑयली स्किन है या बढ़ रही हैं झुर्रियां, ट्राई करें नींबू फेस पैक्स, यहां है बनाने और लगाने का तरीका