चेहरे की खूबसूरती का बनाए रखने के लिए महिलाएं कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्टस का प्रयोग करती हैं। मगर मौसम बदलने के साथ कभी चिलचिलाती धूप तो कभी तेज़ सर्द हवाएं चेहरे की नमी और चिकनाहट दोनों ही खींच लेती है। त्वचा के बढ़ते रूखेपन से एजिंग का जोखिम बढ़ने लगता है। इससे चेहरे पर फाइन लाइंस और डार्क स्पॉटस का खतरा रहता हैं। स्किन को हेल्दी और हाइड्रेट बनाए रखने के लिए शीट मास्क एक आसान और बेहतरीन उपाय है। इससे स्किन पर जमा गंदगी और अतिरिक्त तेल को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। जानते हैं स्किन को क्लीन और क्लीयर रखने के लिए शीट मास्क किस प्रकार से हैं फायदेमंद (Benefits of sheet mask)।
शीट मास्क यानि पेपर, कपड़े या हाइड्रोजेल से तैयार ऐसी शीट होती है। जिसमें सीरम, विटामिन, हयालूरोनिक एसिड और पेप्टाइड्स समेत कई हाइड्रेटिंग प्रोपर्टीज पाई जाती हैं। जो स्किन को कई प्रकार की समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं। इससे स्किन क्लीन और ग्लोई बन जाती है। इसे सप्ताह में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे की स्किन जवां नजर आने लगती है। साथ ही स्किन माइश्चराइज़ हो जाती है।
रूखापन बढ़ने के चलते स्किन पर महीन रेखाएं दिखने लगती है। जो एजिंग की ओर इशारा करती है। स्किन की इलास्टिसिटी को मेंटेन करने और माइश्चर को रीस्टोर करने के लिए मास्क एक आसान उपाय है। एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर ये मास्क न केवल त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं बल्कि ग्रीसी स्किन की समस्या भी हल होने लगती है।
स्किन पर जमा गंदगी और अतिरिक्त ऑयल को खत्म करने के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल करना आवश्यक है। इससे न केवल इंप्यूरिटीज़ रिमूव होती हैं बल्कि पोर्स में मौजूद डस्ट पार्टिकल्स भी कम होने लगते है। इसे लगाने के बाद स्किन तरोताज़ा और हेल्दी दिखने लगती है। इसके इस्तेमाल से लार्ज पोर्स संकुचित हो जाते हैं। जो एक्ने की समस्या को हल करने में सहायता प्रदान करते हैं ।
टैनिंग के कारण चेहरे का कलरटोन अनइवन लगने लगता है। डल स्किन को दोबारा तरोताज़ा बनाए रखने के लिए शीट मास्क फायदेमंद साबित होते हैं। इससे डार्क सर्कल्स की परेशानी भी हल होने लगती है। अगर आप कहीं बाहर से लौटी हैं, तो अपनी स्किन को प्रदूषण और सन डैमेज से बचाने के लिए शीट मास्क लगाएं। इससे स्किन क्लीन दिखने लगती है।
चेहरे की उचित देखभाल न करने के चलते स्किन का ग्लो धीरे धीरे गायब होने लगता है। हार्मोनल बदलाव के चलते चेहरे पर अनचाहे बाल और झुर्रियां नज़र आने लगती है। ऐसे में स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए शीट मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर मौजूद दाग धब्बे भी कम होने लगते है। इससे चेहरे की खोई चमक वापिस लौटने लगती है।
चेहरे की इलास्टिसिटी को बनाए रख्खने के लिए शीट मास्क का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। इससे त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है। साथ ही स्किन पर होने वाले मेलेनिन के प्रभाव को भी नियंत्रित किया जा सकता है। स्किन का रूखापन कम होने लगता है। साथ ही झाइयों और झुर्रियों की समस्या भी हल होने लगती है। इससे आपकी स्किन जवां दिखने लगती है।
सबसे पहले मास्क को पैकिंग में से निकालें और उसे अनफोल्ड कर लें।
अब उसे चेहरे पर रखें। मास्क को आंखों, नाक और लिप्स के हिसाब से फेस पर चिपका दें।
मास्क को चेहरे पर चिपकाने के लिए उंगलियों से अच्छी तरह से प्रेस करें, ताकि कुछ देर तक टिका रहे
इससे शीट पर मौजूद जेल स्किन के टैक्सचर को रिपेयर कर कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करती है।
15 से 20 मिनट के लिए मास्क को चेहरे पर लगे रहने दें। इससे त्वचा मुलायम और हाइड्रेट होने लगती है।
मास्क को धीरे धीरे चेहरे से हटाएं। इससे त्वचा यूथफुल बनने लगती है।
स्किन को क्लीन एंड क्लीयर बनाने के लिए सप्ताह में 1 बार शीट मास्क को अवश्य प्रयोग करें।
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth Skin Care : धूल, धूप और प्रदूषण ने बढ़ा दी है टैनिंग, तो ये होम रेमेडीज करेंगी इसे रिमूव
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।