ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए महिलाएं आजकल तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्हीं में से एक है पीलिंग सॉल्यूशन (peeling solution) और फैसियल सिरम (facial serum) यह दोनों त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। जहां पीलिंग सॉल्यूशन आपकी त्वचा को पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट से प्रोटेक्ट करते हुए स्पॉटलेस ग्लोइंग स्किन प्रदान करता है। तो दूसरी और सीरम का इस्तेमाल स्किन को अंदर से नमी प्रदान और स्किन सेल्स को रिपेयर होने में मदद करता है। जिस वजह से त्वचा काफी मुलायम और खूबसूरत नजर आती है।
ऐसे में जब आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं, तो इनपर हजारों रुपए खर्च करने का क्या मतलब है। सालों से मां और दादी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती चली आ रही हैं। बस फर्क इतना है कि वह इसे सीरम और पीलिंग सोल्यूशन के नाम से नहीं जानती थीं। आब आप सोच रही होंगी की सीरम और पीलिंग सॉल्यूशन को घर पर कैसे तैयार करें।
हालांकि, आपके मन मे यह सवाल आना बिल्कुल अनिवार्य है। तो आज आपकी इसी सवाल के जवाब के साथ हम लाए हैं होममेड सीरम और पीलिंग सॉल्यूशन को बनाने की आसान सी विधि। आप इसे आराम से अपने घर में मौजूद कुछ चीजों के इस्तेमाल से तैयार कर सकती हैं। तो बिना देर किये जानते हैं इन्हें किस तरह बनाना है। साथ ही जानेंगे आखिर यह किस तरह काम करते हैं।
चीनी
शहद
टमाटर का रस
नींबू का रस
पानी
सबसे पहले किसी बाउल में 1/4 कप पानी गर्म करें। इसमे 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच नींबू का रस डालें।
अब इसे तब तक बॉयल होने दें जब तक यह थोड़ा चिपचिपा एयर गाढ़ा न हो जाये।
उसके बाद इसे निकालें और इसमे 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं।
आपका पीलिंग सॉल्यूशन बनकर तैयार है। अब किसी ब्रश या कॉटन की मदद से इसे अपने साफ चेहरे पर अप्लाई करें।
इसे लगभग 10 से 15 मिनट के लिए लगाए रखें। फिर कॉटन बॉल को पानी मे डुबोएं और इसकी मदद से चेहरे को साफ करें।
उचित परिणाम के लिए एक दिन के गैप पर इसे अप्लाई करें।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंटमाटर, चीनी, नींबू में मौजूद प्राकृतिक एंजाइम और एसिड त्वचा पर प्रभावी रूप से काम करते हुए डार्क स्पॉट और एक्ने स्कार्स को कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इसमें मौजूद शहद डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके त्वचा को मॉइश्चराइज करते हुए स्किन को नेचुरल ग्लो प्रदान करता है। वहीं यह नेचुरल पदार्थों से बना होता है, इस वजह से त्वचा पर इसके साइड इफेक्ट की संभावना भी बहुत कम होती है। वहीं केमिकल युक्त फीलिंग सॉल्यूशन कई बार साइड इफेक्ट छोड़ जाते हैं।
दूध
चावल का पानी
ग्लिसरीन
बादाम का तेल
एक छोटा सा बाउल लें उसमे 2 चम्मच दूध, 2 चम्मच चावल का पानी डालें।
फिर इसमे 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच बादाम का तेल डालकर सभी को एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें।
फिर इसे किसी छोटे कंटेनर में बंद करके रख लें।
हर रोज इसके 4 से 5 बूंदों को त्वचा पर लगये और स्किन को हल्के हाथों से मसाज दें।
यदि इसका परिणाम देखना चाहती हैं तो 7 दिनों तो तक लगातार इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और फिर अपने त्वचा की स्थिति में बदलाव देखें।
सीरम का इस्तेमाल आमतौर पर त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखने के लिए किया जाता। वहीं इस होममेड सीरम को बनाने में इस्तेमाल हुए चावल के पानी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है और यह स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही साथ इसका इस्तेमाल सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को प्रोटेक्ट करता है, और स्किन टोन को एक सामान्य रखता है। दूध में मौजूद पोषक तत्व डेड स्किन सेल्स को निकालने का काम करते हैं। साथ ही साथ एक्ने की समस्या में फायदेमंद होते हैं और त्वचा को अंदर से नमी प्रदान करते हैं।
इतना ही नहीं ग्लिसरीन आपके त्वचा की बाहरी सतह को मॉइश्चराइज करता है। वहीं हीलिंग प्रोसेस को बढ़ावा देता है। खासकर सर्दियों में इसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है। बादाम के तेल में मौजूद एंटीवायरल और एंटीफंगल एक्टिविटी स्किन पर होने वाले इन्फेक्शन से स्किन को प्रोटेक्ट करती हैं।
यह भी पढ़ें : एक्ने से बचना है तो स्किन केयर रूटीन से पहले डाइट में शामिल करें यह 5 खास सुपरफूड्स