वेडिंग वाला ग्लो चाहिए तो आजमाएं घरेलू सामग्री से बने ये 5 सुपर इफैक्टिव फेस पैक

अपनी त्वचा पर डार्क स्पॉट किसको अच्छे लगते हैं। सभी महिलाएं ग्लोइंग, बेदाग और निखरी त्वचा की चाहत रखती हैं। तो इसे पूरा करने में आपकी मदद करेंगे प्राकृतिक तत्वों से बने ये पांच फेस पैक।
homemade face pack for dark spots
यहां है दाग धब्बों के लिए 5 सुपर इफैक्टिव फेस पैक। चित्र अडॉबीस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published: 26 Feb 2023, 11:00 am IST
  • 123

.पॉल्यूशन, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, सूरज की हानिकारक किरणें और त्वचा से जुड़ी समस्याओं के प्रति लापरवाही महिलाओं की त्वचा पर डार्क स्पॉट और दाग धब्बों का कारण बनती जा रही है। इसके साथ ही कई महिलाएं अपने पिंपल्स को फोड़ देती हैं, ऐसे में ये त्वचा पर काले निशान छोड़ जाते हैं। आखिर अपनी त्वचा पर डार्क स्पॉट किसको अच्छे लगते हैं। सभी महिलाएं ग्लोइंग, बेदाग और निखरी त्वचा की चाहत रखती हैं।

हालांकि, ज्यादा मेहनत और हजरो रुपए खर्च किए बिना भी आप डार्क स्पॉट की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं जो इस समस्या से निजात पाने में आपकी मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही 5 फेस पैक के बारे में जो डार्क स्पॉट के रंग को हल्का करने और आपकी स्किन टोन को इवन रखने में आपकी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें : इन 4 केराटिन हेयर मास्क के साथ दें अपने बालों को नेचुरल शाइन और मजबूती

1. लेमन फेस पैक (lemon face pack)

त्वचा पर इसका टॉपिकल इस्तेमाल स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड ब्लीचिंग प्रॉपर्टी डार्क स्पॉट के रंग को हल्का करने में मदद करती हैं। इसके साथ ही ये बंद पोर्स को खोलता है और बड़े पोर्स को श्रिंक कर देता है। साथ ही इसमें हीलिंग प्रॉपर्टी भी पाई जाती है।

त्वचा पर इस तरह इस्तेमाल करें

आधे नींबू को निचोड़ कर उसका रस निकाल लें फिर उसमें एक चम्मच शहद डाले और दोनों को मिलाते हुए स्मूद पेस्ट तैयार करें।

उसे अपनी त्वचा पर सभी ओर अप्लाई करें खास कर उन जगहों पर जहां आपके डार्क स्पॉट्स ज्यादा हैं।

अब इसे 10 से 15 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें।

पोल

टैनिंग से बचने का आपका विश्वसनीय तरीका क्या है?

फिर हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को अच्छी तरह साफ कर लें।

त्वचा को ड्राई कर लें और स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

उचित परिणाम के लिए एक दिन बीच कर के इसे त्वचा पर अप्लाई करें।

chandan ke fayde
सन एलर्जी से बचाव करता है चंदन। चित्र-शटरस्टॉक

2. चंदन से बना फेस पैक (sandalwood face pack)

चंदन त्वचा के लिए कई रूपों में फायदेमंद हो सकता है। इसकी प्रॉपर्टी ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करती है और डार्क स्पॉट को कम करने में मदद करती है। साथ ही साथ यह त्वचा को प्राकृतिक ग्लो प्रदान करता है। वहीं इस पेस्ट में मौजूद ग्लिसरीन और रोज वॉटर त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं। जिसकी वजह से आपका कॉम्प्लेक्शन भी निखर कर बाहर आता है।

इस तरह अप्लाई करें

चंदन पाउडर, नींबू का रस, ग्लिसरीन और रोज वॉटर इन सभी को एक साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

अब इस पेस्ट को त्वचा पर सभी ओर अच्छे से लगा लें। खास कर उन जगहों पर जहां डार्क स्पॉट ज्यादा हैं।

अब इसे 10 से 15 मिनट तक त्वचा पर लगाए रखें और सूखने दें।

जब यह सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।

फिर स्किन को ड्राई करें और त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

उचित परिणाम के लिए इस फेसपैक को हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार जरूर अप्लाई करें। यदि आपकी स्किन ड्राई हैं, तो इसे केवल 2 बार ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : स्किन में भी निखार ला सकती है इम्युनिटी बढ़ाने वाली तुलसी, इन 6 तरीकों से करें स्किन केयर में इस्तेमाल

onion-garlic
लहसुन और प्‍याज त्वचा के लिए फायदेमंद है. चित्र : शटरस्टॉक

3. प्याज और लहसुन का फेस पैक (onion and garlic face pack)

लहसुन त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है। वहीं प्याज दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है। इस तरह इन दोनों की प्रॉपर्टी एक साथ मिलकर डार्क स्पॉट की समस्या में प्रभावी रूप से काम करती हैं।

इस तरह अप्लाई करें

प्याज और लहसुन को एक साथ अच्छी तरह ग्राइंड करते हुए एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।

अब इस पेस्ट को अपने डार्क स्पॉट और प्रभावित हिस्सों पर अप्लाई करें।

फिर इसे लगभग 15 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें।

इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें और त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

उचित परिणाम के लिए हर रोज इसका इस्तेमाल जरूर करें।

4. नीम फेस पैक (neem face pack)

नीम की कड़वी पत्तियां त्वचा पर डार्क स्पॉट को कम करने में प्रभावी रूप से काम करती हैं। खासकर यदि त्वचा पर हुए दाग एक्ने और पिंपल के हैं, तो इसका इस्तेमाल आपके लिए मददगार साबित होगा।

जाने इसे त्वचा पर किस तरह अप्लाई करना है

नीम पाउडर लें या नीम की ताजा पत्तियों का पेस्ट बना लें।

अब इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें और सभी को एक साथ मिला लें।

इस मिश्रण को त्वचा पर अप्लाई करें और लगभग 10 से 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।

उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें और त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

प्रभावी परिणाम के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार जरूर अप्लाई करें।

try karein haldi wala ubtan
गोल्‍डन ग्‍लो लाने के लिए ट्राय करें ये हल्‍दी वाला उबटन। चित्र- शटरस्टॉक।

5. हल्दी फेस पैक (turmeric face pack)

मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर जमे इंप्योरिटीज को बाहर निकालता है। इसके साथ ही हल्दी स्किन टोन को एक सामान्य बनाए रखने में मदद करती है। इस फेस पैक का इस्तेमाल धीरे-धीरे डार्क स्पॉट और हाइपरपिगमेंटेशन की रंगत को काफी हल्का कर देगा। इतना ही नहीं हल्दी और शहद एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जिसकी वजह से आपकी त्वचा तरोताजा और निखरी नजर आती है।

इस तरह से इस्तेमाल करें

सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच हल्दी का पाउडर, एक चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।

अब इस मास्क को अच्छी तरह से अपनी त्वचा एवं गर्दन पर अप्लाई करें।

फिर इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह पूरी तरह सूख जाए तो साधारण पानी से त्वचा को साफ कर लें।

उचित परिणाम के लिए 4 से 5 दिन के गैप पर इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : हेयर फॉल और डैंड्रफ बढ़ा सकते हैं ऑयली स्कैल्प, इन 5 प्राकृतिक उत्पादों से पाएं इससे छुटकारा

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख