दिनों दिन बढ़ने वाली गर्मी के चलते शरीर को पसीना, दुर्गंध और सनटैन का सामना करना पड़ता है। इससे निपटने के लिए साधारण साबुन और पानी से नहाने के बाद भी त्वचा ऑयली और चिपचिपी बनी रहती है। ऐसे में मां का सदियों पुराना नुस्खा शरीर को न केवल ठंडक प्रदान करता है बल्कि त्वचा भी ग्लोई और टैनिंग से मुक्त हो जाती है। जानते हैं डीटैन नेचुरल बाथिंग वॉटर और स्क्रब बनाने की विधि स्टेप बाई स्टेप।
नीम की पत्तियां, गुलाब की पत्तियां, नींबू का रस और कच्चे चावलों से बाथिंग के लिए खास किस्म का वॉटर और स्क्रब तैयार किया जाता है। इससे मौजूद एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा पर बढ़ने वाला ऑयल और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके टैनिंग को दूर करते हैं। नियमित रूप से इसका प्रयोग त्वचा को क्लीन और हेल्दी बनाए रखता है। जानते हैं चिलचिलाती गर्मी के लिए तैयार किए जाने वाले इस नुस्खे को तैयार करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले नेचुरल इंग्रीडिएंटस के फायदे।
एंटीऑक्सीडेटस से भरपूर गुलाब की पंखुड़ियों ऑक्सीडेटिव तनाव से मुकत रखने में मदद करती है। इससे त्वचा पर बनने वाली फाइन लाइंस कम होती है और स्किन हाइड्रेट रहती है। इसमें पाई जाने वाली विटामिन ए और सी की मात्रा त्वचा में कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करती है। गुलाब की पंखुड़ियां सीबम सिक्रीशन को नियत्रिंत करने में भी मदद करती है।
नीम की पत्तियों में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इससे त्वचा पर होने वाली एलर्जी, रैशेज़ और फ्री रेडिकल्स से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा पानी में नीम की पत्तियों को डालकर नहाने से तन की दुर्गंध नियंत्रित होने लगती है। नीम के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से एक्ने की समस्या से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को दूर किया जा सकता है।
चावल में एंटी एजिंग और स्किन ब्राइटनिंग गुण मौजूद है। इन्हें नियमित तौर पर चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन हाइड्रेट रहती है। इसके अलावा दाग धब्बों की समस्या भी हल हो जाती है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल की मात्रा स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
1 एक बाउल में 1 गिलास पानी डालकर उसमें 1 कटोरी नीम के पत्ते, 1 कटोरी गुलाब के पत्ते, 2 नींबू का रस और 1 कटोरी चावल डालें।
2 अब इस बर्तन को गैस पर रखें और कुछ देर पानी को उबालें। पानी को 3 से 5 मिनट तक अच्छी तरह से उबलने दें।
3 उबले हुए पानी को एक अलग बर्तन में डाल लें। इस पानी को छानकर 1 बाल्टी पानी में डालें और इससे दिन में दो बार स्नान करें।
4 इससे शरीर में स्वैटिंग और बैड समेल की समस्या हल हो जाती है। तैयार पानी से नहाने के बाद बचे मिश्रण को अलग कटोरी में रखें।
5 पानी को छानने के बाद बचे हुए नीम के पत्ते, गुलाब के पत्ते और चावल को पीसकर एक थिक पेस्ट तैयार कर लें।
6 इसमें 1 चम्मच बेसन को मिला दें। बेसन मिलाने के बाद इसे अच्छी तरह से हिलाएं और चेहरे, गर्दन व पैरों पर अप्लाई करें।
7 इसे साबुन के स्थान पर प्रयोग करने से त्वचा को ठंडक और अतिरिक्त ऑयल की समस्या से मुक्ति मिल जाती है।
8 दो से तीन मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद उसे तैयार पानी से धोएं और चेहरे का निखार पाएं। इसके अलावा शरीर में बढ़ने वाली पसीने की समस्या भी हल होने लगती है।
ये भी पढ़ें – समर सीजन में और भी ज्यादा जरूरी है टोनर का इस्तेमाल, नाइट टाइम स्किन केयर के लिए फॉलो करें ये 6 स्टेप्स
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।