कैमिकल्स वाली लिप्स्टिक ने होंठों को बना दिया है डार्क, तो इन घरेलू उपायों से बनाएं उन्हें नर्म और गुलाबी

होठों की त्वचा में मेलेनिन का प्रभाव बढ़ने से हाइपरपिगमेंटेशन का सामना करना पड़ता है, जो डार्क लिप्स का कारण साबित होते हैं। जानते हैं वो घरेलु नुस्खे, जिससे डार्क लिप्स की समस्या हो जाएगी हल।
सभी चित्र देखे Jaanein hothon ki sujan ke kaaran
इंसेक्ट बाइट, किसी प्रकार की एलर्जी, मेकअप प्रोडक्टस का रिएक्शन और चोट के कारण होंठों पर सूजन बढ़ने लगती है। । चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 15 Mar 2024, 11:00 am IST
  • 141

चेहरे की त्वचा के साथ होठों की स्किन का ख्याल न रखने से उनका नेचुरल कलर और ग्लो कम होने लगता है। दरअसल, वे लोग जो नियमित तौर पर स्मोकिंग करते हैं, उनके लिप्स डार्क दिखने लगते हैं। होठों के गहरे रंग को छुपाने के लिए वे डार्क लिपस्टिक का प्रयोग करने लगते हैं। मगर समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। स्मोकिंग के चलते होठों पर एक परत जम जाती है। उस परत को रिमूव करने के लिए मंहगे प्रोडक्टस के अलावा कुछ आसान घरेलु नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। जानते हैं वो घरेलु नुस्खे, जिससे डार्क लिप्स की समस्या हो जाएगी हल (Turn dark lips pink instantly)।

एनआईएच के अनुसार होठों की त्वचा में मेलेनिन का प्रभाव बढ़ने से हाइपरपिगमेंटेशन का सामना करना पड़ता है, जो डार्क लिप्स का कारण साबित होते हैं। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, स्मोकिंग, कैफीन का अत्यधिक सेवन और लिपस्टिक या टूथपेस्ट से एलर्जी रिएक्शन होठों के कालेपन को बढ़ा देते हैं। इसके अलावा खून की कमी और विटामिन डेफिशेंसी भी काले होठों का कारण साबित होती है।

Lips ke natural color ko kaise paayein
एंटीऑक्सीडेंटस, विटामिन और मिनरल होठों को पिंक, मुलायम व ग्लोई बनाए रखते हैं। चित्र : अडोबीस्टॉक

डार्क लिप्स की समस्या को हल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

1. आलू और ग्लिसरीन

इसके लिए एक मुलायम आलू लें और उसके दो टुकड़े कर लें। अब आलू के आधे हिस्से पर छोटे छोटे कट लगा लें और उसपर ग्लिसरीन और काला नमक डालकर होठों पर रगड़ें। आलू में पाया जाने वाला एज़िलिक एसिड होठों से पिगमेंटेशन को दूर कर देता है। काले नमक में मौजूद मिनरल्स होठों की नमी को बनाए रखते हैं।

2. शहद और घी

होठों के रंग को निखारने के लिए 1 चम्मच घी में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इन्हें मिक्स करने के बाद नींबू का रस और कोकोनट ऑयल डालें। इससे होठों के कालेपन के साथ रूखेपन से भी राहत मिल जाती है। शहद में पाए जाने वाले फिनोलिक एसिड और फ्लेवनॉइड्स डार्क लिप्स को क्लीन करने में मदद करते है। वहीं नारियल के तेल के मॉइश्चराइजिंग गुण लिप्स को ग्लोई बनाते हैं।

honey lips ke liye kaise hai faydemand
शहद ओवरनाइट होठों पर लगाकर रखने से होठों का नेचुरल कलर वापिस लौट आता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

3. शहद और बादाम का तेल

पिसी हुई चीनी में शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और उसमें आवश्यकतानुसार बादाम का तेल मिला दें। अब इसे स्क्रब के तौर पर होठों पर लगाएं। इसे ओवरनाइट होठों पर लगाकर रखने होठों का नेचुरल कलर वापिस लौट आता है। इसमें पाए जाने वाले एक्सफोलिएंटिंग गुण होठों को हेल्दी और क्लीन बनाए रखते हैं।

4. ऑरेंज पील पाउडर और बेसन

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर ऑरेंज पील पाउडर में बेसन को मिलाएं। इस मिश्रण में चुटकी भर हल्दी और दूध एड कर दें। इस घोल को तैयार करने के बाद होठों पर 1 से 2 मिनट के लिए इंडैक्स फिगर की मदद से मलें। 10 मिनट के बाद हाठों को क्लीन कर लें। इसे नियमित तौर पर करने से होठों के रंग में परिवर्तन दिखने लगता है।

5. बीटरूट और शुगर

चुकंदर को ग्रेट करके उससे निकलने वाले रस को एक बाउल में डाल लें। अब उसमें चीनी के दाने मिला दें। इस मिश्रण को होठों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। इससे होठों की त्वचा हाइड्रेट होने लगती है और लिप पिगमेंटेशन से मुक्ति मिल जाती है।

beetroot ke fayde
जानें होठों पर बीटरूट के इस्तेमाल का तरीका। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जानें इसके फायदे

1. कालापन होगा दूर

नेचुरल प्रोडक्टस को प्रयोग करने से होठों की त्वचा केमिकल्स के प्रभाव से मुक्त हो जाती है। इससे त्वचा को लिप पिगमेंटेशन से राहत मिलती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस, विटामिन और मिनरल होठों को पिंक, मुलायम व ग्लोई बनाए रखते हैं। होठों पर कॉस्मेटिक के अतिरिक्त इस्तेमाल से बचें।

2. रूखेपन से मिलेगी मुक्ति

घरेलु नुस्खों की मदद से होठों के फटने और खून आने की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए होठों पर नेचुरल रेमिडीज़ लगाएं, जिससे होठों की त्वचा हाइड्रेट रहती है। ओवरनाइट लिप स्क्रब को अप्लाई करने से होठों पर जमी काली परत को रिमूव करने में मदद मिलती है।

3. मॉइश्चराजिंग गुणों से भरपूर

चेहरे के समान होठों को भी मॉइश्चराइजिंग की आवश्यकता होती है। इससे होठों में बढ़ने वाली ड्रायनेस से बचा जा सकता है। होठों पर नियमित स्क्रब करने से त्वचा मुलायम बनी रहती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4. डेड स्किन सेल्स से राहत

चेहरे के समान होठों पर भी डेड स्किन सेल्स की समस्या बढ़ने लगती है। होठों पर स्क्रब लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट हो जाती है और डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते है। डीप क्लीनिंग से त्वचा का नेचुरल कलर लौट आता है।

ये भी पढ़ें- बहुत जल्दी-जल्दी बाल धोने से परेशान हैं, तो उन्हें ऑयल फ्री रखने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख