भारत में लगभग 60% से ज्यादा महिलाएं बालों से जुड़ी समस्या (hair problems) से परेशान हैं। हेयर फॉल, हेयर डैमेज, स्प्लिट एंड्स, हेयर ब्रेकेज आदि जैसी समस्याएं बेहद आम हैं। इन सभी समस्याओं की वजह से बाल बेहद रफ (rough hair) हो जाते हैं और बालों की चमक छिन जाती है। जिसकी वजह से इन्हें मैनेज करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में महिलाएं तरह-तरह की केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो बालों की स्थिति को और ज्यादा खराब कर देते हैं। यदि आप भी अपने रफ बालों से परेशान हैं, और बालों को मुलायम बनाने के लिए सभी महंगे प्रोडक्ट्स ट्राई कर चुकी हैं, तो अब इन खास घरेलू नुस्खे को आजमाएं (silky and shiny hair home remedies)।
प्रकृति के यह खास नुस्खे आपकी बालों को शिल्की और शाइनी बनाने के साथ ही इन्हें मजबूत बनाने में भी आपकी मदद करेंगे (shiny hair home remedies)। वहीं आपके लिए बालों को मैनेज करना भी आसान हो जाएगा, साथ ही आप अपनी पसंदीदा हेयर स्टाइल को फ्लांट कर पाएंगी। तो चलिए जानते हैं इन प्राकृतिक नुस्खों के फायदे साथ ही जानेंगे इन्हे बालों पर किस तरह अप्लाई करना है (silky and shiny hair home remedies)।
तमाम तरह के पोषक तत्वों से भरपूर एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है। इस प्रकार इसका इस्तेमाल बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करता है, जिससे कि यह मुलायम नजर आते हैं। साथ ही साथ यह बालों में चमक जोड़ता है, और बाल बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं।
इस तरह अप्लाई करें
फ्रेश एलोवेरा जेल को एक बॉल में निकाल लें।
अब इस जेल में 2 चम्मच पानी डालें, और इन्हे एक साथ मिलाते हुए एक स्मूद पेस्ट बनाएं।
अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर सभी ओर अप्लाई करें, और अपने बालों को ब्रश करें।
20 से 25 मिनट के बाद अपने बालों को सामान्य पानी से धो लें।
आप चाहे तो एलोवेरा अप्लाई करने के बाद बालों में शैंपू भी कर सकती हैं।
प्रोटीन से भरपूर एग व्हाइट आपके बालों पर एक प्रोटेक्टिंग लेयर तैयार करती है। जिससे कि यह कम डैमेज होती हैं। इसके साथ ही यह बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करती है, और बालों को स्मूद और शाइनी बनाती है। इस प्रकार आप अपनी पसंदीदा कोई भी हेयर स्टाइल आसानी से बना सकती हैं।
इस तरह अप्लाई करें
अंडे को धीमे से तोड़े और इसके पीले भाग को अलग निकाल लें।
फिर अंडे की सफेदी में एक 1/4 चम्मच शहद और एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें।
सभी को एक साथ अच्छी तरह मिलाते हुए एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
अब तैयार किए गए इस एग व्हाइट पेस्ट को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के टिप तक अच्छी तरह से अप्लाई करें।
फिर इसे लगभग 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें, उसके बाद माइल्ड शैंपू का प्रयोग कर बालों को धो लें।
ऑलिव ऑयल में फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो ड्राई और डैमेज हेयर को रिपेयर करते हैं। साथ ही इन्हें मॉइश्चर प्रदान करते हैं। इस प्रकार आपके बालों में नमी बनी रहती है और यह बेहद मुलायम और शाइनी नजर आते हैं।
इस तरह अप्लाई करें
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंएक बॉल में तीन चम्मच ऑलिव ऑयल लें और इसे हल्का गर्म करें।
अब अपनी उंगलियों को इस्तेमाल करते हुए गुनगुने ऑलिव ऑयल से अपने स्कैल्प को अच्छी तरह मसाज दें।
फिर इसे अपने बालों पर सभी ओर अप्लाई करें।
शॉवर कैप की मदद से अपने बालों को लगभग 20 मिनट तक कवर करके रखें।
आखिर में अपने बाल को माइल्ड शैंपू और ठंडे पानी से क्लीन कर लें।
एप्पल साइडर विनेगर में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, इस प्रकार यह आपके बाल एवं स्कैल्प पर जमे एक्स्ट्रा प्रोडक्ट और गंदगी को क्लीन करता है। वहीं यह आपके बालों की चमक को बरकरार रखता है। इतना ही नहीं यह डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली में भी कारगर होता है। इस प्रकार यह आपके बालों को सभी नुकसान से बचाता है।
यह भी पढ़ें : ऑलिव ऑयल है बालों के लिए मैजिकल रेमेडी, जानें इसे अप्लाई करने का सही तरीका
इस तरह अप्लाई करें
एक कप एप्पल साइडर विनेगर को आधे कप से थोड़ा अधिक पानी के साथ डाइल्यूट करें।
फिर अपने बालों को नियमित शैंपू और कंडीशनर से क्लीन करें।
उसके बाद एप्पल साइडर और पानी को मिलाकर तैयार किए गए सॉल्यूशन को अपने बालों पर डालें और फिर अपने बालों को शॉवर कैप लगाकर 15 मिनट तक इसी तरह रहने दें।
आखिर में शॉवर कैप निकालें और अपने बालों को नेचुरली ड्राई होने दें।
रोजमेरी की एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी आपके स्कैल्प को आराम पहुंचती है। इस प्रकार आपको हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके अलावा यह आपके बालों को मॉइश्चराइज करती है, और उनमें चमक बरकरार रखती है। इसके इस्तेमाल से बाल कम उलझते हैं, और बेहद सिल्की और शाइनी हो जाते हैं।
इस तरह अप्लाई करें
एक चम्मच रोजमेरी टी या रोजमेरी की ताजा पत्तियों को एक कप पानी के साथ अच्छी तरह उबाल लें।
फिर पानी को अलग निकाल कर ठंडा होने दें।
जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालों पर अप्लाई करें और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।
समय पूरा होने के बाद बालों पर अपना नियमित शैंपू और कंडीशनर अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें : इन 5 टिप्स के साथ अब आप भी कर सकती हैं अपने ग्रे और सिल्वर हेयर को फ्लॉन्ट