एक्ने, पिंपल, ड्राई स्किन, पिगमेंटेशन इत्यादि जैसी समस्याएं बिल्कुल आम हो चुकी है। इसके लिए आपकी खराबब लाइफस्टाइल, गलत खानपान की आदत, मौसमी बदलाव इत्यादि सभी जिम्मेदार हैं। खासकर इस बढ़ती गर्मी में त्वचा संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। ह्यूमिडिटी, सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से त्वचा बेजान पड़ जाती है। यदि आप भी त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो चिंता न करें।
इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, एक्ने ऑयली स्किन से लेकर पिगमेंटेशन तक की समस्या को आप अपने घर में मौजूद कुछ सामग्री से आसानी से ट्रीट कर सकती हैं।
आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है अलग-अलग प्रकार की त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए अलग-अलग प्रकार के घरेलू फेस मास्क (DIY face mask)। तो चलिए जानते हैं यह किस तरह काम करता है साथ ही जानेंगे इसे अप्लाई करने का सही तरीका।
ओट मील और बेकिंग सोडा में एक्सफ़ोलीएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटा कर और पोर्स को खोल देते हैं। पोर्स खुलने का मतलब यह नहीं है कि इसमें इंप्योरिटी जमा होने लग जाएंगे, यह पोर्स में जमी गंदगी को बाहर निकालता है, ताकि त्वचा अच्छी तरह से सांस ले पाए और त्वचा तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचे। साथ ही साथ इससे त्वचा का ब्लड फ्लो भी इंप्रूव होता है।
इसके लिए आपको चाहिए : 2 चम्मच ओट मील, 1 चम्मच मीठा सोडा
एक बाउल में ओटमील और बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से मिला लें।
पेस्ट बनाने के लिए इसमें पानी की कुछ बूंदें मिलाएं।
इस पेस्ट की मदद से अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें और इसे सूखने दें।
फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।
तैलीय त्वचा की समस्या तब होती है जब आपके पोर्स बहुत अधिक सीबम का उत्पादन करना शुरू कर देता हैं। ऑयल पोर्स को बंद कर देता है साथ ही एक्ने और इन्फ्लेमेशन को ट्रिगर कर सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन की माने तो केला त्वचा से अधिक तेल को अवशोषित होने में मदद करता हैं, वहीं नींबू पोर्स को अंदर से साफ कर देते हैं। क्योंकि पोर्स में जमी हुई इंप्योरिटीज त्वचा संबंधी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का कारण बन सकती हैं।
इसके लिए आपको चाहिए : 1 केला, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच जैतून का तेल
एक बाउल में केले को मैश कर लें। अब इसे पेस्ट बनाने के लिए इसमें नींबू का रस और जैतून का तेल मिलाएं।
इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।
यह हाइड्रेटिंग फेस मास्क आपकी त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करता है साथ ही सुस्ती और खुजली को कम करने में मदद कर सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार खीरा कई महत्वपूर्ण मिनरल्स और विटामिन से भरपूर होता है। साथ ही एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल से प्रोटेक्ट करते है और ड्राई स्किन पर संक्रमण के खतरे को कम कर देते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए : आधा खीरा, 2 चम्मच एलोवेरा जेल
खीरे को ब्लेंड कर लें और एलोवेरा जेल के साथ अच्छी तरह मिला लें।
पेस्ट से अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें।
इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें : Stay Positive : नेगेटिव लोगों और चीजों से परेशान हैं, तो जानिए आप खुद को कैसे रख सकती हैं पॉजिटिव
आजकल एक्ने और पिंपल की समस्या एक सबसे आम हो चुकी है। मुहांसे तब विकसित होते हैं जब तेल, गंदगी और बैक्टीरिया पोर्स को बंद कर देते हैं जिससे मुहांसे, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, पिंपल्स, नोड्यूल्स और सिस्ट जैसी समस्याएं होती हैं।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार एग व्हाइट में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है। प्रोटीन त्वचा पर बैक्टीरिया के प्रभाव को कम करते हुए त्वचा से जुड़े अन्य समस्याओं में प्रभावी रूप से काम करता है।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए : 2 से 3 अंडे का सफेद भाग
एग व्हाइट से इसके पीले भाग को अलग कर दें।
अंडे की सफेदी को एक बाउल में रखें।
अब ब्रश या उंगली की मदद से अंडे की सफेदी को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
मास्क को 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। इसके सूखने का इंतजार करें।
जब यह सुख जाए तो एक नम कपड़े को भिगोकर त्वचा को साफ कर लें। फिर त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
पोस्ट-इन्फ्लेमेटरी हाइपरपिग्मेंटेशन अक्सर मुहांसे, उम्र, या सूरज की क्षति के कारण त्वचा के काले क्षेत्रों को संदर्भित करता है। बाजारू त्वचा संबंधी उपचार हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं, लेकिन वे बेहद महंगे होते हैं। परंतु चिंता न करें आप DIY हल्दी मास्क की मदद से इसे घर पर ठीक कर सकती हैं।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार हल्दी में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टी से आपकी त्वचा की रंगत एक सामान्य हो जाती है साथ-साथ यह त्वचा में प्राकृतिक निखार लेकर आता है, जिससे सूजन से भी राहत मिलती है।
इसके लिए आपको चाहिए : 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 से 2 बड़े चम्मच कच्चा शहद
पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्री को एक बाउल में डालकर मिला लें।
पेस्ट से अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें।
फिर इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें बाद में गर्म पानी से साफ कर लें।
यह भी पढ़ें : चिकन को करना है फ्रिज में लंबे समय तक स्टोर, ताे याद रखें एक्सपर्ट की बताई ये जरूरी बातें