रसोई में मौजूद सामग्रियों से बनाएं ये 5 एंटी एजिंग फेस मास्क, स्किन रहेगी सॉफ्ट और स्मूद

बरसात के मौसम में आपके चेहरे पर ऑयल तो बहुत नजर आता है, मगर उमस और पसीने के कारण स्किन जल्दी ही डिहाइड्रेट भी हो जाती है। ऐसे में उसे चाहिए कुछ एक्स्ट्रा। घरेलू सामग्रियों से तैयार ये 5 फेस मास्क यही अतिरिक्त पोषण आपकी फेस स्किन को देंगे।
सभी चित्र देखे aging control krne ke liye face pack apply kre
आपकी त्वचा पर नजर आने वाले एजिंग के निशान को भी हल्का करने में मदद करती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 12 Jul 2024, 11:30 am IST
  • 123

एक उम्र के बाद सभी की त्वचा पर एजिंग के निशान नजर आना शुरू हो जाते हैं, यह पूरी तरह से सामान्य है और आप सभी को इसे अपनाना चाहिए। परंतु कई ऐसे कारण भी हैं, जिनकी वजह से हमारी त्वचा समय से पहले एजिंग का शिकार हो जाती है, जिसे हम ‘प्रीमेच्योर एजिंग’ के नाम से जानते हैं (causes of premature aging)। प्रीमेच्योर एजिंग (premature aging) व्यक्ति को समय से पहले बूढ़ा बना देती है। इसमें त्वचा पर झुरिया (wrinkles), फाइन लाइंस (fine lines), डार्क सर्कल (dark circle), डार्क स्पॉट (dark spot) आदि नजर आना शुरू हो जाते हैं, जिससे स्किन डल नजर आती है।

यदि आपकी त्वचा पर भी प्रीमेच्योर एजिंग के निशान नजर आ रहे हैं, तो इस स्थिति में किचन में मौजूद कुछ खास सामग्री आपकी मदद कर सकती है। इन सामग्रियों में मौजूद प्राकृतिक कंपाउंड एजिंग प्रक्रिया को धीमा कर देती है और आपकी त्वचा पर नजर आने वाले एजिंग के निशान को भी हल्का करने में मदद करती है। तो चलिए जानते हैं, ये कौन से होम रेमेडीज हैं, साथ ही जानेंगे इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका।

जानें प्रीमेच्योर एजिंग का कारण (causes of premature aging)

प्रीमेच्योर एजिंग कई कारण से हो सकती है। कुछ लोगों को जेनेटिक्स और हार्मोनल डिसऑर्डर की वजह से समय से पहले एजिंग का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा एनवायरमेंट और लाइफस्टाइल फैक्टर भी एजिंग प्रोसेस को बढ़ावा देते हैं और समय से पहले आपकी त्वचा को बूढ़ा बना सकते हैं।

एयर पॉल्यूशन, वातावरण में बढ़ता केमिकल और टॉक्सिंस अधिक मात्रा में शराब और सिगरेट का सेवन, सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव, टैनिंग बेड, त्वचा पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल आदि अर्ली एजिंग के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इसलिए इन सभी स्थितियों से जितना हो सके उतना बचने का प्रयास करें।

skin aging ko kare reverse
लाइफस्टाइल और स्किन केयर की नियमित गलतियां भी बन सकती हैं एजिंग का कारण। चित्र : अडॉबीस्टॉक

मानसून में सॉफ्ट और स्मूद स्किन के लिए ट्राई करें ये 5 एंटी एजिंग फेस मास्क (anti aging face mask)

1. केले का फेस मास्क

केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम, विटामिन ए, बी और ई त्वचा की उम्र बढ़ाने वाली फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान के खिलाफ एक ढाल के रूप में कार्य करते हैं और महीन रेखाओं और झुर्रियों को दिखने से रोकने में मदद करते हैं।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

  • केला
  • संतरे का रस
  • दही

इस तरह तैयार करें

  1. एक केला लें और उसे एक चम्मच संतरे के रस और एक चम्मच सादे दही के साथ मैश कर लें।
  2. इन्हें मिलाकर एक क्रीमी मास्क तैयार करें।
  3. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखें।
  4. समय पूरा होने पर त्वचा को सामान्य पानी से साफ कर लें।
eggs for skin
त्वचा पर अप्लाई करें अंडे का मास्क। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. एग व्हाइट से बना मास्क (egg white)

अंडे के सफ़ेद भाग से बने फेस मास्क में मौजूद प्रोटीन त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करती है, इस प्रकार ये आपकी त्वचा को एंटी-एजिंग लाभ प्रदान कर सकती है। जब स्किन हाइड्रेटेड होती है तो स्किन सैगिंग नहीं होता और त्वचा पर एजिंग के निशान कम से कम नज़र आते हैं।

यह भी पढ़ें : Anti aging Superfood : अर्ली एजिंग से बचाते हैं ये 6 विंटर सुपरफूड्स, जानिए इनका स्किन पर प्रभाव

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

इस तरह तैयार करें

  1. एक अंडे का सफेद भाग लें, उसमें एक चम्मच ताज़ा नींबू का रस और आधा चम्मच शहद डालें।
  2. सभी को एक साथ अच्छी तरह से मिलाते हुए एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
  3. अब तैयार किए गए इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर अप्लाई करें, फिर लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें।
  4. उसके बाद त्वचा को सामान्य पानी से साफ कर लें।

3. ग्रीक योगर्ट फेस मास्क (Greek yogurt mask)

दही, चाहे ग्रीक हो या सामान्य, इसमें लैक्टिक एसिड होते हैं, जो एक कार्बनिक कंपाउंड है और पोर्स को कसने में मदद करते हैं। इस प्रकार ये झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करते हैं। इसमें एक्सफोलिएटिंग गुण भी होते हैं, जो आपकी त्वचा की ड्राइनेस और सुस्ती को कम कर देती हैं।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

dahi facepack ke fayde
दही में लेक्टिक एसिड पाया जाता है, जो अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है। इससे त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। चित्र: एडॉबीस्टॉक

इस तरह तैयार करें

  1. आधा कप ग्रीक दही में खीरे की प्यारी और पुदीना मिलाएं।
  2. इस मिश्रण को फ्रिज में रखें और ठंडा होने दें।
  3. इसे एक ठंडे प्राकृतिक रूप से हाइड्रेटिंग फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल करें।
  4. फिर इसे 15 मिनट तक त्वचा पर लगाए रखें, उसके बाद सामान्य पानी से स्किन को साफ कर लें।

4. नारियल तेल और जैतून के तेल से बना मास्क (coconut oil and jojoba oil)

ऑर्गेनिक नारियल तेल त्वचा में अंदर तक पेनिट्रेट होता है, बिना चिकनाहट छोड़े त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करता है। वहीं ऑर्गेनिक जोजोबा ऑयल- जो प्राकृतिक सीबम से काफी मिलता-जुलता है, त्वचा की प्राकृतिक नमी के स्तर को संतुलित करने में मदद करता है। इसे रोजाना अपनी त्वचा पर अप्लाई करें, इससे स्किन मुलायम और चमकदार नज़र आती है।

इसके लिए आपको चाहिए

  • नारियल तेल
  • जैतून का तेल

इस तरह तैयार करें

  1. नारियल और जैतून के तेल को एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  2. सोने से पहले अपनी त्वचा पर इस तेल को अप्लाई करें, और स्किन को हल्के हाथों से मसाज दें।
  3. सुबह तक यह त्वचा में अवशोषित हो जाएगा उसके बाद आप अपनी त्वचा को साफ कर लें।
Honey natural moisturizer hai
नेचुरल मॉइश्चराइजर के तौर पर त्वचा की रक्षा करने वाले हनी को कई इंग्रीडिएंटस में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। चित्र अडोबी स्टॉक

5. नींबू और शहद का मास्क (lemon and honey mask)

शहद एंटीसेप्टिक है और त्वचा पर सूदिंग प्रभाव डालता है, जबकि नींबू एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। शहद आपकी त्वचा को नमी प्रदान करते हुए अपने एंटीसेप्टिक गुण के कारण बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। वहीं नींबू पिंपल और मुंहासों के दाग-धब्बों को हल्का कर देती है। इनकी गुणवत्ता त्वचा की समग्र सेहत का ध्यान रखते हुए, स्किन को समय से पहले बूढ़ा नहीं होने देती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसके लिए आपको चाहिए

  • नींबू
  • शहद

इस तरह तैयार करें

  1. नींबू और शहद को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।
  2. अब तैयार किए गए इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर सभी ओर अप्लाई करें।
  3. इस मिश्रण को अच्छी तरह से ड्राई होने दें, उसके बाद इसे साफ कर लें।

यह भी पढ़ें : Aging : क्या एजिंग को रोकना संभव है? एक डर्मेटोलाॅजिस्ट से जानते हैं कितने कारगर हैं एजिंग हैक्स

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख