scorecardresearch

अलग-अलग तरह की स्किन प्रोबलम्स का समाधान हैं ये 5 प्राकृतिक सामग्रियां, जानिए ये कैसे काम करती हैं

आपकी स्किन चाहें ड्राई हो या ऑयली, उसे सही देखभाल की जरूरत पड़ती ही है। मगर इनके लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके घर में मौजूद कुछ प्राकृतिक उत्पाद भी इसमें मददगार साबित हो सकते हैं।
Published On: 20 Feb 2024, 02:57 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
skin care kaise karein
इसमें एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती है। इससे त्वचा पर बढ़ने वाले इंफे्क्शन को कम करके त्वचा की डीप क्लीजिंग में मदद मिलती है। चित्र : शटरस्टॉक

स्किन केयर के लिए प्राकृतिक हर्ब्स और घरेलू सामग्रियों का इस्तेमाल हमेशा से फायदेमंद माना गया है। कुछ लोगों को यह लगता है कि प्रोडक्ट्स जितने महंगे ब्रांड के होंगे उनका असर उतना अच्छा होगा। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का लंबे समय तक इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। जबकि नेचुरल इंग्रीडिएंट्स स्किन को बिना किसी नुकसान के बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यहां जानते हैं ऐसे ही 5 नेचुरल इंग्रीडिएंट्स के बारे में जाे आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

यहां हैं अलग-अलग तरह की स्किन के लिए 5 प्राकृतिक सामग्रियां

1 डल स्किन के लिए एलोवेरा जेल

एलोवेरा के सनबर्न के लिए काफी अच्छा माना जाता है और ये कई लोगों में बहुत प्रसिद्ध है, एलोवेरा का उपयोग सदियों से स्किन केयर, स्वास्थ्य और औषधीय प्रयोजनों के लिए किया जाता रहा है। एलोवेरा में विटामिन, खनिज, शर्करा, एंजाइम, सैलिसिलिक एसिड और अमीनो एसिड सहित कई विभिन्न सक्रिय यौगिक से भरपूर होते है।

यह स्किन के लिए एक बहुत अच्छे हाइड्रेटर का काम करता है। यह घटक एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जिसका अर्थ है कि यह त्वचा में नमी को बनाए रखते है। इसमें त्वचा की सबसे बाहरी परत (जिसे स्ट्रेटम कॉर्नियम कहा जाता है) में पानी की मात्रा को बढ़ाने की क्षमता है।

एक अध्ययन के अनुसार, एलोवेरा का एक घटक (जिसे एलोसिन कहा जाता है) यूवी से होने वाले नुकसान और मुंहासे के बाद के हाइपरपिग्मेंटेशन के इलाज में प्रभावी पाया गया। एलोसिन को सीधे स्किन पर लगाने से हाइपरपिगमेंटेड त्वचा को अधिक मेलेनिन का उत्पादन करने से रोक सकता है।

fat burn karne ke liye coconut oil sabse achchaa hai.
नारियल का तेल सुपर मॉइस्चराइजिंग है। चित्र :अडोबी स्टॉक

2 ड्राई स्किन के लिए करें नारियल का तेल

ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से नारियल तेल को प्राकृतिक स्किन केयर में एक शुद्ध वस्तु माना जाता है। सबसे पहले नारियल का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है जो त्वचा को पोषण और मुलायम बनाता है।

यह ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए विशेष रूप से सहायक है, क्योंकि नारियल का तेल सुपर मॉइस्चराइजिंग है। यह त्वचा में नमी के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है, साथ ही ये स्किन के बैरियर में सुधार कर सकता है। एक्जिमा फ्लेयर्स और सोरायसिस से पीड़ित लोगों में नारियल के तेल का इस्तेमाल उन्हें आराम पहुंचाता है।

3 सूजन और एजिंग के लिए ग्रीन टी

ग्रीन टी पीते तो हम सभी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके स्किन केयर के लिए भी कमाल है। ग्रीन टी पॉलीफेनोल्स से भरपूर होती है। पॉलीफेनोल्स एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट है। इसमें सूजन रोधी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है।

पॉलीफेनोल्स का बाहरी उपयोग त्वचा की मरम्मत में मदद कर सकता है। इसे सूरज की क्षति से बचा सकता है और यहां तक कि त्वचा की उम्र बढ़ने के संकेतों जैसे झुर्रियों और फाइन लाइन को भी कम कर सकता है।

4 संवेदनशील त्वचा के लिए ओट्स

संवेदनशील त्वचा के लिए ओट्स ( जैसे कोलाइडल ओटमील और ओट्स का तेल) किसी भी जलन वाली त्वचा को शांत करने की क्षमता के कारण कई लोगों में काफी लोकप्रिय है। अपनी उच्च लिपिड और एंटीऑक्सीडेंट सामग्री के कारण, कोलाइडल ओटमील त्वचा की बैरियर की रक्षा करने में मदद कर सकता है और यहां तक कि ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से भी बचा सकता है। कोलाइडल ओटमील में कई अलग-अलग पोषक तत्व होते हैं, विटामिन ई, एवेनथ्रामाइड्स और फेरुलिक एसिड इनमें कई सूजनरोधी गुण होते है।

jojoba essential oil se skin problem door hoti hai.
स्किन हाइड्रेटिंग के लिए बेहतरीन है जोजोबा ऑयल। चित्र शटरस्टॉक।

5 ऑयली स्किन के लिए जोजोबा ऑयल

जोजोबा ऑयल काफी पसंद किया जाने वाला एक स्कन केयर प्रोडक्ट है। यह आपकी त्वचा के प्राकृतिक सीबम उत्पादन को नियंत्रित करके त्वचा के तैलीयपन को कम कर सकता है। और आयोडीन के अपने उच्च स्तर के कारण, तेल बैक्टीरिया के अतिवृद्धि को संतुलित करता है जो ब्रेकआउट का कारण बन सकता है।

यह विटामिन ई, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, कॉपर और जिंक जैसे स्किन को बूस्ट करने वाले तत्वों से भी समृद्ध है। ये पोषक तत्व तेल को एंटीइंफ्लेमेटरी गुण देते हैं।

ये भी पढ़े- इन 6 स्वास्थ्य लाभों के लिए अपनी डाइट में शामिल करें वॉलनट मिल्क, इस विधि से घर पर करें तैयार

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख