scorecardresearch

ये 5 स्किन टाइटनिंग मास्क आपकी त्वचा को बनाए रखते हैं लंबे समय तक जवां

कुछ खास स्किन टाइटनिंग मास्क हैं, जो आपकी त्वचा को ढीला नहीं पड़ने देते। आप इन्हे अपने घर में मौजूद प्राकृतिक सामग्री से तैयार कर सकती हैं। इस प्रकार यह स्किन टाइटनिंग के लिए जाने जानें वाले तमाम इलेक्ट्रिक ट्रीटमेंट की तरह त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं छोड़ते हैं।
Published On: 30 Sep 2024, 07:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
सभी चित्र देखे 5 tarah ke skin tightening face mask
कुछ खास स्किन टाइटनिंग मास्क हैं, जो आपकी त्वचा को ढीला नहीं पड़ने देते। आप इन्हे अपने घर में मौजूद प्राकृतिक सामग्री से तैयार कर सकती हैं. चित्र : अडॉबीस्टॉक

आपकी यंग ग्लोइंग त्वचा के पीछे स्किन इलास्टिन (skin elastin) का एक बड़ा रोल होता है। बढ़ती उम्र के साथ त्वचा की इलास्टिन कम होने लगती है, जिसकी वजह से स्किन सैगिंग, रिंकल्स आर फाइन लाइन जैसे एजिंग के निशान नजर आना शुरू हो जाते हैं। ढीली त्वचा भला किसी पसंद होती है, इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है खान पान पर ध्यान देना और फेशियल एक्सरसाइज करना। इसके साथ ही कोलेजन के निर्माण पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। कोलेजन आपकी स्किन इलास्टिसिटी को मेंटेन रखता है (Skin tightening face mask)।

इसके अलावा कुछ खास स्किन टाइटनिंग मास्क हैं, जो आपकी त्वचा को ढीला नहीं पड़ने देते। आप इन्हे अपने घर में मौजूद प्राकृतिक सामग्री से तैयार कर सकती हैं (Skin tightening face mask)। इस प्रकार यह स्किन टाइटनिंग के लिए जाने जानें वाले तमाम इलेक्ट्रिक ट्रीटमेंट की तरह त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं छोड़ते हैं। इन फेशियल मास्क को बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री आपकी त्वचा को टाइट रखने के साथ ही इन्हे तमाम अन्य समस्याओं से भी प्रोटेक्ट करती हैं (Skin tightening face mask)।

5 तरह के स्किन टाइटनिंग फेस मास्क (Skin tightening face mask)

1. गोंद की फेस मास्क

गोंद में स्किन टाइटनिंग इफेक्ट होते हैं, इसे त्वचा पर अप्लाई करने से स्किन सेल्स की ग्रोथ बढ़ जाती है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर नजर आने वाली झुरियां और फाइन लाइंस समय से पहले नजर नहीं आते।

gond katira ke skin benefits
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए गोंद कतीरा बेहद कारगर साबित होता है। चित्र : शटरस्टॉक

जानें कैसे करना है इसका इस्तेमाल

सबसे पहले गोंद कतीरा को ओवरनाइट सोक करके रख दें।
उसमें एक चम्मच कॉफी और एलोवेरा जेल मिलाएं, और इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें, और 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें।
इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट मिलता है और झुर्रियों की समस्या हल हो सकती है।

2. एग व्हाइट, लेमन जूस और शहद फेस मास्क

यह फेस पैक त्वचा को कई लाभ प्रदान करता है, और दुनिया भर में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। जब आप UV किरणों के संपर्क में आते हैं, तो फ्री रेडिकल्स का उत्पादन शुरू हो जाता है। मेलेनिन के उत्पादन में वृद्धि होती है, जो त्वचा को काला कर देती है। नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और उन्हें बेअसर कर देता है। यह त्वचा के ढीलेपन सहित उम्र बढ़ने के संकेतों को धीमा कर देता है। एग व्हाइट में मौजूद एल्बुमिन स्किन पोर्स को कसने में मदद करता है।

जानें इसे कैसे करना है अप्लाई

अंडे को तोड़ें और अंडे का सफेद भाग एक कटोरे में निकाल लें।
अंडे के सफेद भाग को तब तक अच्छी तरह फेंटें जब तक कि यह फ्लफी न हो जाए।
फिर इसमें शहद और नींबू का रस डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अब इस फेस मास्क को अपनी त्वचा पर अप्लाई करें और अपनी त्वचा को एक या दो मिनट तक मसाज दें।
इसे लगभग 40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से साफ कर लें।

apki twcha ko de prakritik glow
फेस पैक आपकी त्वचा पर सैगिंग नहीं होने देते हैं. चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. ओटमील फेस पैक

ओटमील में एवेनथ्रामाइड्स होते हैं, जो एक एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट हैं। ये आपकी त्वचा को जलन और रूखेपन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। ओटमील डेड स्किन सेल्स को हटा देते हैं और आपकी त्वचा को क्लीन टोन प्रदान करते हैं। इसके इस्तेमाल से मुहांसे और ब्लैकहेड्स भी कम हो जाते हैं।

त्वचा पर इस तरह अप्लाई करें

एक बड़ा चम्मच ओटमील लें और इसे अच्छी तरह से पीस लें।
इन्हें अंडे के सफ़ेद भाग के साथ एक कटोरे में डालें। मिश्रण बनाने के लिए इसे अच्छी तरह से फेंटें।
इस पेस्ट को अपनी गर्दन और चेहरे पर समान रूप से मास्क की तरह अप्लाई करें।
फिर 30 मिनट तक सूखने दें। आखिर में मास्क को ठंडे पानी से धो लें और अपने चेहरे को थपथपाकर ड्राई करें।

4. दालचीनी फेस पैक

दालचीनी में मौजूद सिनामेल्डिहाइड कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित कर सकता है, जो ढीली त्वचा और झुर्रियों को रोकने में मदद करते हैं। वहीं दालचीनी के एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के कोलेजन को तोड़ने वाले फ्री रेडिकल्स से बचा सकते हैं। दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकती है, जो त्वचा को कोमल बनाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें :  ये 4 फ्लॉवर फेस मास्क आपकी त्वचा को दे सकते हैं ताजा फूलों जैसा निखार, तैयार करना है बहुत आसान

इस तरह अप्लाई करें

1 बड़ा चम्मच बारीक पिसी दालचीनी को 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर के साथ मिलाएं।
गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए जैतून का तेल और चीनी मिला लें।
इससे अपने चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करें।
फिर लगभग 5 मिनट तक लगा रहने दें और आखिर में गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।

weight loss ke liye apple cider faydemand hai.
सेब के सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है। चित्र : शटर स्टॉक

5. एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर को आप अपनी त्वचा पर डाइल्यूट करके इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को बैक्टीरिया और इंप्योरिटी से बचाता है। साथ ही साथ स्किन टाइटनिंग में आपकी मदद करता है। जिससे कि आपकी त्वचा समय से पहले बूढी नहीं होती। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें, साथ ही साथ एप्पल साइडर विनेगर को अधिक डाइल्यूट करें।

इस तरह अप्लाई करें

यह इस्तेमाल करने के लिए सबसे आसान फेस पैक है।
¼ कप एप्पल साइडर विनेगर को 1 कप पानी में मिलाएं।
इस मिश्रण को आंखों से बचाते हुए ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
धोने से पहले इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
आप इसे नहाने के बाद त्वचा में कसाब लाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : सिल्की और शाइनी बालों की चाहत है, ताे घर बैठे आजमाएं ये 5 नुस्खे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख