साफ़ और निखरी स्किन सभी को आकर्षित करती है। इसलिए अपने चेहरे को सुन्दर, ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए हम न जाने कितने प्रयास करते हैं। ऐसा करने के लिए हम बहुत से केमिकल युक्त पदार्थ का भी इस्तेमाल करते हैं। जिससे बहुत बार फायदा मिलने की जगह त्वचा संबंधी परेशानियां होने लगती है। इन परेशानियों में से एक है एक्ने। जिसकी वजह से बेहद आकर्षक चेहरा भी अपनी खूबसूरती खो देता है। इस वजह से ही समय रहते इस समस्या से निजात पाना जरूरी है। मुंहासों से निजात पाने के लिए बहुत से घरेलू उपाय हैं। जिसमें से एक है टी ट्री ऑयल (How to use tea tree oil on acne)।
एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) की वेबसाइट पर पब्लिश पबमेड (PubMed) की रिसर्च के अनुसार, एक्ने से निजात पाने के लिए टी ट्री ऑयल एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि एक्ने के उपचार में यह नुस्खा सहायक साबित हो सकता है।
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल त्वचा से अतिरिक्त ऑयल निकालने के लिए किया जा सकता है। असल में, जर्नल ऑफ़ डर्मेटोलॉजी रिसर्च एंड थेरेपी (Journal of Dermatology Research and Therapy) के एक रिसर्च पेपर के अनुसार, टी ट्री ऑयल स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने और उसे साफ़ करने में सहायता करता है जिससे एक्ने कम होते हैं।
इस ऑयल में टेरपीनेन-4-ओल नाम का एक घटक शामिल होता है, जिससे एंटी माइक्रोबियल गुण उन स्किन पर होने वाले उन बैक्टीरिया को कम करता है जिसकी वजह से एक्ने होते हैं।
इसमें एंटी माइक्रोबियल गुण होने के साथ-साथ एंटी इंफ्लामेटरी गुण भी मौजूद होता है, जो एक्ने के कारण से होने सूजन को कम करता है।
सबसे पहले एक कटोरी में 1 से 2 बूंद टी ट्री ऑयल को 1 चम्मच पानी में मिक्स करें। फिर फेस को साफ़ करके रुई की मदद से इस मिश्रण को एक्ने वाली जगह पर करीब 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दे। फिर सादा पानी से चेहरे को धो लें। इस नुस्खे को आप हर रोज कर सकते हैं।
1-2 बूंद टी ट्री ऑयल को 1-2 बूंद लैवेंडर ऑयल के साथ मिला लें। फिर चेहरे को साफ़ करके इस मिश्रण को एक्ने वाली जगह पर करीब 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दे। फिर सादा पानी से फेस को धो लें। इस नुस्खे को आप हफ्ते में 3-4 बार कर सकते हैं।
चम्मच बादाम के तेल को 1 से 2 बूंद टी ट्री ऑयल में अच्छे से मिक्स करें। फिर फेस को साफ़ करके रुई की मदद से इस मिश्रण को एक्ने वाली जगह पर करीब 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दे। फिर सादा पानी से चेहरे को धो लें। इस नुस्खे को आप सप्ताह में इसे 2-3 बार कर सकते हैं।
3 से 4 बूंद नींबू के रस में 1 से 2 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाए। फिर फेस को साफ़ करके रुई की मदद से इस मिश्रण को एक्ने वाली जगह पर करीब 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दे। फिर सादा पानी से चेहरे को धो लें। इस नुस्खे को आप हफ्ते में 3-4 बार कर सकते हैं।
यह भी रखें याद
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले पेच टेस्ट जरूर करें।
लम्बे समय तक इसे चेहरे पर न छोड़े।
एक्ने वाली स्किन पर ज्यादा केमिकल युक्त उत्पाद का इस्तेमाल न करें।
मुंहासों वाली स्किन को बार-बार न छुएं।
एक्ने चेहरे पर जमा होने वाली गंदगी के कारण होते है इसलिए समय-समय पर सादा पानी से धोते रहें।
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।