बरसात के मौसम में स्किन एलर्जी (Monsoon skin allergy) होने की काफी संभावना रहती है, क्योंकि त्वचा बाहरी नमी और प्रदूषण के कारण सेन्सिटिव हो जाती है। ऐसे यदि आप कुछ स्किन केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं, तो वो भी रिएक्ट करने लगते हैं। इतना ही नहीं, नमी और वातावरण में ह्यूमिडिटी के कारण स्किन ऑयली (Gram flour for oily skin) हो जाती है। जिसकी वजह से पिंपल्स निकलने लगते हैं। इनसे बचने के लिए पार्लर के लिए न दौड़ें, बल्कि रसोई में मौजूद उस सामग्री (Home remedies for skin) पर नजर डालें जिनसे आजकल पकौड़ियां और चीले बनाए जा रहे हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं बेसन की। असल में बेसन इस मौसम में आपके फेस वॉश (Natural face wash for oily skin) से बेहतर रिजल्ट दे सकता है। तो फिर देर किस बात की बेसन के स्किन (Besan benefits for skin) के लिए फायदे जानिए और इस्तेमाल कीजिए।
इन सभी स्किन केयर प्रॉब्लम्स (Skin problems in rainy season) की वजह एक ही है आपका स्किन केयर रूटीन। यदि आप अभी भी गर्मियों में इस्तेमाल किए जाते वाले प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल कर रही हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है। मानसून में आपकी त्वचा को थोड़ी एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती है।
इसलिए हमारा सुझाव है कि आप किसी भी केमिकल युक्त प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें सनस्क्रीन के अलावा। फेस वॉश की जगह इस्तेमाल करें बेसन (Home remedies for oily skin in monsoon)। धीरे – धीरे आपकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।
बेसन आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है। चित्र: शटरस्टॉक
तेलीय त्वचा के लिए बेसन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है। बेसन का फेस पैक एल्कालाइन प्रकृति का होता है। इसका मतलब है कि यह त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बेसन तेलीय त्वचा के लिए प्राकृतिक फेस वॉश के तौर पर काम आ सकता है। इसका नियमित उपयोग यह सुनिश्चित करता है कि त्वचा गंदगी, विषाक्त पदार्थों और अन्य अशुद्धियों से मुक्त हो, इस प्रकार यह स्किन को पूरी तरह से साफ रखता है।
बेसन दाग-धब्बों से छुटकारा पाने और त्वचा की रंगत को निखारने के लिए जाना जाता है, जो इसे एक चमकदार प्रभाव देता है।
इस मौसम में आपकी त्वचा चिपचिपी (sticky skin) हो जाती है। बेसन त्वचा के सीबम के स्तर को संतुलित करने के लिए भी अच्छा होता है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को छीने बिना ऑयल को हटा देता है, जिससे यह मुलायम हो जाता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंबेसन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग एजेंट भी है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और यहां तक कि एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है, जिससे त्वचा फिर से जीवंत और तरोताजा हो जाती है।
चलते-चलते
बेसन की प्रकृति थोड़ी गर्म होती है। हालांकि यह सबसे बेहतरीन नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से एक है। इसके बावजूद ड्राई और सेंसिटिव स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से त्वचा और ज्यादा रूखी और इरिटेटेड होने लगती है। ज्यादातर महिलाएं 40 के बाद खुश्क त्वचा का सामना करती हैं। इसलिए बेसन के चेहरे पर इस्तेमाल से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।
यह भी पढ़ें : क्या सेफ है ब्लैकहेड्स के लिए पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल? एक्सपर्ट कहते हैं नहीं