कृति सेनन बॉलीवुड की एक बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा हैं। महिलाएं इनकी फिटनेस, इनकी स्किन और इनकी पर्सनेलिटी की बहुत बड़ी फैन हैं। आज हम कृति सेनन की त्वचा के बारे में बात करेंगे। कृति की त्वचा बेहद ग्लोइंग और हाइड्रेटिंग नजर आती है। मेकअप के बगैर भी उनकी त्वचा में एक प्राकृतिक ग्लो बना रहता है (Kriti Sanon skin care)। कृति रोज सुबह कुछ खास स्किन केयर स्टेप्स को फॉलो करती हैं, जिससे उनकी त्वचा में मॉइश्चर और ग्लो बरकरार रहता है। तो चलिए जानते हैं, नेचुरल ग्लो के लिए कृति सेनन के मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन स्टेप्स (Kriti Sanon morning skin care routine)।
मॉर्निंग स्किन केयर शुरू करने से पहले कृति त्वचा को अच्छी तरह से वॉश करने की सलाह देती हैं। साथ ही वे हाथों को भी पूरी तरह से साफ करती हैं, अन्यथा हाथों की गंदगी त्वचा को इरिटेट कर सकती है। तो चलिए जानते हैं, कुछ आसान से स्किनकेयर स्टेप्स जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग रहने में मदद कर सकते हैं (Kriti Sanon skin care)।
आइस डंकिंग आपकी त्वचा को क्लीन करने में मदद करती है। ये पोर्स को क्लीन करती हैं, और सभी डस्ट पार्टिकल्स को निकाल देती हैं, जिससे त्वचा क्लियर हो जाती है। वहीं ये एक्स्ट्रा ऑयल रिमूवल में भी मदद करती है। कृति कहती हैं, कि बर्फ चेहरा डुबोने से उनकी नींद पूरी तरह से खुल जाती है, और वे तरोताजा महसूस करती हैं। एक बोल में बर्फ लें, और उसमें अपना चेहरा डुबोएं। कुछ देर बाद अपनी त्वचा को टॉवेल से ड्राई कर लें।
कृति पीरियड्स के नजदीक होती हैं, तो डिटॉक्स मास्क का इस्तेमाल करती हैं। पर आमतौर पर वे हाइड्रेटिंग मास्क अपनाना पसंद करती हैं। कृति अपनी स्किन टाइप के अनुसार मास्क का चयन करती हैं, और इसे हफ्ते में एक से दो बार अप्लाई करने की सलाह देती हैं। पर आप अपनी त्वचा के अनुसार अपना मास्क चुन सकती हैं। वहीं होममेड मास्क अप्लाई करना भी एक सुरक्षित विकल्प है।
ओट्स और हनी मास्क बेहद हाइड्रेटिंग होते हैं। यदि आप हाइड्रेटिंग मास्क अप्लाई करना चाहती हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें। वहीं डिटॉक्स मास्क तैयार करना है, तो त्वचा पर हल्दी बेसन मास्क लगाएं। इसके साथ ही ग्रीन टी मास्क भी डिटॉक्सिफिकेशन के लिए एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है।
कृति फेस मास्क के बाद अपने आंखों के नीचे ग्रीन टी और कैफ़ीन आई मास्क अप्लाई करती हैं। आप इसे मार्केट से खरीद सकती हैं, साथ ही आप चाहें तो इसे घर पर होममेड तरीके से भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए ग्रीन टी और कॉफी को आपस में मिला लें, और अपने आंखों के नीचे अप्लाई करें। कुछ देर बाद इसे रिमूव करें और आंखों को मसाज दें। 15 मिनट बाद अपनी स्किन को वापस से कॉटन के कपड़े से क्लीन कर लें।
कृति सेनन घर के बने होममेड ग्लिसरीन और रोज वॉटर टोनर का इस्तेमाल करती हैं। ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट करता है, और स्किन में मॉइश्चर लॉक कर देता है। इसके अलावा इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो त्वचा को कई महत्वपूर्ण फायदे प्रदान करते हैं।
इसे त्वचा पर स्प्रे करें या कॉटन बॉल की मदद से अप्लाई करें, फिर इन्हें त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित होने दें। जब तक यह स्किन में पूरी तरह से अब्जॉर्ब न हो जाए, त्वचा पर दूसरा प्रोडक्ट अप्लाई न करें।
टोनर के बाद कृति अपनी त्वचा पर सिरम अप्लाई करती हैं। उनके सीरम में विटामिन सी, ह्वालूरॉनिक एसिड और अल्फा आर्बिटल जैसे तत्व मौजूद हैं, जो त्वचा के पिगमेंटेशन और अनइवन स्किन टोन को कम कर देते हैं। वहीं सीरम में एलोवेरा जेल है, साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता भी है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल से प्रोटेक्ट करती है। कृति का सिरम हाइड्रेटिंग है, और त्वचा में नमी बरकरार रखने में मदद करता है। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार कोई भी हेल्दी सीरम चुन सकती हैं।
कृति सेनन मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन अप्लाई करती हैं, ताकि उन्हें अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई न करना परे। उनकी सनस्क्रीन में पर्याप्त मॉइश्चराइजर है, जो उनकी त्वचा में मॉइश्चर मेंटेन रखना है। आप चाहे तो ऐसे सनस्क्रीन का चयन कर सकती हैं। अन्यथा पहले अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें उसके बाद सनस्क्रीन लगाएं।
स्किन केयर के आखिरी स्टेप में अपने होठों पर लिप बाम अप्लाई करें। लिप बाम आपके पसंद का हो सकता है, वहीं आप चाहें तो घी, ग्लिसरीन कोकोनट ऑयल जैसे नेचुरल मॉइश्चराइजिंग सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके होठों में मॉइश्चर मेंटेन करने में आपकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें : सर्दियों में इन 10 फ्रूट फेस पैक से बढ़ाएं त्वचा का निखार, जानें कैसे करें इस्तेमाल