scorecardresearch

विंटर सीजन में नेचुरल और नॉन ऑयली मेकअप लुक के लिए ट्राई करें ये 5 DIY हैक्स

विंटर सीजन में हेवी मेकअप केकी नजर आने लगता है। इसलिए मिनिमल और नेचुरल मेकअप ही बेहतर माना जाता है। यहां जानिए ऐसी 5 टिप्स जो आपके मेकअप को ड्राई और केकी बनने से बचाएगी।
Published On: 26 Dec 2022, 05:05 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Skin ke niche maujood recepters thand ko feel karte hain
स्किन के नीचे मौजूद रिसेप्टर्स आपको सर्दी या गर्मी का अहसास करवाते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

विंटर सीजन यानी ड्राईनेस और डल स्किन का कारण। ऐसे में कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हुए बहुत सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। किसी भी गलत प्रोडक्ट का चयन कई स्किन प्रॉब्लम्स का कारण बन जाता है। इसलिए विंटर सीजन में मॉइश्चराइजर कभी न अवॉइड करने की सलाह दी जाती है। नेचुरल ऑयल जैसे कि बादाम और नारियल तेल को भी मसाज के लिए बेहतर माना जाता है। लेकिन जब बात विंटर मेकअप की हो, तो नेचुरल और मिनिमल मेकअप ही बेहतर माना जाता है, क्योंकि विंटर की ड्राईनेस आपके मेकअप को केकी और ड्राई बना देती है। तो यहां हैं वे 5 DIY हैक्स (5 DIY winter makeup hacks) जो सर्दियों में नॉन केकी लुक देने में आपकी मदद करेंगे।

तो विंटर सीजन में मेकअप कैसे किया जाए? या अपने मेकअप को नेचुरल और लोंग लास्टिंग कैसे रखा जाए? इन प्रश्नो का उत्तर देते हुए आज इस लेख में हम ऐसी 5 टिप्स पर बात करेंगे, जो आपके मेकअप को नेचुरल और लोंग लास्टिंग बनाने में मदद करेगी।

यहां जानिए विंटर मेकअप को नेचुरल और लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने वाली 5 टिप्स

1. चुनें नॉन ऑयली मॉइश्चराइजर

सर्दियों के दौरान स्किन में अक्सर ड्राईनेस की समस्या बनी रहती है, ऐसे में मॉइश्चराइजर को अवॉइड करना कई स्किन प्राब्लम्स का कारण बन सकता है। लेकिन ज्यादातर मॉइश्चराइजर स्किन के ऑयली और डार्क होने का कारण बनते हैं। जो आपके मेकअप लूक को खराब भी कर सकते हैं। ऐसे में नॉन ऑयली मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहतर साबित हो सकता है।

facial oil ka kre istemaal
फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल। चित्र : शटरस्टॉक

2. फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

मिनिमल मेकअप के लिए फेशियल ऑयल का इस्तेमाल बेहतर साबित होता है, इसके लिए अगर आप नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करें, तो ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। फेशियल ऑयल को फाउंडेशन या कोई भी ग्लोइंग क्रीम के साथ मिक्स करके लगाने से यह आपकी स्किन पर बेहतर तरीके से सेट होगा और आपको नेचुरल लूक देगा।

3. फाउंडेशन को करें अवॉइड

आपने देखा होगा कि अक्सर फाउंडेशन इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर परतें नजर आने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से बचना चाहती हैं, तो फाउंडेशन को अवॉइड करें। अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स या पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम भी है, तो कम मात्रा में बीबी और सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें। या जहां भी डार्क स्पॉट्स है, सिर्फ उस जगह ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े – शैंपू करने का मन नहीं, तो इन 5 टिप्स से करें अपने बालों को पार्टी रेडी

4. सर्दियों में न इस्तेमाल करें पाउडर प्रोडक्ट

पाउडर प्रोडक्ट्स को मेकअप सेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन विंटर सीजन के दौरान इसे अवॉइड करना जरूरी हो जाता है। क्योंकि पाउडर प्रोडक्ट आपकी त्वचा को और भी ज्यादा ड्राई और बेजान बना सकते है। जिसके कारण आपका मिनिमल मेकअप भी हेवी और केकी नजर आ सकता है।

Kharab lipstick ka istemaal hanikarak hai
क्रिमी लिपिस्टिक लिप्स को नमीयुक्त बनाता है। चित्र : शटरस्टॉक

5. मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक

सर्दियों में मेट लिपस्टिक आपके होठों को और भी ज्यादा ड्राई और रूखा बना सकती है। इसलिए सर्दियों के दौरान क्रिमी लिपस्टिक का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है। साथ ही लिपस्टिक लगाने के पहले एक मॉइश्चराइजिंग लिपबार्म का इस्तेमाल भी जरूरी होता है।

यह भी पढ़े – आपकी ये 5 बुरी आदतें बना देंगी आपको उम्र से पहले बूढ़ा, इन्हें अगले साल साथ लेकर न चलें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है।

अगला लेख