अगर आप अपनी स्किन से पिगमेंटेशन और दाग धब्बों को गायब कर देना चाहती हैं तो आपको एक बार बटर से बनने वाला फेस मास्क (Butter face mask) जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है और काफी सारे सीरम और मॉइश्चराइजर अप्लाई करने के बावजूद भी आपको ड्राई स्किन से राहत नहीं मिल रही, तो भी मक्खन से बने ये फेस मास्क आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
बटर आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक निखार और लचीलापन देता है। खास तौर पर जब ड्राई स्किन की वजह से आपको खुजली और इर्रिटेशन महसूस हो। मक्खन आपकी स्किन को सूद करने में मदद करता है।
खास बात यह कि बटर पूरी तरह प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफैक्ट आपको नहीं होगा। तो आइए जान लेते हैं कैसे आप बटर से बने फेस पैक को बना सकती हैं और अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।
कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भावुक मित्तल के अनुसार त्वचा की बनावट में सुधार के लिए मक्खन सबसे पुराने उपचारों में से एक है। यह त्वचा को चिकना और चमकदार बनाता है।
जिन लोगों की त्वचा रूखी और बेजान है, उनके लिए बटर फेस मास्क एक उत्तम उपचार है। मक्खन में मौजूद विटामिन ए त्वचा के कोलेजन की हानि को रोकने में मदद करता है। इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं
यह भी पढ़ें- रूखे, कमजोर या झड़ते बालों के लिए इन 4 तरीकों से करें मेथी का प्रयोग, दूर होंगी सभी समस्याएं
अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखने के साथ साथ डेड स्किन सेल्स से भी राहत दिलाना चाहती हैं तो यह फेस पैक आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक हो सकता है।
अगर आपको किसी भी चीज का स्किन पर प्रयोग करने से स्किन रेडनेस की समय आ जाती है, तो आपको खीरे और बटर फेस पैक का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए आपको आधे खीरे की आवश्यकता होगी।
खीरे क्लीयर स्किन पाने में मदद मिलेगी। चित्र-शटरस्टॉक
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह तीनों फेस मास्क आपकी स्किन को निखारने के लिए बहुत लाभदायक माने जाते हैं और अच्छी बात तो यह होती है कि बटर में विटामिन ई पाया जाता है। जो आपकी स्किन पर अधिक पिगमेंटेशन आने से बचाता है और आपकी स्किन को लाल भी नहीं होने देता है। इसलिए इन पैक्स में से किसी एक का प्रयोग तो जरूर करें।